दूसरे दिन भी मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में खब्बू तिवारी का तूफानी दौरा
बुधवार को दूसरे दिन भी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में हरिंगटनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा पाराताजपुर, चिखड़ी, साहिवा ग्रंट, चिरंगीवीर बाबा, टिकुरहिया (रामपुर जोहन) में आयोजित चौपालों को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री चन्द्रभानु पासवान जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया एवं दर्जनों ग्रामसभाओं में संभ्रांत जनों से जनसम्पर्क कर आगामी 24 जनवरी को मा० मुख्यमंत्री जी की प्रस्तावित जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुँचने की अपील की।
इस अवसर पर अंशुमान सिंह , डिप्पुल पाण्डेय प्रधान बबलू, वीरेन्द्र सिंह, राम बरन मिश्रा, बब्बू मिश्र, सरयू दूबे ,मुकेश पाण्डेय विकास पाण्डेय ,सूर्यभान तिवारी, पप्पू उपाध्याय ,राम विलास पाण्डेय सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Jan 22 2025, 19:11