*खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीएम ने चेताया*
देवरिया- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते समय कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करते हुए, ई-वेजिंग मशीन से तौल कर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाता है। यह संज्ञान में आया है कि कुछ उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के दौरान ई-वेजिंग मशीन पर अनधिकृत रूप से बाट, पत्थर अथवा ईंट रखकर खाद्यान्न की तौल की जाती है। इससे कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्राप्त होता है। उचित दर विक्रेताओं का यह कृत्य उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम (वितरण एवं विनियमन) आदेश, 2016 की विभिन्न धाराओं का स्पष्ट उल्लंघन है और शासन की मंशा के विपरीत है।
जिलाधिकारी ने जनपद देवरिया के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न के वितरण पर सतर्क दृष्टि रखें। साथ ही, उचित दर दुकानों पर तैनात अपने अधीनस्थ नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दें कि वितरण के समय वे दुकान पर उपस्थित रहकर यह सुनिश्चित करें कि कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण हो। इसके अतिरिक्त, जिला पूर्ति अधिकारी, देवरिया को निर्देश दिया है कि नगरीय क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं के वितरण कार्य पर कड़ी निगरानी रखें। यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई विक्रेता कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न न दे।
पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वितरण प्रक्रिया के दौरान खाद्यान्न की तौल कार्डधारकों से दूर किसी कमरे के अंदर न की जाए। खाद्यान्न की तौल कार्डधारकों के सामने ही होनी चाहिए। उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
Jan 04 2025, 18:57