/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz बाइक सवार अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
बाइक सवार अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
मनोज गर्ग
बोकारो - कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में गोली मारकर पिंटू नायक नामक 35 वर्षीय युवक की हत्या, हजारीबाग में जिला कोषागार में था कार्यरत, छत के रास्ते घर में घुसकर दो अपराधियों ने सीने में मारी गोली, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। रात करीब 11बजे एक व्यक्ति को घर में घुसकर मारी गोली। बाइक सवार दो लोगों ने गोली घर की हत्या। मृतक के सीने में दो गोली मारी गई है। शनिवार की देर शाम को ही हजारीबाग से वापस आया था अपने गांव कसमार प्रखंड के मधुकरपुर। हत्या की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया है।
विधायक के ऊपर FIR विधायक जयराम महतो पर चोरी सहित सरकारी काम में बाधा एवं रंगदारी का लगा आरोप
मनोज गर्ग


बोकारो - डुमरी विधायक जयराम महतो पर FIR दर्ज हुई है. उनके ऊपर चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में जयराम महतो समेत 7 नामदाज पर FIR दर्ज हुआ है. इनमे जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी, अवैध कब्ज़ा, चोरी सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर बेरमो एसडीएम महेश मछुआ, सीसीएल पदाधिकारी एवं पुलिस के लोग उपस्थित थे। आपको बता दें कि बीती रात क्वार्टर कब्जा खाली करने गए सीसीएल के अधिकारी व पुलिस के साथ विधायक जयराम महतो की नोक झोंक हुई थी और गर्मागर्मी के माहौल के दौरान पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने से रोका गया था। सनद रहे सीसीएल। ढोरी क्षेत्र के द्वारा मकोली स्थित उक्त क्वार्टर को सीसीएल ने अपने प्रशिक्षु को आवंटन कर दिया था, जिसके बाद जयराम समर्थकों ने उन प्रशिक्छुओ को जबरन कमरा से बाहर निकाल कर पूरे क्वार्टर में कब्जा कर लिया था। कब्जा की जानकारी मिलते पर सीसीएल के आदेश के बाद सीसीएल के अधिकारी बेरमो थाना पुलिस, नावाडीह थाना पुलिस, गांधीनगर थाना पुलिस तथा चंद्रपुरा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया।


             इस दौरान 2:00 बजे रात्रि डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे और रात भर जयराम और अधिकारियों एक बीच हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद प्रशासन बिना आवास कब्जामुक्त कराए वापिस लौट गई थी। आज सुबह से हीं जयराम के समर्थक वहां जमे रहे, इसके बाद सूत्रों से मिनी जानकारी के अनुसार हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज भी किया गया। बाद में जयराम महतो उक्त स्थान पर पहुंचे। जिसके बाद माहौल की गंभीरता को देखते हुए चंद्रपुरा थाना में विधायक जयराम महतो और उनके समर्थकों के ऊपर FIR दर्ज कर लिया गया। इस मामले को लेकर के ढोरी एरीया के महाप्रबंधक रंजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने चंद्रपुरा थाना में जाकर डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


महिला समिति बोकारो का वार्षिकोत्सव आयोजित
मनोज गर्ग


बोकारो - महिला समिति बोकारो का वार्षिक उत्सव मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल से हुआ तथा सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधों से किया गया. अध्यक्ष महिला समिति अनीता तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और समिति द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यों से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव द्वारा किया गया.महिला समिति की सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी ने समिति की वार्षिक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए वहां हो रहे विभिन्न कार्यों का विवरण दिया. कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए महिला समिति की सदस्याओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं जिसमें नृत्य,गीत,स्किट आदि शामिल थीं.


        कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी के द्वारा गायन की प्रस्तुति थी. महिला समिति की कार्यकारिणी दल ने अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में बहुत ही रोचक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने भाषण में संपूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समिति द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की सराहना की. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक एवं वरीय अधिकारीगण सपत्नीक उपस्थित रहे तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.


           कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.संपूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा समिति की अध्यक्षा अनिता तिवारी के नेतृत्व में उपाध्यक्षगण प्रीति शरण, मोनिका रंगानी, इति रथ, अल्का मनवटी,अंजू सिंह, देवजानी मिश्रा एवं सुदेशना सेनगुप्ता तथा समिति की कार्यकारिणी दल सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, सोप इन चार्ज पुष्पा भारतीय, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सह कोषाध्यक्ष अंजली तिवारी, सुरभि प्रभारी अनीशा झा व जया मधुलिका, विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत व आशा राज, सैनिटरी इन चार्ज प्रीति राजेश तथा सदस्या समिता मोहंती की मेहनत और लगन से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
उपायुक्त के जनता दरबार में उमड़ें फरियादी 44 मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई, ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का किया निष्पादन
मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 44 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।


               जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, अबुआ आवास, राजस्व संबंधित विवाद, डीपीएलआर, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, आदि उपस्थित थे।
झामुमो के मुख्य सचेतक से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
मनोज गर्ग


बोकारो - टुंडी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक व मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से बोकारो में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मिलकर उनसे झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट विधानसभा में लाने की मांग की। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले से बचाव के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विधान सभा से पास करवाने की मांग की। अधिवक्ता लालटू चरण महतो ने जनहित में चंद्रपुरा, दुगदा, जारीडीह को बोकारो कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जोड़ने की मांग की।


            अतुल कुमार ने अधिवक्ताओं के लिए दिल्ली के तर्ज पर इंश्योरेंस पॉलिसी लाने में पहल करने की बात कही। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि यह सरकार अधिवक्ता हित के मामले में पहले भी कार्य किया है और आगे भी करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांग को विधान सभा के पटल पर रखेंगे और जल्द लागू करवाने का प्रयास करेंगे।
सेल - बोकारो हाल्फ मैराथन-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आरम्भ
मनोज गर्ग


बोकारो - एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान के तहत एक बार फिर बीएसएल द्वारा आगामी 2 फरवरी, 2025 को बोकारो हाल्फ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की औपचारिक घोषणा 21 दिसम्बर को बोकारो निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सेल के निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक व मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर सेल के निदेशक (कार्मिक) के. के. सिंह ने बीएसएल की इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हाल्फ मैराथन में शामिल होंगे और इसके आयोजन को सार्थक बनाएंगे.


      बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने कहा कि एक्टिव बोकारो हेल्दी बोकारो की थीम को आगे ले जाते हुए हाल्फ मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है ताकि फिटनेस की मुहीम में सभी की सहभागिता हो सके. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोकारो मैराथन के तहत 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ 40 वर्ष तक के धावकों के लिए, 40 से 60 वर्ष के धावकों के लिए तथा सीनियर सिटिज़न श्रेणी में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए हैं. इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ भी रखी गई है.


        बोकारो हाल्फ मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों को पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा. पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है. बोकारो हाल्फ मैराथन की शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से 2 फरवरी को सुबह 6.30 बजे होगी और अलग- अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी. उल्लेखनीय है कि बोकारो हाल्फ मैराथन एआईएमएस प्रमाणित भी है, यानी इसकी विश्वव्यापी मान्यता भी है. दौड़ पूरी करने वालों को उनके ईमेल पर प्रमाण पत्र भेज दिए जाएँगे.
डीसी के सख्ती पर नया मोड़ बस पड़ाव का शौचालय हुआ दुरूस्त
मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर तय समय में बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवाएं प्रबंधन द्वारा नया मोड़ स्थित बस पड़ाव के सार्वजनिक शौचालय को दुरूस्त किया गया है। शौचालय के मरम्मति कार्य के साथ ही रंग-रोहन का कार्य भी पूरा किया गया है। शौचालय के दुरूस्त होने से यहां आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा होगी। बिदित हो की पिछले दिनों समाहरणालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बीएसएल नगर सेवा भवन के मुख्य महाप्रबंधक को बस पड़ाव पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं शौचालय आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा था।


        उन्होंने यात्रियों को हो रही असुविधा पर गहरी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद बीएसएल प्रबंधन की टीम ने नया मोड़ बस पड़ाव का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का भरोसा जिला प्रशासन को दिलाया था।
लंबित एलपीसी को 7 दिनों में निष्पादित करें अंचलाधिकारी - अपर समाहर्ता
मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने शनिवार को जिले में संचालित ओएनजीसी एवं गेल इंडिया के परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों के प्रगति आदि की समीक्षा बैठक की।बैठक में गेल इंडिया के चंदनकियारी अंचल क्षेत्र में गैस पाइपलाइन अधिष्ठापन एवं ओएनजीसी कंपनी के गैस पाइपलाइन एवं कुआँ अधिष्ठापन को लेकर जारी भू-अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी ली। अपर समाहर्ता ने चंदनकियारी अंचल अधिकारी एवं गोमिया अंचल अधिकारी को संबंधित अधिग्रहित भूमि का लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट संबंधित कंपनी को 7 दिनों में निष्पादित करते हुए निर्गत करने का निर्देश दिया।


