नेत्र चिकित्सा शिविर का फीता काट कर सभापति ने कराई शुरुआत
अयोध्या ।विकासखंड क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पुहपी में गुरुवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब दो दर्जन लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिन्हे अयोध्या आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच कराया तथा चिकित्सीय परामर्श लिया। मरीज को दवा भी वितरित की गई। शिविर में डॉक्टर ज्ञानेंद्र वर्मा, व दिलीप शर्मा नें नेत्र परीक्षण किया। शिविर के आयोजक संतोष पांडेय ने बताया कि शिविर का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू नें सुबह फीता कटकर किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, विशाल सिंह, सुशील पांडे, सोनू पाण्डेय, रामकिशन निषाद, राजू निषाद व अन्य लोग मौजूद रहे।
6 hours ago