छह सूत्री मांगों को लेकर नौजवान संघर्ष समिति ने धरना व प्रदर्शन किया,
![]()
रामगढ (सिरका) : नौजवान संघर्ष समिति के बैनर तले सिरका-अरगड्डा के लोगों ने गुरूवार को जीएम कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। प्रबंधन को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व संघर्ष समिति के समर्थक जीतराम बेदिया की प्रतिमा के नजदीक एकजुट हुए और जुलूस की शक्ल में जीएम कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी के बाद सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता रणधीर गुप्ता व संचालन कार्तिक महतो ने किया। सभा को रंधीर गुप्ता, सुषमा देवी, गरीबा भुइयां, अनिल चौधरी, सोमू खान, प्रदीप ठाकुर, आजाद भुइयां, हुसना बानो, अन्नू सिंह, प्रेम ने अपनी-अपनी बातें रखी। वक्ताओं ने कहा कि अरगड्डा सामुदायिक भवन के किराये में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। प्रबंधन से इसका किराया पूर्व की भांति रखने की मांग की गयी। पोखरिया का बांध टूटने से सिरका व अरगड्डा में दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है। वक्ताओं ने प्रबंधन से चानक बस्ती व आस-पास के अन्य मुहल्ले को हटाने से पहले बसाने की व्यवस्था करने की मांग की. बैगा मोड़ से सिरका पीओ ऑफिस तक जर्जर सड़क का निर्माण कराने तथा लंबित काजू बगान अरगड्डा माइंस को अविलंब चालू करने की मांग की। इसके पश्चात संघर्ष समिति ने जीएम के साथ वार्ता की। महाप्रबंधक ने उनकी सभी मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। धरना व प्रदर्शन में सिरका व अरगड्डा के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।![]()






रामगढ: चितरपुर प्रखंड के मायल पंचायत स्थित विस्थापित गाँव ढठवाटांड-चिलमटुंगरी के समीप एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। ग्रामीण की पहचान मायल के गांवादेवती निवासी निधिराम महतो उर्फ मट्टू के (उम्र 32) रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक अपने पशुओं के लिए अहले सुबह पत्ता चुनने गया था. इस बावत यह घटना घटी. वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर वनपाल और सीओ दीपक मिंज ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की अग्रिम 25 हजार रुपए की राशि सौंपी। इस घटना को लेकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से भुचुंग़डीह एवं आपसपास के जंगल में जंगली हाथियों का झुण्ड ने अपना डेरा जमाये हुए है। ग्रामीण हाथियों के दस्तक से काफी भयभीत हैं और वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग कर रहे है।
सिरका । सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के अरगड्डा-सिरका वॉटर फ़िल्टर प्लांट के परिसर में लगे शीशम, सागवान के पेड़ काटने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है।. किनके अनुमति पर पेड़ों की कटाई की गई है । यह जांच का भी विषय है,। पेड़ो की कटाई करने की खबर के सामने आने के बाद वन विभाग के कर्मी भी जांच के लिए पहुंचे,। वन विभाग कांटे गए पेड़ की लड़कियों को जप्त कर गुज्जू वन क्षेत्र के डिपो में जमा कराएगी ।मामला सामने आने के बाद सीसीएल प्रबंधन ने सुरक्षा विभाग को आगे कर एक कर्मी के ऊपर कागजी कार्रवाई की है, लेकिन वह भी अधूरी है, जबकि दूसरी ओर कर्मी अपने आप को फंसता देख वन विभाग को आवेदन देकर सीसीएल सिरका कोलियरी के वरीय पदाधिकारी व दो अन्य अधिकारियों के ऊपर पेड़ काटे जाने का आदेश देने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह बात कितनी सही यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा, । उसकी जांच सीसीटीवी व कामगारों की बातों से सामने आ सकता है। बताया जाता है कि कटे आधा दर्जन शीशम व अन्य पेड़ करीब 5 से 7 लाख रुपए मूल्य के हो सकते हैं,। जिसे कटवाने के बाद केवल ठिकाने लगाने की कोशिश हो रही थी। लेकिन पेड़ काटे जाने की बात बाहर फैल गई। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोर-शोर से हो रही है ।
Dec 26 2024, 20:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.5k