तेज नारायण पांडे पवन ने कई ग्रामों में सघन दौरा कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील की
मिल्कीपुर अयोध्या समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम अकमा, चौबेपुर, मुबारकपुर, मोहाली, क़ोटिया, खड़ासा बवा, अमावा, मिश्र पूरवा, पूरे चूड़ामणि, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए क्षेत्रवासियों से भाजपा की करतूत को उजागर करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी से भारी बहुमत से जीताने की अपील की इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी से व्यापारी किसान नौजवान सभी परेशान है उन्होंने कहा इनकी कथ नी और करनी मैं अंतर है आज नौजवान बेरोजगार है और इसका जवाब होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकरदेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आमानीगंज तेज बाली पांडे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी, शिवपूजन पांडे, शैलेंद्र पांडे, संतोष कुमार, साहब दीन, राजेंद्र, पंकज शर्मा, पंकज पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।
Jan 22 2025, 19:14