/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र: हिंडाल्को प्लांट में हुआ बड़ा हादसा मजदूर की उंगली कट कर हुई अलग, न्याय की मांग Sonbhadra
सोनभद्र: हिंडाल्को प्लांट में हुआ बड़ा हादसा मजदूर की उंगली कट कर हुई अलग, न्याय की मांग

विकास कुमार,सोनभद्र। जिले के रेणुकूट हिंडाल्को प्लांट में श्रमिकों की सुरक्षा की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के एसटीपी प्लांट में कार्यरत सप्लाई मजदूर रिजवान की काम करते समय उंगली कट गई. घटना के बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दुर्घटना के बाद मजदूर और उनके परिवार की स्थिति चिंताजनक हो गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता एवं मजदूर नेता डब्ल्यू सिंह ने हिंडाल्को मैनेजमेंट से मांग की है कि वे रिजवान के उपचार की सारी जिम्मेदारी लें और उसे लेबर लॉ के तहत सभी सुविधाएं प्रदान करें. उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं में कंपनी को मजदूर को आजीवन पेंशन देने का प्रावधान है. उन्होंने कंपनी से रिजवान के परिवार का पालन-पोषण सुनिश्चित करने के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है. मजदूर नेता डब्लू सिंह ने कहा हिंडालको में काम कर रहे मजदूर के सुरक्षा उपायों का अभाव कारखाने में सुरक्षा मानकों का पालन न होना, जिसके कारण मजदूरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूरी का कम होना मजदूरों को उचित मजदूरी न मिलना और श्रम कानूनों का उल्लंघन होना.अधिक काम के घंटे मजदूरों से अधिक काम के घंटे लेना और उन्हें ओवरटाइम का उचित भुगतान न करना सामाजिक सुरक्षा लाभों का अभाव मजदूरों को बीमा, चिकित्सा सुविधाएं आदि जैसी सामाजिक सुरक्षा लाभ नहीं मिलना शिकायत करने पर दबाव मजदूरों के शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देना. इस घटना ने एक बार फिर कारखानों में मजदूरों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर कर दी है. मजदूर नेता ने सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और मजदूरों के हितों की रक्षा करने की अपील की है.

*सोनभद्र: तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, 7 घायल*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिले के धोरपा गांव में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में एक स्कोर्पियो पलट गई लोग घायल हो गए।

घायलों के परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय रामलखन, 60 वर्षीय जुगुल किशोर, 38 वर्षीय विजय कुमार, 45 वर्षीय रामधनी, 48 वर्षीय भोला राम, 16 वर्षीय राकेश कुमार, 62 वर्षीय रमेश कुमार सभी निवासी ग्राम बैरखड़़ स्कोर्पियो पर बैठकर नगर से बैरखड़़ वापस लौट रहे थे कि धोरपा गांव में पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो सवार कुल सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना में जुगुल किशोर की रीढ़ की हड्डी क्रैक हो गई है। वही रामधनी की कंधे के पास की हड्डी क्रैक हो गई। शेष लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है सभी का इलाज दुद्धी सीएचसी में किया गया।

*बाइक के धक्के से मासूम बालक हुआ घायल, अस्पताल में इलाज जारी*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में बाइक के धक्के से एक मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय फैजान पुत्र जलालुद्दीन निवासी महुली अपने घर के पास खेल रहा था कि बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मासूम बालक घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजनों ने एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ फिर मासूम बालक के परिजनों ने इलाज हेतु शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।

आपको बतातें चलें कि यह घटना एक बार फिर बाल सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है। सड़कों पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का पालन न करना और लापरवाही से वाहन चलाना अक्सर बच्चों के लिए जानलेवा साबित होता है। और बच्चों को सड़क पर अकेले न जाने दें और उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाएं।

*सोनभद्र: ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा, अहिंसा सेवा पार्टी की मांग*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- अनियंत्रित ब्लास्टिंग से प्रभावित लोगों के हितों की आवाज उठाई है अहिंसा सेवा पार्टी ने। पार्टी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर मांग की है कि ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पीड़ितों को कम से कम 20 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाए।

ओबरा डाला खनन क्षेत्र में हो रहे अनियंत्रित ब्लास्टिंग से आम लोगों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन का गठन खनन से प्रभावित लोगों के हितों के लिए किया गया था, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

खनन क्षेत्र के मजदूरों और आसपास रहने वालों के लिए बेहतर जीवन की मांग खनन क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और आसपास रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की मांग की है। पार्टी का मानना है कि जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) के फंड का उपयोग इन लोगों के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए।

पर्यावरण के बारे नुकसान के बारे में विजय शंकर यादव ने कहा कि खनन क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि स्थानीय लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि डीएमएफ फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किया जाना चाहिए।

*सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे पटरी पर युवक का शव मिलने से हड़कंप*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिले के चोपन थाना क्षेत्र के निंगा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार को रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी कि अप ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई है। वहीं, मृतक के भतीजे ने भी पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं है और प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हुई है।

सोनभद्र: 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को बीजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। थाना बीजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्यारा पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस हत्यारे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया था। 26 दिसंबर को पुलिस ने चेतवा तिराहे के पास से इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

कौन है यह हत्यारा

धनुकधारी उर्फ बबुआ, ग्राम पुर्नवास का रहने वाला है और वह लगभग 42 साल का है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था।

इस हत्यारे को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। टीम में हेड कांस्टेबल विंध्याचल कुशवाहा और कांस्टेबल अरविंद कुमार भी शामिल थे।इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बहाल होगी। साथ ही पुलिस अब इस हत्यारे से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

सोनभद्र:गुरुद्वारा इण्टर कालेज में बीर बाल दिवस मनाया गया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन में बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा इंटर कॉलेज में बीर बाल दिवस मनाया गया। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के बीर पुत्रों के बलिदान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।

इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह( कोषाध्यक्ष- गुरुद्वारा प्रबंध समिति) सरदार प्रेम सिंह (अध्यक्ष - गुरुद्वारा सिंह सभा चोपन) सरदार नरेश सिंह, सरदार कमलजीत सिंह उर्फ वीरू द्वारा बारी - बारी से वक्तव्य दिया गया जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सईयदा सिद्दीकी, शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम का सफल संचालक सतीश चंद्र उपाध्याय ने किया।

सोनभद्र:खदान में मौत का खेल अनियंत्रित टिपर से चालक की दर्दनाक मौत जाने क्या है मामला

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा खदान में गिरे टिपर से चालक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाड़ी खनन क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ है। खदान में एक टिपर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, टिपर चालक खदान में नीचे की ओर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान हरिलाल (55 वर्ष) निवासी ओबरा के रूप में हुई है।

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिसके कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की तब तक ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पांडेय भी जाम वाली जगह पहुंच गए और परिजनों को समझाने में जुटे रहे। लगभग 2 घण्टे बाद परिजन माने और रोड खाली किया।

ध्वस्त हो चुकी फटरिया बंधी की जीर्णोद्धार की उठाई मांग

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।दुद्धी सेक्टर वार पीडीए की जनचौपाल कार्यक्रम के तहत ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत रन्नु गांव के पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व विधायक विजय सिंह गोंड की अध्यक्षता में जनचौपाल आयोजन हुआ |जिसमें ग्रामीणों से उनकी समस्यायों से रूबरू होकर विधायक ने इसका त्वरित निदान का भरोसा दिया।

,इस दौरान गांव की ध्वस्त हो चुकी फटरिया बंधी को भी जीर्णोद्धार कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा उठाई गए गई जिसे जल्द ही बनवाये जाने का आश्वाशन मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया| ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को समृद्ध करने के लिए लगभग साढ़े़ तीन दशक से बंद पड़ी परयोजना को समाजवादी सरकार में शुरू कराया और और इस परियोजना को विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ष बजट भी जारी किया जिससे यह परियोजना मूर्त रूप लेने को है जैसे ही नहर खुदाई का कार्य हो जाएगा यहां के किसान फसलों की खूब पैदावारी करेंगे|

परियोजना में विस्थापित परिवारों के तीन पीढ़ी के सदस्यों को मुआवजा देने निर्णय समाजवादी सरकार ने लिया |

इसके साथ साथ क्षेत्र में अनेकों अनिगनत कार्य कराए गए जिससे आमजन को जीवन जीने में सहूलियत मिली|

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव , जगदीश यादव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसिंह , नीरेंद्र सिंह गोंड , कैलाश यादव ,विध्वंत घसिया ,बाबूराम खरवार ,अमृतलाल गोंड के साथ काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें|

*सोनभद्र: वन विभाग ने 58 बोटा अवैध खैर की लकड़ी किया बरामद, तस्कर फरार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे छतीसगढ़़ के जंगल से यूपी के जंगलों के रास्ते खैर की कीमती लकड़ी की तस्करी की जा रही है.

खैर की लकड़ी की तस्करी में जुटे लोगों की इन दिनों सक्रियता बढ़ गई है. जंगलों के रास्ते खैर की लकड़ी का कटान कर चोरी-छुपे परिवहन करते हुए वन विभाग की नज़र पड़ने पर वनकर्मियों ने सोनभद्र जिले के बार्डर क्षेत्र नवाटोला से पकड़ कर पिकअप सहित 58 बोटा खैर की लकड़ी सीज कर दिया है. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि कत्था लकड़ी का तस्कर कमलेश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी बलंगी जनपद बलरामपुर, छतीसगढ़ 58 बोटा खैर की कीमती लकड़ी छत्तीसगढ़ के जंगल से काट कर यूपी के जरहा रेंज क्षेत्र नेमना गांव टोला नवाटोला के रास्ते कहीं बेचने की फिराक में जा रहा था कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जरहा वन रेंज की सक्रिय टीम ने छापा मारी कर बार्डर क्षेत्र में लकड़ी सहित पिकप को धर दबोचा. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. पिकअप सहित खैर की लकड़ी को रेंज परिसर में लाकर गिनती और नापी की गयी तो कुल 58 बोटा कत्था की लकड़ी जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख आंकी गई है. पिकअप सहित खैर की लकड़ी को सीज कर उत्तर प्रदेश वन उपज परिवहन नियमावली की धारा 41/42 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई के बाद आरोपियों की तलाश में वन कर्मी जुट गए हैं. खैर की लकड़ी बरामदगी करने वाली टीम में रेंजर राजेश सिंह, वन दरोगा लवलेश सिंह, सतेंद्र सिंह सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहें हैं.