गया पुलिस ने साइबर गिरोह का किया पर्दाफाश, विदेश भेजने के नाम पर झांसे में लेकर करते थे ठगी, लैपटॉप, मोबाइल समेत 5 अपराधी गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में 5 साइबर अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किया गया साइबर अपराधी के पास से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल, 15 रजिस्टर, तीन अपाचे मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को 3:30 पर प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गया जिले में एक साइबर ठगी गिरोह सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। जिसके द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के बाद मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया स्थित एक मकान में छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विकास कुमार, गणेश कुमार, जनमूल हुसैन, जमील अख्तर और मोहम्मद इमरुद्दीन अंसारी है। जब इन लोगों से पूछताछ किया गया तो इन लोगों ने बताया कि पासवर्ड डाटा को चोरी कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पहले में झांसे लेते थे फिर हम लोग साइबर ठगी का काम करते थे। पुलिस ने तलाशी में लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर, मोटरसाइकिल एवं फर्जी दस्तावेज को बरामद किया गया। पुलिस इस गिरोह का अन्य साइबर ठगी में संलिप्त होने के बारे में गंभीरता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में 5 साइबर अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किया गया साइबर अपराधी के पास से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल, 15 रजिस्टर, तीन अपाचे मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया।


गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में संलिप्त एक आरोपी राहुल पासवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ग्राम काजीचक का रहने वाला है।
गया: युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने पूर्व आई०पी०एस० अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व० आचार्य किशोर कुणाल जी एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे।

गया. बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया पुलिस और एसटीएफ के सर्च ऑपरेशन में नक्सल प्रभावित लुुटुआ थाना क्षेत्र से भारी संख्या में इंसास राइफल के कारतूस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा मााओवादी के नाम से रहे नक्सली रसीद की बरामदगी की गई है. वहीं, पिट्ठू बैग भी मिला है, जिसका उपयोग नक्सली करते हैं. बताया जा रहा है, कि गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि नक्सलियों की गतिविधियां जंंगल वाले इलाके में देखी गई है. इसके बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला और यह बड़ी सफलता मिली है.
गया। ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल बिहार एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने गया के जिलाधिकारी डॉ० एसएम त्यागराजन को पत्र लिखकर कोंच प्रखंड के ग्राम पंचायत असलेमपुर के ग्राम सभा द्वारा पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित स्थल के बजाय दूसरे जगह पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है।
गया। बिहार के गया में एक 28 वर्षीय एक युवक का सरकारी क्वार्टर में लटका हुआ शव मिली है। दरअसल, मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव में शनिवार को जर्जर पड़े सरकारी भवन के क्वार्टर में एक 28 वर्षीय युवक का लटका हुआ शव मिला है।
गया। आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि ED की टीम संजीव हंस के करीबी और उनकी अवैध तरीके से अर्जित की गई कमाई का निवेश करने वाले कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
गया जिले के चेरकी इलाके में एक महिला ने सरकारी नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपए ठगी और रुपए मांगने के बाद रेप की वारदात का आरोप लगाया है।
गया। भारतीय जनता पार्टी बेलागंज विधानसभा के तीन मंडलों की नई घोषणा के साथ ही संगठन ने अपनी मजबूती और एकजुटता की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
Dec 30 2024, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
67.8k