छह सूत्री मांगों को लेकर नौजवान संघर्ष समिति ने धरना व प्रदर्शन किया,
रामगढ (सिरका) : नौजवान संघर्ष समिति के बैनर तले सिरका-अरगड्डा के लोगों ने गुरूवार को जीएम कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। प्रबंधन को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व संघर्ष समिति के समर्थक जीतराम बेदिया की प्रतिमा के नजदीक एकजुट हुए और जुलूस की शक्ल में जीएम कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी के बाद सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता रणधीर गुप्ता व संचालन कार्तिक महतो ने किया। सभा को रंधीर गुप्ता, सुषमा देवी, गरीबा भुइयां, अनिल चौधरी, सोमू खान, प्रदीप ठाकुर, आजाद भुइयां, हुसना बानो, अन्नू सिंह, प्रेम ने अपनी-अपनी बातें रखी। वक्ताओं ने कहा कि अरगड्डा सामुदायिक भवन के किराये में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। प्रबंधन से इसका किराया पूर्व की भांति रखने की मांग की गयी। पोखरिया का बांध टूटने से सिरका व अरगड्डा में दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है। वक्ताओं ने प्रबंधन से चानक बस्ती व आस-पास के अन्य मुहल्ले को हटाने से पहले बसाने की व्यवस्था करने की मांग की. बैगा मोड़ से सिरका पीओ ऑफिस तक जर्जर सड़क का निर्माण कराने तथा लंबित काजू बगान अरगड्डा माइंस को अविलंब चालू करने की मांग की। इसके पश्चात संघर्ष समिति ने जीएम के साथ वार्ता की। महाप्रबंधक ने उनकी सभी मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। धरना व प्रदर्शन में सिरका व अरगड्डा के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Dec 26 2024, 20:30