/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करते अधिवक्ताओ ने किया नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नमन Ayodhya
नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करते अधिवक्ताओ ने किया नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नमन

अयोध्या ।बीकापुर तहसील परिसर के डॉ राम मनोहर लोहिया अधिवक्ता सभागार में बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अधिवक्ता संघ द्वारा गोष्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आजादी के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने कहा कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्द, अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है, जैसे ओजस्वी विचारों और जोशीले नारों से नेताजी ने भारतवासियों को जागृत कर ब्रिटिश हुकूमत की नींद उड़ा दिया था। गुलामी की जंजीरों से देश को आजाद करने में उनका अहम योगदान रहा है। पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 23 जनवरी 2025 को 128वीं जंयती है। आजादी की लड़ाई के बहादुर सिपाही नेताजी की जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। अपने करिश्माई नेतृत्व से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। गोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि प्रतिष्ठित और चुनौतिपूर्ण सिविल सविर्सेज एग्जाम चौथी रैंक से पास करने के बाद वह चाहते तो आरामदायक जीवन बिता सकते थे लेकिन उनके देशभक्ति के जुनून और मुल्क को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने की दिली तमन्ना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जलियांवाला बाग कांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम सजीवन पांडे, प्रमोद शर्मा, राम अवध यादव, अरुण मिश्रा, सदानंद पाठक, बृजेश तिवारी, आलोक सिंह, पुष्पेंद्र मिश्रा, आसाराम निषाद, बृजेश यादव, उमेश पांडेय, राकेश तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में तीसरे दिन भी खब्बू तिवारी का तूफानी दौरा

मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में आज ग्राम सभा मिठेगांव, कुचेरा, पारा बभनान ,अलीपुर ,खजूरी ,करौली ,फतेहपुर, अग्रवा, पूरे बुद्धि का पुरवा, मुकुंद तरौली ,पूरे संसार तिवारी पूरव, कुरावन, चंदाई तारा, गोठवारा , तारमा सहित लगभग 15 गांव में जनचौपाल किया जिसमें हजारों लोग उपस्थित थे

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का आज चुनाव प्रचार का तीसरा दिन। हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनके साथ चुनाव प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को जिताने के लिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने जनता से की अपील। खब्बू तिवारी की एंट्री से ब्राह्मण वोटरों के साथ-साथ छत्रिय वोटरों और संभ्रांत जनों का साथ और सहयोग चंद्रभान पासवान को मिल रहा। चुनावी जनसंपर्क में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के द्वारा सर्व समाज को सम्मिलित कर चंद्रभान पासवान को जिताने की अपील लगातार की जा रही है। चुनाव प्रचार में आज तीसरे दिन मालीपुर खजूरी में भानु प्रताप पांडे,अशोक पांडे, अमरनाथ शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी, अशोक पांडे, द्विवेदी पेट्रोल पंप, पाली पप्पू शुक्ला क्रिस केवल मिश्रा,शत्रुघ्न पांडे इंदौर दमन तिवारी, राजेश पांडे, विशेश्वर नाथ दुबे,भैरवनाथ तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, सुरेंद्र गिरी बाबा, राजकुमार तिवारी, निर्मल चौहान, चट्टानू यादव, पहलाद प्रसाद यादव,विनोद शुक्ला, विनोद गोस्वामी, जोखन गोस्वामी, लालजी तिवारी,सहित हजारों लोग जनसंपर्क में खब्बू तिवारी के साथ मौजूद रहे। वहीं चुनाव प्रचार में पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ राजमणि सिंह,बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा,नीरज श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, सनी सिंह, भी मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।  जिसमें जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी, सुल्तानपुर श्री कुमार हर्ष, जिलाधिकारी अमेठी सुश्री निशा अनंत सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारीगण एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मा0 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने तथा बैठक में विशेष रूप से बुलाये गये राष्ट्रीयकृत बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधको से मण्डलायुक्त ने कहा कि एम0एस0एम0ई0, पी0एम0 सूर्य घर योजना सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं में बैंको की जो जिम्मेदारी है उसको निर्धारित समयावधि में तत्परता के साथ पूर्ण करते हुए आम जनमानस को योजनाओं का लाभ प्रदान करवायें। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों व सम्बंधित मंडलीय अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित पेंशन स्कीमों में लाभार्थियों की आधार सीडिंग की कार्यवाही अभियान चलाकर कैम्पों के माध्यम से शत प्रतिशत पूर्ण की जाय। मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि यह योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध जल हर घर तक पहुंचाने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट की योजनाओं में से एक है। सभी जिलाधिकारीगण व मुख्य विकास अधिकारीगण इसके कार्यो का पर्यवेक्षण नियमित रूप से करें और जहां जहां कार्य पूर्ण हो गया है उसका क्रॉस वेरिफिकेशन भी करवायें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मण्डल स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मण्डल के सभी जिले प्रतिभाग करना सुनिश्चित करायें।

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि रोगी कल्याण के लिए विभाग द्वारा कई लाभपरक योजनाएं संचालित की जाती है जिसकी नियमित समीक्षा की जाए।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। सेतुओं के निर्माण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या शहर में जो भी रेलवे ऊपरगामी सेतु बन रहे है या पूर्ण होने वाले है उन्हें शीघ्र पूर्ण करते हुये संचालित करायें।

मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में कृषि विभाग, पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये। बैठक के उपरांत बाल अधिकार संरक्षण के सम्बंध में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया तथा बाल अधिकार हेतु किये जा रहे प्रयासों आदि पर प्रकाश डाला गया। बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त श्री विजय कुमार ने प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजयकान्त सैनी, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर श्री अंकुर कौशिक, अम्बेडकरनगर श्री आनन्द कुमार शुक्ला, अमेठी श्री सूरज पटेल, बाराबंकी श्री ए0सुथन, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, अधीक्षण अभियंता गण, अपर निदेशक शिक्षा, संयुक्त निदेशक, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

   एक अन्य  बैठक में आयुक्त महोदय के निर्देशन में अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजयकान्त सैनी द्वारा राजस्व कार्यक्रमो की समीक्षा की गयी जिसमे पांचों जनपदों के अपर जिलाधिकारी राजस्व अधिकारीगण, आबकारी, जीएसटी आदि विभागों के अधिकारियों के अलावा मण्डलीय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गण, पटल सहायक गण आदि उपस्थित रहे।

जनपद न्यायाधीश रणंजय वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अनिल कुमार वर्मा ने किया निरीक्षण

अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के कार्ययोजना वर्ष 2024-25 के अनुक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक- 23.01.2025 को अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार वर्मा द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), अयोध्या का निरीक्षण किया गया तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का आयोजन किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), अयोध्या में निरुद्ध किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन के बारे में जानकारी ली गयी। अपचारियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर चिकित्सक आते रहते हैं एवं भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है। अन्य बच्चों से उनके शिक्षा के विषय में पूछा गया तो उन्होने बताया कि अच्छी तरह से शिक्षा दी जा रही है। कभी-कभी निबंध लेखन का आयोजन कराया जाता है। सहायक अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), अयोध्या को समुचित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा किशोर अपचारियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि किसी किशोर अपचारी को विधिक सहायता चाहिए तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के अन्तर्गत एल0ए0डी0सी0एस0 के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) में संधारित होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की गयी। सहायक अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), अयोध्या को निर्देशित किया गया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किसी किशोर अपचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।

उपचुनाव में भाजपा पदाधिकारी लगातार जनसम्पर्क व जनचौपाल के माध्यम से जनता कर रहे सम्पर्क व संवाद

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में जनप्रतिनिधि तथा भाजपा पदाधिकारी लगातार जनसम्पर्क व जनचौपाल के माध्यम से जनता सम्पर्क व संवाद कर रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किन्हुपुर ,मजनाइ, कोटडीह, तरौली बाजार में जनचौपाल लगाया। चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी रही। मंगलवार की देर शाम अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने अझियौना व पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मिश्रौली, झवरा, चंदौरा, गहनाग, किठावां, चकवारा में जनचौपाल लगाया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने सिधौना, पूरब गांव में जनसम्पर्क किया। गंगा सराय आस्तीकन में जनचौपाल लगाया। अमानीगंज मंडल भावानगर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाध्यक्ष रामपुर अभय गुप्ता व भाजपा नेता अभय सिंह ने जनचौपाल को सम्बोधित किया।

किन्हूपुर की जनचौपाल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि देश की पहचान वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली देश के रुप में हो रही है। प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश को विकास का नया आयाम मिला है। भवनपुर जनचौपाल में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योगी सरकार में हमारी सांस्कृतिक विरासत को सम्मान मिला है। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में पूरी दुनिया से श्रद्धालु आ रहे है। सबको बेहतर व्यवस्था वहां मुहैया कराई जा रही है। अझियौना जनचौपाल में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि वंचितों तथा शोषित लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं दी है। गरीबों के जीवन में सुधार हुआ महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये गए है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस तथा सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति के दूरगामी परिणाम सबसे सामने आये है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हजारों करोड़ की योजनाओं से सरकार अयोध्या का विकास कर रही है। सप्तपुरियों में प्रथम अयोध्या आज विश्व पयर्टन के मानचित्र पर भी स्थापित हो गयी है। अयोध्या व आसपास के क्षेत्रों में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ रहा है।

किन्हूंपुर जनचौपाल में रामबहादुर शुक्ला, राम सुन्दर कोरी, जगत पाल कोरी, विश्राम कोरी, दिवाकर शुक्ला, राजकुमार मौर्या, सुनीत मौर्या, दिव्यांशु सिंह, अझियौना जनचौपाल में पुष्पेन्द्र रावत, गयादीन रावत, भागीराम रावत , राममनोरथ रावत, रामधीरज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा दीपा सिंह को मिला जूनियर फेलोशिप

