/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:करमा पुलिस का बड़ा कारनामा तीन चोरों को किया गिरफ्तार Sonbhadra
सोनभद्र:करमा पुलिस का बड़ा कारनामा तीन चोरों को किया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। करमा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है।

थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहगंज मेर रोड पर रानीतारा तिराहा ग्राम झकाही चेकिंग के दौरान एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 63 Z 3499 पर सवार 03 नफर शातिर चोरों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की पीले धातु की एक अदद थाली व एक अदद लोटा, सफेद धातु 02 अदद थाली, 04 अदद प्लेट, 04 अदद कटोरी, 04 अदद गिलास, 05 अदद सिंदुरदानी, 13 अदद पायल का घुघंरु लाक, 15 अदद 220 टफ्स लाक पिन, 15 अदद पान का पत्ता, 15 अदद कसैली, 01 अदद डीवीआर, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपये व चोरी करने वाले लोहे के उपकरण बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सत्यप्रकाश ने बताया कि सफेद धातु के सामान हम तीनों लोग मिलकर रात्रि में इमलीपुर बाजार में स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स का शटर लोहे के एगंल व राड़ से तोड़ कर चोरी किये थे तथा मैं व मेरा भाई आत्मा प्रकाश ने करमा बाजार में स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की हार्डवेयर की दुकान के काउन्टर से कुल 01 लाख 60 हजार रुपये नकद व डीवीआर चोरी किया था ।

करमा गांव से दो मकान का ताला तोड़कर फूल के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात चुराये थे थाना करमा पर इमलीपुर बाजार में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी किये गये सफेद धातु के सामान से सम्बन्धित प्रकरण में मु0अ0सं0-155/2024 धारा 305, 331(4), 317 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है । तथा अन्य चोरी के बरामद माल के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 305 बीएनएस व मु0अ0सं0-16/2024 धारा 380, 457, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण दिया जिसमें सत्यप्रकाश उर्फ लाइन पुत्र शंकर लाल निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर आत्माप्रकाश यादव उर्फ बलफ पुत्र शंकर लाल यादव निवासी कोन गढवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर सतीश मौर्या पुत्र ज्ञानदास मौर्या निवासी कोन भरुहवां, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन चोरों को दबोचा। पुलिस ने चोरों के पास से एक पल्सर बाइक के अलावा चोरी के जेवरात, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए हैं।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में पता चला है कि ये चोर पिछले कुछ समय से क्षेत्र में कई चोरियां कर रहे थे। उन्होंने इमलीपुर बाजार में एक ज्वैलरी शॉप और करमा बाजार में एक हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया था। इसके अलावा इन्होंने करमा गांव में भी कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र:पोल से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत ने फैलाया मातम

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बाइक से जा रहे एक युवक की पोल से टकराने के बाद मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नवाटोला निवासी 23 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राजेश अपनी बुआ से मिलकर सोमवार शाम घर लौट रहा था। नवाटोला और देवरी के बीच अचानक एक जानवर आ जाने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पोल से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया।

परिवार के लोग राजेश को सीएचसी में लेकर गए, जहां से उसे लोढ़ी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। म्योरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सोनभद्र: 24 घंटे के अंदर 7 आरोपी गिरफ्तार, रेणुसागर में सुरक्षा कर्मियों पर हमला

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। रेणुसागर पावर डिवीजन में सुरक्षा कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शनिवार शाम को हुई थी, जब एक कोयला लदे ट्रेलर चालक ने सुरक्षा कर्मियों के साथ विवाद किया और फिर अपने साथियों को बुलाकर उन पर हमला कर दिया था हमला करने वाले सात आरोपियों को 24 घंटे के अंदर रेणुसागर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पुलिस के तेज तर्रार दरोगा रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने रेणुसागर पावर डिवीजन की सुरक्षा मे रत सुरक्षा कर्मियों के साथ जानलेवा मारपीट करने वाले सात आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर पकड़कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अराजक तत्वों को सन्देश दे दिया है कि क्राइम करने वाले किसी भी सूरत मे बक्शे नहीं जायेंगे।

बता दे कि शनिवार की शाम कोयला लदे ट्रेलर चालक युद्विष्ठिर अपने वाहन को ओवर टेक कर आगे ले जाना चाहता था जिस पर रेणुसागर परियोजना की सुरक्षा मे रत एसआईएस के सुरक्षा कर्मियों से चालक की कहा सुनी हो गई आरोप है कि चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुलाकर सुरक्षा गार्डों की जमकर पिटाई कर दी जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया घटना मे आशीष कुमार तिवारी को गंभीर चोटे आयी हैं। जिसे उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया हैं।

पीड़ित सुरक्षा कर्मी सोनू पांडेय की तहरीर पर रेणुसागर चौकी इंचार्ज ने धारा 307 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपितों की तलाश मे जुटे थे ह्ण घटना के 24 घंटे के अंदर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने हत्या के प्रयास में नामजद अभियुक्त शंभू यादव पुत्र गेना यादव,सनी यादव पुत्र शंभू यादव ,छोटू यादव उर्फ सौरभ यादव पुत्र शंभू यादव,नीतीश कुमार यादव पुत्र श्रवण यादव,जितेंद्र कुमार यादव पुत्र श्रवण यादव,अंकित कुमार यादव पुत्र इंद्रदेव यादव, युधिष्ठिर गिरी पुत्र रामाश्रय गिरी निवासी अनपरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 17 रामनगर रेनू सागर को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया ह्ण रेणुसागर पुलिस के त्वरित कार्रवाई की लोगो ने की सराहना।

सोनभद्र: हिंडाल्को प्लांट में हुआ बड़ा हादसा मजदूर की उंगली कट कर हुई अलग, न्याय की मांग

