माँ ज्वाला के स्थान पर स्थापित हुई गोलोकवासी महंत दयाराम की प्रतिमा
खिरौनी अयोध्या।श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या जिले के सोहावल छेत्र अंतर्गत खिरौनी स्थित माँ ज्वाला मंदिर पर भव्य भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया ।इसके पहले माँ ज्वाला के स्थान से सोहावल रेलवे क्रासिंग तक शोभायात्रा निकाली गई ! जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।
माँ ज्वाला के पुजारी रहे गोलोकवासी महंत दयाराम दास की प्रतिमा को भी आज के दिन स्थापित किया गया ।
प्रतिमा स्थापना से पहले क्षेत्र भ्रमण करवाया गया इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूज्य संत का स्वागत किया ! इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह, एडवोकेट दीपक सिंह, वीरभद्र गुप्ता, अशोक सिंह, सुरेंद्र दुबे, धन्ना सिंह, अखिलेश जायसवाल, पिंटू सिंह, महेश सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, दीपू पांडेय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे !
Jan 22 2025, 19:57