दो दिवसीय फर्स्ट टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता किया गया।
रामगढ : शुक्रवार को प्रदेश की प्रतिबद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्यांग महिला क्रिकेट प्रतियोगिता रामगढ़ की पावन धरती छावनी परिषद मैदान रामगढ़ कैंट में दो दिवसीय फर्स्ट टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल शिवम् इन रामगढ़ में आयोजित कर दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संरक्षण के विजय मेवाड़ के द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की धरती में यह तीसरा महिला क्रिकेट का आयोजन दिव्यांग महिलाओं के लिए आयोजित है जिसमें झारखंड, हिमाचल प्रदेश,उड़ीसा और दिल्ली की टीम भाग ले रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 30 दिसंबर 2024 को मंत्री योगेंद्र प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्य एवं निषेध विभाग झारखंड सरकार के शुभ कर कमलों के द्वारा किया जाएगा साथ ही 31 दिसंबर को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार , पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगी । कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य सहयोगी भूमिका में श्रीराम पॉवर एवं स्टील प्राइवेट लिमिटेड रामगढ़ एवं आयरन प्राइवेट लिमिटेड रुंगटा इरीगेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सम्पन्न होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से विज्ञान परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष अतहर अली,रुंगटा ग्रुप रामगढ़ के जीएम कर्नल संजय सिन्हा , आनंद चंद्र चतुर्वेदी जेनरल मैनेजर लीगल रुंगटा , संदीप करमाली कोषाध्यक्ष,हर्ष शर्मा आईसीसी लेवल कोच ,डॉ लालदेव,जितेंद्र कुमार, अलाउद्दीन अंसारी ,मनोज करमाली रिसोर्स शिक्षक पॉवेल कुमार आदि उपस्थित थे।
Dec 27 2024, 19:42