राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
![]()
देवरिया । ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने शुक्रवार को सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। उन्होंने डुमोलिया, मधवापुर हरिजन बस्ती, मझौली दलित बस्ती, हर्रया वार्ड और भरौली में कंबल बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है और विशेष रूप से गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रीमती गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। बढ़ती ठंड के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में गरीबों को राहत पहुंचाई जा रही है। जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। सरकार ने पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों की व्यवस्था की है और प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
राज्य मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में खुले आसमान के नीचे न सोए। यदि कोई व्यक्ति सड़कों या अन्य स्थानों पर ठंड में सोता हुआ दिखे, तो उसे तत्काल निकटतम रैन बसेरे में पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रशासन से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हों और उनकी नियमित निगरानी की जाए।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। लोगों ने सरकार और मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की मदद से ठंड में उन्हें राहत मिल रही है।
श्रीमती गौतम ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता समाज के सभी वर्गों तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे और मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
Jan 04 2025, 17:53