नवादा :- डीएम ने अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया निर्देश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणलाय सभाकक्ष
में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध से संबंधित बैठक आयोजित हुई। खनन से जुड़े विवादों के शीघ्र और न्याय संगत समाधान के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। खनन क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और नियमित गश्त बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी ने असमाजित तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला खान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि वित्त्तीय वर्ष 2024-25 के अवैध खनन परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरूद्ध विभिन्न कार्रवाई की गई, जिसमें छापेमारी 907, प्राथमिकी 362, गिरफ्तारी 166, जप्त वाहन की संख्या 588 एवं 285.88 रू0 राशि की वसूली की गई। बालूघाटों की बंदोबस्ती के बारे में बताया गया कि कुल नीलामित बालूघाटों की संख्या 31, इसी प्राप्त बालूखंडों की संख्या 18, सीटीई एवं सीटीओ प्राप्त बालूघाटों की संख्या 17, एकरारनामा निष्पादित बालूखंडों की संख्या 16 एवं संचालित बालूघाटों की संख्या 14 है। मद्य निषेध की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2024 में गत वर्ष 2023 की तुलना में जिला में कुल 58000 लीटर अधिक शराब की बरामदगी की गई है। इस वर्ष कुल 1,61,828.505 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए 1051 वाहनों को जप्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नववर्ष के आलोक में विशेष चौकसी बरतने के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट यथा विभिन्न डैम क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया। क्रॉनिक बिक्री स्थलों पर पुलिस एवं उत्पाद को संयुक्त छापामारी शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। विनष्टीकरण हेतु लंबित शराब का प्रस्ताव भी शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वाहन की नीलामी की समीक्षा के क्रम में वाहन का मूल्यांकन शीघ्र करने का निर्देश भी अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। थाना में यदि वाहन खोजने में परेशानी है तो मद्यनिषेध कोषांग, प्रभारी श्री दिगम्बर कुमार से संपर्क करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। रजौली चेकपोस्ट पर ट्रक से शराब की बरामदगी पर भी जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा की गई और इसमें संलिप्त सभी दोषी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में किये गए राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध ईंट भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को लागातार क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी करने का निर्देश दिया। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली एवं पकरीबरावां, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, विधि शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा, डीपीएम जीविका, सहायक परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 01 2025, 13:03