मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में तीसरे दिन भी खब्बू तिवारी का तूफानी दौरा
मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में आज ग्राम सभा मिठेगांव, कुचेरा, पारा बभनान ,अलीपुर ,खजूरी ,करौली ,फतेहपुर, अग्रवा, पूरे बुद्धि का पुरवा, मुकुंद तरौली ,पूरे संसार तिवारी पूरव, कुरावन, चंदाई तारा, गोठवारा , तारमा सहित लगभग 15 गांव में जनचौपाल किया जिसमें हजारों लोग उपस्थित थे
गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का आज चुनाव प्रचार का तीसरा दिन। हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनके साथ चुनाव प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को जिताने के लिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने जनता से की अपील। खब्बू तिवारी की एंट्री से ब्राह्मण वोटरों के साथ-साथ छत्रिय वोटरों और संभ्रांत जनों का साथ और सहयोग चंद्रभान पासवान को मिल रहा। चुनावी जनसंपर्क में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के द्वारा सर्व समाज को सम्मिलित कर चंद्रभान पासवान को जिताने की अपील लगातार की जा रही है। चुनाव प्रचार में आज तीसरे दिन मालीपुर खजूरी में भानु प्रताप पांडे,अशोक पांडे, अमरनाथ शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी, अशोक पांडे, द्विवेदी पेट्रोल पंप, पाली पप्पू शुक्ला क्रिस केवल मिश्रा,शत्रुघ्न पांडे इंदौर दमन तिवारी, राजेश पांडे, विशेश्वर नाथ दुबे,भैरवनाथ तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, सुरेंद्र गिरी बाबा, राजकुमार तिवारी, निर्मल चौहान, चट्टानू यादव, पहलाद प्रसाद यादव,विनोद शुक्ला, विनोद गोस्वामी, जोखन गोस्वामी, लालजी तिवारी,सहित हजारों लोग जनसंपर्क में खब्बू तिवारी के साथ मौजूद रहे। वहीं चुनाव प्रचार में पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ राजमणि सिंह,बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा,नीरज श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, सनी सिंह, भी मौजूद रहे।
6 hours ago