वंदे मातरम युवा मिशन द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
गया/चाकंद। चंद्रशेखर जनता कॉलेज में वंदे मातरम युवा मिशन द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर व्याख्यान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर. एल. एस. वाई. कॉलेज, गया के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामसिंहासन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी एवं ए. एम. कॉलेज, गया के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर सिंह सुमन एवं अभिषेकानंद मिश्रा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रामसिंहासन सिंह, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. उमाशंकर सिंह सुमन, आरएसएस चाकंद के संरक्षक विनोद प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक काशीनाथ यादव, वंदे मातरम युवा मिशन के सदस्य अभिषेकानंद मिश्र, चाकंद +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, सुनील कुमार एवं बिहार सरकार द्वारा बाल वैज्ञानिक के रूप में चयनित छात्रा सुश्री नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके तथा माँ भारती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। स्वागत सत्र के उपरांत दिनांक 16 दिसंबर को विजय दिवस पर आयोजित भारत को जानो लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को मंचासीन अतिथियों ने पदक तथा पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया।
![]()
तत्पश्चात आमंत्रित अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को वीर बाल दिवस को मनाये जाने के पीछे निहित उद्देश्यों से अवगत कराया। डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की धर्म की रक्षार्थ दी गयी शहादत को स्मरण करते हुए देश के सभी बच्चों को, बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों को अपने भीतर वीरता को उमगाने की आवश्यकता है। डॉ रश्मि ने छात्र-छात्राओं को भक्त प्रह्लाद, लव-कुश, बालक भरत, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, महारानी अहिल्याबाई, जोहावर सिंह, फतेह सिंह, विवेकानंद, महर्षि दयानंद जैसे वीर बालक-बालिकाओं की कथा सुनाते हुए कहा कि गलत का विरोध करना और सत्य के साथ खड़े रहना वीरता है, अंधेरे में दीपक की भाँति जलना वीरता है, तमाम विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए दृढ़ प्रतिज्ञा के साथ एक सकारात्मक लक्ष्य के साथ अपने कर्तव्य पंथ पर आगे बढ़ना वीरता है, स्व से ऊपर उठ कर पर के उपकार हेतु तत्पर रहना वीरता है, अपने अंदर की विकृतियों से लड़ना भी वीरता है। भारत के सभी बालक-बालिकाओं को वीरता के साथ अपने देश तथा समाज के आत्मसम्मान की रक्षा करने हेतु संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी कविता 'स्वप्नों को आजाद करो' का पाठ करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कहा कि "फैलाकर पंख उड़ो नभ में, विहगों-सा निडर निनाद करो। तुम उठो, जगो, निज लक्ष्य प्राप्त कर, स्वप्नों को आज़ाद करो।
![]()
वहीं डॉ. उमाशंकर सुमन ने नचिकेता और ध्रुव की कहानी सुनाते हुए छात्र-छात्राओं को जागते हुए स्वप्न देखने एवं उन्हें पूर्ण करने हेतु प्रयत्न करते रहने की बात कही। तभी सपने साकार हो सकते हैं। डॉ. रामसिंहासन सिंह ने तुलसीदास और रत्नावली के संदर्भों का स्मरण करते हुए अपनी भारतीय संस्कृति का सम्मान करने की बात कही। प्रसिद्ध कहावत "लीक-लीक गाड़ी चलै, लीकहि चले कपूत। यह तीनों उल्टे चलै, शायर, सिंह, सपूत" के माध्यम से उन्होंने बच्चों को अपने लिए नया पथ बनाने.की बात कही। कार्यक्रम में रेशमी, राधा रानी, अंजलि, ममता, नेहा एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेकानंद मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजन काशीनाथ प्रसाद यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया।

गया/चाकंद। चंद्रशेखर जनता कॉलेज में वंदे मातरम युवा मिशन द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर व्याख्यान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर. एल. एस. वाई. कॉलेज, गया के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामसिंहासन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी एवं ए. एम. कॉलेज, गया के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर सिंह सुमन एवं अभिषेकानंद मिश्रा की उपस्थिति रही।


गया। प्रभावती अस्पताल के पुराने भवन को अब जल्द ही 29 करोड़ की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इस भवन को 25 सौ स्कवायर मीटर में तैयार किया गया है। नये भवन को शिफ्ट करने के लिये सभी आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण कर ली गयी है। फिलहाल बिजली कनेक्शन की तैयारी चल रही है। इसके लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से बात हुई है।
गया। सुपर 30 के जनक एवं पूर्व डीजीपी श्री अभयानंद सर के मार्गदर्शन में 'समाज के लिए समाज के द्वारा' वर्ष 2008 से संचालित मगध सुपर 30 फाउंडेशन बैच 2025-27 एवं टारगेट बैच 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्र मदर प्राइड स्कूल, चाणक्यापुरी कालौनी (निकट शिव मंदिर) गया है।
गया। ब्राह्मण सेवा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों महान विभूतियों के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के पंचायती अखाड़ा मठ परिसर में किया गया।

गया। गया शहर के मुरारपुर माधव लाल धर्मशाला में बरनवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि बरनवाल वैश्य समाज आबादी के अनुसार राजनीति अधिकार के लिए आजाद पार्क में दो दिवसीय बरनवाल अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
गया। बुधवार को श्री आदि गदाधर वेदी में हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। सभी सनातनी हिंदू जो कुछ वर्ष पहले तक 25 दिसबर एवं 1 जनवरी के दिन पश्चिमी सभ्यता का पर्व मनाते थे वो अब सभी तुलसी पूजन दिवस मनाने लगे है।

गया/शेरघाटी। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती पर शेरघाटी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज लम्बे समय से फरार एक मुज़रिम को गिरफ्तार की है
गया/शेरघाटी। समाजसेवी महेशी दास जी का 15वीं परिनिर्वाण दिवस उनके छोटे पुत्र शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने करीब 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण करके मनाया।
Dec 27 2024, 09:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
91.9k