कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में हुई एक
![]()
अयोध्या।आयुक्त/अध्यक्ष अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण सभागार कक्ष में सायं 03.00 बजे से आहूत की गयी। बैठक में गिरीशपति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उ०प्र० के प्रतिनिधि सहयुक्त नियोजक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग अयोध्या, उपनिदेशक कोषागार, पेंशन अयोध्या मण्डल अयोध्या तथा शासन द्वारा मा० नामित सदस्य व अन्य उपस्थित रहे। सर्व प्रथम प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष दिनांक 20.06.2024 को सम्पन्न 84वीं बोर्ड बैठक का कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या प्रस्तुत किया गया, जिसको प्राधिकरण बोर्ड द्वारा संज्ञानित किया गया। तत्पश्चात् अयोध्या विस्तारित क्षेत्र की महायोजना-2031 (भाग-ख) के प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित कन्सल्टेन्ट द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया तथा उपस्थित बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा सम्यक विचारोपान्त अयोध्या महायोजना-2031 (भाग-ख) प्रारूप को अनुमोदन हेतु शासन को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त के अतिरिक्त सी०एस०आर० के अन्तर्गत मेसर्स राजेश मशाला द्वारा वित्त पोषित धर्मपथ प्रवेश द्वार एवं मै० ब्रावो फार्मा द्वारा वित्त पोषित राम स्तम्भ का लोकार्पण गिरीशपति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या तथा विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा, आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्य, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में किया गया।








Jan 16 2025, 21:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k