विभिन्न प्रशासनिक प्रतिबंधों से श्रद्धालुओं की समस्याओं पर आक्रोश जताया
अयोध्या ।अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने देशवासियों के नाम अपने शुभकामना संदेश में 22 जनवरी को " हिन्दू स्वाभिमान दिवस " घोषित किया।
राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र अयोध्या से जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि शुभकामना संदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू महासभा ने 70 वर्ष तक फैजाबाद जिला न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक मंदिर निर्माण का न्यायिक वाद लड़ा और सर्वोच्च न्यायालय से हिंदुओं के पक्ष में न्यायिक निर्णय प्राप्त करने में सफलता हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की, जिसे आज एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। पांच शताब्दियों की लंबी प्रतीक्षा और लाखों श्रीराम भक्तों के बलिदान के बाद देश के बहुसंख्यक समाज का सपना पूरा हुआ। देश के बहुसंख्यक समाज ने आत्म गौरव और आत्म स्वाभिमान का अनुभव किया। इसी आधार पर हिन्दू महासभा 22 जनवरी को हिन्दू स्वाभिमान दिवस घोषित कर रही है।
अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब हिन्दू महासभा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा और काशी विश्वनाथ मंदिर को भी विधर्मी प्रतीकों से मुक्त करवाकर भव्य मंदिर निर्माण का अभियान चला रही है। उन्होंने दावा किया है कि 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले ही मथुरा और काशी विश्वनाथ मंदिर में न्यायिक आदेश से भव्य मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।
जारी बयान में अधिवक्ता मिश्र ने अयोध्या के छावनी क्षेत्र में विभिन्न प्रशासनिक प्रतिबंधों के चलते देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अयोध्या छावनी में गुप्तार घाट, पंचमुखी महादेव, पंचमुखी हनुमान जैसे अनेक पौराणिक धार्मिक स्थल है, किंतु छावनी क्षेत्र में अनेक प्रशासनिक प्रतिबंधों के चलते श्रद्धालु वहां तक नहीं पहुंच पाते । यह चिंता का विषय है।
अधिवक्ता मिश्र ने कहा कि हिन्दू महासभा अनेक प्रशासनिक प्रतिबंधों का विरोध करती है और मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार को ज्ञापन देकर प्रतिबंधों को कम करने की मांग करेगी। जरूरत पड़ी तो हिन्दू महासभा आंदोलन भी करेगी।
Jan 22 2025, 19:13