      उन्होंने भूमि अधिग्रहण कार्य में उत्पन्न हो रहे विधि-व्यवस्था से संबंधित मामलों की अंचल वार समीक्षा की एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। प्रस्तावित परियोजना में गति को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने की बात कहीं। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को शिविर लगाकर शेष रैयतों के बीच मुआवजा वितरण का निर्देश दिया।इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई एवं जरूरी दिशा-निर्देश एसी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मौके पर चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा,सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चंदनकियारी एवं गोमिया अंचल के अंचल अधिकारी दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बोकारो में गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो स्थित फुसरो बैंक मोड़ में शनिवार को कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया,भीम आर्मी के गोवर्धन रविदास और सीपीआई के जवाहर लाल यादव ने कहा गृह मंत्री का अब तक पद से नहीं हटाना और बाबा साहेब अंबेडकर पर हुए अपमान पर माफी नहीं मांगना भाजपा–आरएसएस का डॉ.भीमराव आंबेडकर समेत दलित विरोधी मानसिकता है। जिसे कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का सारा रिकॉर्ड भाजपा ने तोड़ दिया है। कहा की अब कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी के रास्ते ही बाबा साहब का सम्मान सुरक्षित रह सकता है। इसके पूर्व पुराना बीडीओ ऑफिस से फुसरो बैंक मोड तक जुलूस की शक्ल पहुचे। उपस्थित लोगो ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की गद्दी छोड़ने का नारा लगा रहे थे।


     इस अवसर पर मजदूर नेता श्यामल कुमार सरकार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह,कृष्ण कुमार चांडक, वृज विहारी पांडेय, उत्तम सिंह, जयराम सिंह, सुबोध सिंह पवार, राजेश्वर सिंह, परवेज अख्तर, महफूज आलम, संतोष सिंह, साघु बाउरी, सलीम जावेद उर्फ मोती, राजू दिगार,मोहम्मद रफीक, रईस आलम, करमा तुरी, सुनीता सिंह,पम्मी सिंह ,कामोद नोनिया, जितेंद्र सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंतर जिला गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार एटीएम मशीन चोरी में थे संलिप्त
मनोज गर्ग


बोकारो जिले में चोरी की घटनाओं में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन पुलिस द्वारा होने वाली कार्रवाई संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी शुरू हुई। एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन किया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया एवं उनके निशानदेही पर चुराए गए एटीएम मशीन भी बरामद कर लीया गया। घटना में शामिल दोनों अपराधी धनबाद जिले के रहने वाले हैं उनका एक साथी अभी भी फरार बताया गया। बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ समेत कई जिलों में एटीएम मशीन उखाड़ कर चोरों द्वारा ले जाने का मामला दर्ज है। इस संबंध में बोकारो एसपी ने बताया कि बोकारो में हुई दो एटीएम चोरी की घटनाओं में पकड़े गए अपराध कर्मियों ने अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही अन्य जिलों में घटना को दिए गए अंजाम के बारे में भी पूछताछ जारी है।


           इस मामले में एसपी ने बताया कि इन गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम देने के पहले एटीएम मशीन की रेकी की जाती थी। उसके बाद एटीएम मशीन को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसे तोड़ा या खोला जाता था। इस मामले में अपराध कर्मियों द्वारा गैस कटर मशीन के बिना टूल्स की मदद से एटीएम मशीन को खोलने में महारत हासिल था। इनके पास चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी चोरी का ही था। चंदनक्यारी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2024 को एचडीएफसी बैंक के एटीएम को आजाद चोरों द्वारा 29,5,6000 की रकम के साथ उखाड़ कर ले गए थे 21 नवंबर की रात करीब 2 बजे हुई थी। इस मामले में कांड संख्या195/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मनोहर कुमार साहनी विष्णुपुर बसंती निवास धनबाद, रामकुमार निवासी तेतुलमारी धनबाद के रूप में हुई। इनके निशानदेही पर टूटा हुआ एटीएम मशीन दो एंड्रॉयड फोन ट्रॉली एक की पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया।