फुटबॉल स्टेडियम गिद्दी सी में चल रहे चार दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन
रामगढ (गिद्दी) । फुटबॉल स्टेडियम गिद्दी सी में चल रहे चार दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया।प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र द्वारा किया गया। फाइनल मैच में हजारीबाग क्षेत्र ने बरकासयाल क्षेत्र को 1-0 से पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी और मैन ऑफ द मैच हजारीबाग के आनंद कुमार को दिया गया। कार्मिक हर्षनाथ मिश्र ने विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि का स्वागत बुके और बैच पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक द्वारा दोनों टीम के खिलाडी से परिचय प्राप्त कर और बैलून उड़ाकर खेल की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय रांची के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्र ने कहा कि सभी खिलाडी को खेल भावना से खेलना चाहिए।मैच में हार जीत तो लगी रहती हैं। श्री मिश्र स्टेडियम को देखकर काफ़ी गदगद हुए और कहा कि सचमुच हमारे अधिकारियो और कर्मचारियों ने स्टेडियम को अच्छा और आकर्षक बनाया है। मौके पर सीसीएल के खेल प्रबंधक आदिल हुसैन ने कहा कि उक्त तमाम प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए मिला का पत्थर साबित होगा। सीसीएल के अधिकारी खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि के आगमन पर उनका सिटीजन पब्लिक विद्यालय गिद्दी ए द्वारा बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया।मौके पर सतीश श्रीवास्तव,पीओ गिद्दी सी जीतेन्द्र सिंह, गिद्दी ए पीओ आर. के सिन्हा, स्टाप ऑफिसर कार्मिक मो. एम हक, एसओसी गौरव तिवारी, कार्मिक प्रबंधक मनीष अम्बष्ठा,सिकंदर कुमार,अनूप डूंगड़ूँग,एस के तिवारी, आर के ठाकुर,संतोष चन्द्रवेश,दुर्गेश सिंह, संजीव झा,मिथिलेश सिंह,जन्मजेय सिंह, मधुसूदन सिंह,धनेश्वर तुरी, रंजीत पांडे,पुरुषोत्तम पांडे, कमरुद्दीन, देवनारायण,रणधीर, निकेश प्रताप,रमेश कर्मकर, ब्रह्मदेव सिंह, कृष्णा सिंह,युगल महतो, सतीश चौधरी,कौशिक दत्ता,प्रदीप रजक, कुंजलाल प्रजापति, जगदीश चंद्र बेदिया, गौतम बनर्जी आदि लोग मौजूद थे।
Dec 29 2024, 21:23