नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करते अधिवक्ताओ ने किया नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नमन
अयोध्या ।बीकापुर तहसील परिसर के डॉ राम मनोहर लोहिया अधिवक्ता सभागार में बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अधिवक्ता संघ द्वारा गोष्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आजादी के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्द, अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है, जैसे ओजस्वी विचारों और जोशीले नारों से नेताजी ने भारतवासियों को जागृत कर ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ा दिया था। गुलामी की जंजीरों से देश को आजाद करने में उनका अहम योगदान रहा है। पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 23 जनवरी 2025 को 128वीं जंयती है। आजादी की लड़ाई के बहादुर सिपाही नेताजी की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। अपने करिश्माई नेतृत्व से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि प्रतिष्ठित और चुनौतिपूर्ण सिविल सविर्सेज एग्जाम चौथी रैंक से पास करने के बाद वह चाहते तो आरामदायक जीवन बिता सकते थे लेकिन उनके देशभक्ति के जुनून और मुल्क को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने की दिली तमन्ना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जलियांवाला बाग कांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम सजीवन पांडे, प्रमोद शर्मा, राम अवध यादव, अरुण मिश्रा, सदानंद पाठक, बृजेश तिवारी, आलोक सिंह, पुष्पेंद्र मिश्रा, आसाराम निषाद, बृजेश यादव, उमेश पांडेय, राकेश तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
6 hours ago