देश के सभी ब्राम्हण संगठनों की बैठक दो फरवरी को महाकुम्भ में आयोजित
अयोध्या ।देश के सभी ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारी समिति के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं ब्राह्मणहितार्थ राष्ट्रहित सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत समस्त बंधु बांधवियों को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय बैठक दिनांक 02 फरवरी 2025 को अपराह्न 02 बजे से महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी के माघमेला क्षेत्र कैंप सेक्टर18 मुक्ति मार्ग अलोपी शंकरी चौराहा(निकट विश्व हिंदू परिषद कैंप) में प्रारंभ होगी। तथा 3 फरवरी को शाही स्नान सामूहिक रूप से किया जाएगा सभी ब्राह्मणों से निवेदन है कि ब्राह्मण वेशभूषा में बैठक में पधारे। उक्त जानकारी दूरभाष पर देते चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक कृपा निधान तिवारी ने देते हुए कहा कि बैठक में उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। बैठक में सभी को सादर आमात्रित किया हैं।01फरवरी शाम से ठहरने जलपान भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी ।ब्राह्मणहितार्थ आप सभी ब्राह्मण बंधु बांधवियों की उपस्थिति प्रार्थनीय/आवश्यक है।
6 hours ago