उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

देवरिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी फारसी एवं अरबी) तथा सीनियर सेकेंडरी (आलिम फारसी एवं अरबी) के एक विषय हेतु परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ , दिनांक 03 जनवरी 2025 का संदर्भ लेते हुए बताया गया है कि वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए केवल "एक विषय" का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के लिए गृह विज्ञान, सामान्य हिंदी, लॉजिक और फिलॉसफी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, तिब, टाइपिंग जैसे विषय उपलब्ध हैं। सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) के लिए गणित, गृह विज्ञान, लॉजिक और फिलॉसफी, विज्ञान, सामाजिक विधिक सेवा ईकाई मनोन्याय (एल0एम0यू0एम0) के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, सुचारू रूप से कार्य करने हेतु दिये गये निर्देश । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया देवेन्द्र सिंह के निदेर्शानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग भवन में विधिक सेवा ईकाई मनोन्याय (एल0एम0यू0एम0) कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विधिक सेवा ईकाई मनोन्याय (एल0एम0यू0एम0) स्कीम के अन्तर्गत गठित कमेटी को विभिन्न सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा विधिक सेवा ईकाई मनोन्याय (एल0एम0यू0एम0) के अन्य संस्थानों और एजेंसियों के साथ आउटरीच, जागरूकता और सहयोग के बारें में बताया गया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया का निरीक्षण प्रशिक्षण अभियर्थियों के साथ किया गया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में स्थापित मनोचिकित्सक विभाग में मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौधिक विकलांग व्यक्तियों को दिखाया और बताया गया। जिससे विधिक सेवा ईकाई मनोन्याय (एल0एम0यू0एम0) हेतु गठित कमेटी द्वारा अपने कार्यो का क्रियान्वयन सही रूप से किया जा सकें। सचिव के द्वारा लघु चलचित्र के द्वारा नालसा की थीम ह्लनालसा हैं साथ तुम्हारेह्ल सौंग प्रचालित कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को अभिभूत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Jan 11 2025, 18:20