विकास कुमार,सोनभद्र। जिले के रेणुकूट हिंडाल्को प्लांट में श्रमिकों की सुरक्षा की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के एसटीपी प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूर रिजवान की काम करते समय उंगली कट गई. घटना के बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना के बाद मजदूर और उनके परिवार की स्थिति चिंताजनक हो गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता एवं मजदूर नेता डब्ल्यू सिंह ने हिंडाल्को मैनेजमेंट से मांग की है कि वे रिजवान के उपचार की सारी जिम्मेदारी लें और उसे लेबर लॉ के तहत सभी सुविधाएं प्रदान करें. उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं में कंपनी को मजदूर को आजीवन पेंशन देने का प्रावधान है. उन्होंने कंपनी से रिजवान के परिवार का पालन-पोषण सुनिश्चित करने के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है. मजदूर नेता डब्लू सिंह ने कहा हिंडालको में काम कर रहे मजदूर के सुरक्षा उपायों का अभाव कारखाने में सुरक्षा मानकों का पालन न होना, जिसके कारण मजदूरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरी का कम होना मजदूरों को उचित मजदूरी न मिलना और श्रम कानूनों का उल्लंघन होना.अधिक काम के घंटे मजदूरों से अधिक काम के घंटे लेना और उन्हें ओवरटाइम का उचित भुगतान न करना सामाजिक सुरक्षा लाभों का अभाव मजदूरों को बीमा, चिकित्सा सुविधाएं आदि जैसी सामाजिक सुरक्षा लाभ नहीं मिलना शिकायत करने पर दबाव मजदूरों के शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देना. इस घटना ने एक बार फिर कारखानों में मजदूरों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दी है. मजदूर नेता ने सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और मजदूरों के हितों की रक्षा करने की अपील की है.

*सोनभद्र: तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, 7 घायल*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिले के धोरपा गांव में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में एक स्कोर्पियो पलट गई लोग घायल हो गए।

घायलों के परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय रामलखन, 60 वर्षीय जुगुल किशोर, 38 वर्षीय विजय कुमार, 45 वर्षीय रामधनी, 48 वर्षीय भोला राम, 16 वर्षीय राकेश कुमार, 62 वर्षीय रमेश कुमार सभी निवासी ग्राम बैरखड़़ स्कोर्पियो पर बैठकर नगर से बैरखड़़ वापस लौट रहे थे कि धोरपा गांव में पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो सवार कुल सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना में जुगुल किशोर की रीढ़ की हड्डी क्रैक हो गई है। वही रामधनी की कंधे के पास की हड्डी क्रैक हो गई। शेष लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है सभी का इलाज दुद्धी सीएचसी में किया गया।

*बाइक के धक्के से मासूम बालक हुआ घायल, अस्पताल में इलाज जारी*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में बाइक के धक्के से एक मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय फैजान पुत्र जलालुद्दीन निवासी महुली अपने घर के पास खेल रहा था कि बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मासूम बालक घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजनों ने एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ फिर मासूम बालक के परिजनों ने इलाज हेतु शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।

आपको बतातें चलें कि यह घटना एक बार फिर बाल सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है। सड़कों पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का पालन न करना और लापरवाही से वाहन चलाना अक्सर बच्चों के लिए जानलेवा साबित होता है। और बच्चों को सड़क पर अकेले न जाने दें और उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाएं।

*सोनभद्र: ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा, अहिंसा सेवा पार्टी की मांग*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- अनियंत्रित ब्लास्टिंग से प्रभावित लोगों के हितों की आवाज उठाई है अहिंसा सेवा पार्टी ने। पार्टी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर मांग की है कि ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पीड़ितों को कम से कम 20 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाए।

ओबरा डाला खनन क्षेत्र में हो रहे अनियंत्रित ब्लास्टिंग से आम लोगों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन का गठन खनन से प्रभावित लोगों के हितों के लिए किया गया था, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

खनन क्षेत्र के मजदूरों और आसपास रहने वालों के लिए बेहतर जीवन की मांग खनन क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और आसपास रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की मांग की है। पार्टी का मानना है कि जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) के फंड का उपयोग इन लोगों के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए।

पर्यावरण के बारे नुकसान के बारे में विजय शंकर यादव ने कहा कि खनन क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि स्थानीय लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि डीएमएफ फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किया जाना चाहिए।

*सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से हड़कंप*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिले के चोपन थाना क्षेत्र के निंगा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार को रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी कि अप ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई है। वहीं, मृतक के भतीजे ने भी पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं है और प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हुई है।

सोनभद्र: 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को बीजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। थाना बीजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्यारा पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस हत्यारे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया था। 26 दिसंबर को पुलिस ने चेतवा तिराहे के पास से इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

कौन है यह हत्यारा

धनुकधारी उर्फ बबुआ, ग्राम पुर्नवास का रहने वाला है और वह लगभग 42 साल का है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था।

इस हत्यारे को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। टीम में हेड कांस्टेबल विंध्याचल कुशवाहा और कांस्टेबल अरविंद कुमार भी शामिल थे।इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बहाल होगी। साथ ही पुलिस अब इस हत्यारे से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

सोनभद्र:गुरुद्वारा इण्टर कालेज में बीर बाल दिवस मनाया गया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन में बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में बीर बाल दिवस मनाया गया। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के बीर पुत्रों के बलिदान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।

इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह( कोषाध्यक्ष- गुरुद्वारा प्रबंध समिति) सरदार प्रेम सिंह (अध्यक्ष - गुरुद्वारा सिंह सभा चोपन) सरदार नरेश सिंह, सरदार कमलजीत सिंह उर्फ वीरू द्वारा बारी - बारी से वक्तव्य दिया गया जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सईयदा सिद्दीकी, शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम का सफल संचालक सतीश चंद्र उपाध्याय ने किया।