सीडीओ ने शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति प्रक्रिया में तत्परता बरतने का दियाआदेश
![]()
देवरिया M N पाण्डेय, 13 जनवरी । मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के दशमोत्तर कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों को छात्रवृत्ति योजना के तहत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
यह पाया गया है कि कक्षा 11-12 के 193 शिक्षण संस्थानों ने अब तक अपने संस्थान का प्रोफाइल लॉक नहीं किया है, और छात्रों द्वारा भरे गए आवेदन अकारण लॉगिन पर लंबित हैं। इन संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने संस्थान का प्रोफाइल लॉक करें।इसके अतिरिक्त, दिनांक 16 जनवरी को आयोजित गूगल मीट बैठक में इन संस्थानों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। बैठक के दौरान प्रोफाइल लॉक संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रोफाइल लॉक और डाटा अग्रसारण की निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बाद यदि किसी पात्र छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलता है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी की होगी।
सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रवृत्ति योजना को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को समय पर योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।
Jan 13 2025, 19:34