अयोध्या धाम l सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कलाकारों को प्रदान की जाने वाली जूनियर फेलोशिप इस वर्ष अयोध्या निवासी दीपा सिंह को अवध के लोकगीतों में राम अभिलेखीकरण एवं अध्ययन के लिए मिला। यह दो वर्षो तक लोक कलाकारों से साक्षात्कार कर अपनी कला को और अधिक समृद्ध करेगी । यह विदित हो कि दीपा सिंह का लोक कला एवं शोध कार्यो में दस वर्षों से कला साधना से संबंध है l इनके द्वारा किए गए कार्य अवधी लोक चित्रकला पर शोध कई कार्यशालाएं रंगोली अलंकरण किया गया है , अवध के थारू जनजातीय की भित्ति चित्रकला पर शोध व पेंटिंग इनके द्वारा लिखे गए दो पुस्तक अवध के थारू जनजाति:- संस्कार एवं कला व दूसरी मईहर के अंगना वाणी प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित है।

माँ ज्वाला के स्थान पर स्थापित हुई गोलोकवासी महंत दयाराम की प्रतिमा

खिरौनी अयोध्या।श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या जिले के सोहावल छेत्र अंतर्गत खिरौनी स्थित माँ ज्वाला मंदिर पर भव्य भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया ।इसके पहले माँ ज्वाला के स्थान से सोहावल रेलवे क्रासिंग तक शोभायात्रा निकाली गई ! जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।

माँ ज्वाला के पुजारी रहे गोलोकवासी महंत दयाराम दास की प्रतिमा को भी आज के दिन स्थापित किया गया ।

प्रतिमा स्थापना से पहले क्षेत्र भ्रमण करवाया गया इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूज्य संत का स्वागत किया ! इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह, एडवोकेट दीपक सिंह, वीरभद्र गुप्ता, अशोक सिंह, सुरेंद्र दुबे, धन्ना सिंह, अखिलेश जायसवाल, पिंटू सिंह, महेश सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, दीपू पांडेय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे !

राजेश तिवारी मनोनीत किए गए अवध जोन कमेटी में महासचिव

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी के अनुमोदनोंपरांत एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की सहमति से राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने जनपद अयोध्या तहसील सोहावल के इस्माइल नगर सिहोरा निवासी राजेश तिवारी को अवध क्षेत्र की कमेटी में महासचिव मनोनीत किया है।

श्री तिवारी ने इसके लिए रालोद मुखिया केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी , राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी, रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ,अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल समेत पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा मुख्यालय पर हुआ आयोजन

अयोध्या। संविधान गौरव अभियान में बुधवार को सहादतगंज पार्टी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय ने कहा कि सरकार संविधान गौरव अभियान के माध्यम से भारतीय संविधान के मूल्यों और सिद्धान्तों के बार में जनसामान्य को जागरूक कर रही है। संविधान शिल्पी बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करते हुए जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र का आधार है। हमारे गौरव का प्रतीक है। संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गो को योजनाओं का लाभ दिया गया है। सरकार कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचती है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान गौरव अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान संविधान के मूल्यों, आदर्शों और अधिकारों को समझने और उनका पालन करने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, प्रतीक श्रीवास्तव, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष आशा गौड, शकुंतला गौतम सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यूको बैंक का तीसरी वित्तीय तिमाही में शानदार प्रदर्शन, परिचालन लाभ बढ़कर 1586 करोड़ हो गया

अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्वनी कुमार ने बैंक के तिमाही प्रदर्शन की प्रगति रिर्पोट बताई। उन्होंने बताया कि परिचालन दक्षता में सुधार और ग्राहक केंद्रित पहलों के साथ बैंक ने सतत विकास को सुनिश्चित किया है।

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार ने तृतीय तिमाही में बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम की। जिसका प्रसारण यूको बैंक के प्रधान कार्यालय कोलकाता से किया गया। यूको बैंक के समस्त अंचल कार्यालयों ने भाग लिया। अंचल कार्यालय अयोध्या भी अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे एवं समस्त स्टाफ सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रेस वार्ता से जुड़े।

अश्वनी कुमार ने बताया कि तृतीय तिमाही में बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 12.28 प्रतिशत बढ़कर 488911 करोड़ हो गया । सकल ऋण वर्ष-दर-वर्ष 16.44 प्रतिशत बढ़कर 208655 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 9.36 प्रतिशत बढ़कर 280256 करोड़ हो गया।

उन्होंने बताया कि तिमाही में बैंक का वर्ष-दर-वर्ष शुद्ध लाभ 27.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ दिसंबर 2023 के 503 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में 639 करोड़ रुपये हो गया, परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 41.73 प्रतिशत बढ़कर 1586 करोड रुपये हो गया। नेट एनपीए 35 बीपीएस घट कर 0.63 प्रतिशत रह गया । खुदरा, कृषि और एम.एस.एम.ई. क्षेत्रों में अग्रिम बैंक का रैम सेगमेंट वर्ष-दर-वर्ष 22.01 प्रतिशत से बढ़कर 11,4350 करोड़ हो गया। खुदरा अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 31.01 प्रतिशत की वृद्धि, एम.एस.एम.ई. अग्रिमों में वर्ष- दर-वर्ष 12.75 प्रतिशत की वृद्धि तथा कृषि अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 20.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई । होम लोन और वाहन लोन पोर्टफोलियो ने वर्ष-दर-वर्ष क्रमशः19.35 प्रतिशत और 51.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।