/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया: जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू sksingh988962
बलिया: जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के विद्यालय परिसर स्थित जर्जर भवनों की नीलामी व ध्वस्तीकरण कराया जाएगा. बताया जाता है कि शिक्षा क्षेत्र नगरा में 56 विद्यालय भवन जर्जर घोषित किए गए हैं. जिसमें 20 भवनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से नए भवन निर्माण की आस जग गयी है. नीलामी से प्राप्त धनराशि को संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा किया जाएगा. नगरा खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि मूल्यांकन सूची प्राप्त हो गयी है.
बलिया: फर्जी नियुक्ति को लेकर प्रबंधन ने दी तहरीर, मची हलचल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के नवीन आदर्श इंटर कॉलेज इसारी सलेमपुर पर कूटरचित कागजात तैयार कर तीन परिचारकों की नियुक्ति के मामले में प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने नगरा थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. जिससे इस कार्य में लगे लोगों में बेचैनी का माहौल है. वही इसको लेकर शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है. आरोप है कि परिचारकों की नियुक्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक और तत्कालीन प्रबंधक के तालमेल से किया गया था. इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नगरा पुलिस को दे दी गई है. प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर व जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र मिला हुआ है. जल्द ही आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बलिया: फर्जी नियुक्ति को लेकर प्रबंधन ने दी तहरीर, मची हलचल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के नवीन आदर्श इंटर कॉलेज इसारी सलेमपुर पर कूटरचित कागजात तैयार कर तीन परिचारकों की नियुक्ति के मामले में प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने नगरा थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. जिससे इस कार्य में लगे लोगों में बेचैनी का माहौल है. वही इसको लेकर शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है. आरोप है कि परिचारकों की नियुक्ति प्रभारी प्रधानाध्यापक और तत्कालीन प्रबंधक के तालमेल से किया गया था. इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. प्रबंधक दिग्विजय नाथ सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नगरा पुलिस को दे दी गई है. प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर व जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र मिला हुआ है. जल्द ही आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बलिया: जॉब कार्ड धारकों को कार्य नहीं देने का आरोप
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अतरौली करमौता गांव के आराजी संख्या 889 पोखरी पर प्रधान ज्ञानती देवी ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर टीए मनोज सिंह पर जॉब कार्ड धारकों को कार्य नहीं देने का आरोप लगाया है. कहा कि जब भी कार्य की आईडी व जॉब कार्ड धारकों का म स्टर रोल निकालने के लिए बात होती है तो आनाकानी वह तरह-तरह का बहाना बाजी करते हैं. जिससे कार्ड धारकों में आक्रोश व्याप्त है.
बलिया:महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह के नेतृत्व में मिला CDO एवं वित्त लेखा अधिकारी से वेतन जल्द भुगतान कराने की मांग
संजीव  सिंह बलिया। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह अपनी टीम के साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं  वित्त लेखा अधिकारी  को पुष्प गुच्छ, पेन डायरी देकर नव वर्ष की बधाई दी साथ ही अपने जिले के शिक्षकों की समस्याओं और वेतन जल्द भुगतान कराने को  मांग को लेकर बातचीत की गई।महिला संघ की तरफ से रंजीता सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रमिता ठाकुर उपाध्यक्ष,सरोज सिंह संयुक्त मंत्री,शर्मिला सिंह हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रही। जिला महिला संगठन के मेहनत से वेतन की सम्भावना बनती दिख रही हैं।
बलिया:समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को संपन्न हुई जिसमे आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर विचार हुआ साथ ही मतदाता सूची पर भी व्यापक चर्चा हुई। पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए बलिया लोकसभा सदस्य सनातन पाण्डेय ने कहा कि हमारे सभी बूथ अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष गण अपने अपने निर्धारित स्थान पर मतदाता सूची को हर समय दुरुस्त करने में blo के संपर्क में रहे। भाजपा को लोकतंत्र कमजोर करने और जनता का वोट लूटने में महारथ है।धार्मिक उन्माद फैला कर समाज को बांटने वाली बीजेपी की सोच से देश कमजोर हो रहा है। बीजेपी से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही हैं और इन उन्मादी ताकतों को समाजवादी ही रोक सकते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के आंखों में धूल झोंक रही है सरकारी खजाने से विज्ञापन छपवा कर अपनी पीठ थप थापा रहे हैं। विकास और रोजगार को दरकिनार कर बीजेपी समाज को खण्डित करने और धार्मिक वैमनस्यता फैला कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। समाजवादी पी.डी.ए एकता अन्याई बीजेपी को सत्ता से दूर करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में पी.डी.ए. संदेश गोष्ठी बूथ स्तर पर आयोजित कर समाजवादी लोग समाज को जागृत करेंगे। विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि pda समाज सपा मुखिया के नेतृत्व में जागरूक हो रहा है। जिससे सत्ताधारी लोग भयभीत हैं। सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" चंद्रशेखर सिंह,रामजी गुप्ता,राजन कन्नौजिया,शशिकांत चतुर्वेदी,संतोष राम,कामेश्वर सिंह,मदन राय,श्री भगवान वर्मा,शेयबबुल इस्लाम,रोहित चौबे,जलालुद्दीन जे. डी.,प्रवीण सिंह, राजेंद्र यादव,जमाल आलम,प्रभुनाथ यादव,देवी दत्त यादव,बलजीत कुशवाहा,जमाल आलम,प्रमोद यादव,मुन्नी लाल यादव, बच्चा लाल फौजी, विश्वनाथ यादव,रविंद्र यादव,अजय यादव,जय प्रकाश यादव मुन्ना, गुरुज लाल राजभर,राम नाथ पटेल, राजेश यादव,बबलू अंसारी,अरुण यादव,अजीत यवाव,सर्वजीत यादव, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महा सचिव बीरबल राम ने किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा लखनऊ में सम्मानित हुए बलिया के डॉ संजय यादव
संजीव सिंह बलिया। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, कुशल प्रशासक, भारतीय संस्कृति के पुरोधा यशः शेष कल्याण सिंह  की जयन्ती के अवसर पर  संदीप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बलिया के कम्पोजिट विद्यालय सवन, चिलकहर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षक डॉ संजय कुमार यादव को प्रदेश के अन्य जनपदों से आये शिक्षकों के साथ यशःशेष कल्याण सिंह स्मृति शिक्षक सम्मान से समानित किया गया। उक्त कार्यक्रम निपुण भारत मिशन एवं बेसिक शिक्षक मूवमेन्ट आफ इंडिया के तत्वाधान में माननीय बेसिक शिक्षा मन्त्री के आवास 2 माल साउथ एवेन्यू, लखनऊ में यशःशेष कल्याण सिंह जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम बेसिक शिक्षक मूवमेन्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय यादव, सन्तोष कुशवाहा, विजय लक्ष्मी, मेलिना चौहान सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये चुने हुए नवाचारी शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बलिया:दानिश आज़ाद अंसारी (राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) का आगमन नगरा जिला संयोजक, आईटी विभाग भाजपा के आवास पर भव्य स्वागत समारोह संपन्न
संजीव  सिंह बलिया ! आज नगर पंचायत  नगरा स्थित   दानिश आज़ाद अंसारी  (राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) का आगमन हुआ  नगरा आवास: जयप्रकाश जायसवाल जिला संयोजक, आईटी विभाग भाजपा बलिया के यहाँ आगमन में अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं सभी नगरा के कार्यकताओ ने उनको माला पहनाकर स्वागत कर अभिनन्दन किये। मंत्री जी ने दर्जनों  कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई सुनी। जयप्रकाश जायसवाल ने नगर पंचायत नगरा में सब्जी मंडी बनाने के लिए पत्रक देकर आग्रह किया। साथ  ही आज के कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, पूर्व मंत्री छठ्ठू राम, भाजपा नेता अच्छेलाल यादव, नगरा मण्डल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिंह, मालीपुर अध्यक्ष पंचम गुप्ता, अशोक गुप्ता, गुडडू पाण्डेय, राजेश राजभर, प्रिंस गुप्ता, गिरिस प्रसाद गोंड सभासद, राजेश पांडेय, सन्तोष पाण्डेय, रामप्रकाश पाण्डेय, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह आदि सैंकड़ो कार्यकता उपस्थित रहें।
नगरा मण्डल अध्यक्ष का हुआ स्वागत
  ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।भाजपा मण्डल नगरा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष  सूर्यप्रकाश सिँह 'पप्पू'  का सम्मान समारोह रविवार को समय: 12:30 बजे, स्थान ड्वाकरा मीटिंग हाल ब्लॉक परिसर नगरा पर स्वागत व सम्मान किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अरुण सिंह सीए ( 71 लोकसभा सलेमपुर भाजपा), नगरा मण्डल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिंह' पप्पू', जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, पूर्व विधायक धनन्जय कन्नौजिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति देवा भाई, अरविंद सिंह, मालीपुर मण्ड़ल अध्यक्ष पंचम गुप्ता, जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, समरजीत सिंह, अशोक गुप्ता, धर्मराज विक्की सिंह, जगसन सिंह, फतेह सिंह सहित विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह राजू, भाजपा के सभासद राजेश पाण्डेय, कृष्ण कुशवाहा, गुड्डू पाण्डेय, अमरेन्द्र सोनी, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, प्रभारी गण आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सैनी एव संचालन पूर्व नगरा मण्डल अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह ने किया।
प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों समेत आठ लाख कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी योगी सरकार जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव तैयारी
संजीव सिंह बलिया। लखनऊ:योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत प्रदेश के लगभग आठ लाख कार्मिकों के वेतन और मानदेय में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्गों के कार्मियों को एक समान 17,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे सभी कर्मी जो इस श्रेणी में हैं, वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे जल्द कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में तैनात संविदाकर्मियों से लेकर आउटसोर्सिंग एजेन्सियों के माध्यम से तैनात कर्मियों व दैनिक वेतन भोगियों को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तय की गई न्यूनतम मजदूरी की राशि के बराबर वेतन या मानदेय देने का निर्णय किया था। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंजूरी के लिए भेजा गया। वहां से इस प्रस्ताव में कुछ और संवर्गों को भी इसका लाभ देने के उद्देश्य से उन्हें भी जोड़ने के निर्देश दिए गए। इसमें शिक्षामित्र और अनुदेशक भी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि वर्तमान में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत जो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, वह उपयुक्त नहीं है लिहाजा इसमें वृद्धि करने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार यह कदम उठाने जा रही है।प्रस्ताव को वित्त विभाग दे चुका है मंजूरी ● शिक्षामित्रों को तबादले की सुविधा के ऐलान के बाद राज्य सरकार देने जा रही एक और बड़ी सौगात ● मुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को भी जोड़ने के दिए निर्देश लाखों कर्मियों का मानदेय अभी काफी कम वर्तमान में शिक्षामित्रों को 10, 000 रुपये और अनुदेशकों को 9,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है। अकुशल श्रमिक को 10,701 रुपये, अर्धकुशल को 11,772 रुपये प्रतिमाह तथा कुशल को 13,186 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। हाल ही में राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापसी व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा देने का शासनादेश जारी कर उन्हें बड़ी राहत दी है।