गरीब असहाय व जरुरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल
चंदौली धानापुर क्षेत्र के मिश्रपुरा ग्राम पंचायत के पूरा सीता मिश्रा गाँव मे आदित्यनरायन मिश्रा की ओर से गरीब असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है जिससे गाँव के गरीब असहाय लोगों को कड़ाके कि ठण्ड मे कम्बल लोगों के लिए संजीवनी साबित हों रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि पूरा सीता मिश्र निवासी आदित्यनरायन मिश्रा हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। अपनी माता चंपा मिश्रा के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए ठण्ड के समय मे मदद कर रहें हैं जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।
आपको बता दें की आदित्य नरायन चंदौली जिले के सदर तहसील मे लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करने का प्रयास कर रहा हूँ । मानव सेवा करना हमारे लिए परमधर्म है।गरीबों कि सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है उक्त अवसर पर 400 से ज्यादा बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चूका है
इस मौके पर मुख्य रूप से गुड्डू मिश्रा, गोपाल मिश्रा, नारायण, सुरेश, मुकेश,मनीष मिश्रा,रेशमा देवी, दुलेसरी देवी, सुराही, रामजतन, कमली देवी, मीरा देवी, जीरा देवी, कलावती देवी, हीरावती देवी लक्ष्मीना,संग्राम, रामजीयावन, रामजतन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Jan 22 2025, 19:09