शेरघाटी निवारण कार्यालय में परिवाद के बाद बिजली विभाग ने ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफर की मांग पूरा किया
गया/शेरघाटी। परिवादी द्वारा निवारण कार्यालय शेरघाटी में दायर कराये गए परिवाद के बाद बिजली विभाग ने लम्बे समय से ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग पूरा यसंभव हो सका।
जिसको लेकर इमामगंज प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के गांव टकंवार निवासी मुनमुन कुमार सिंह परिवादी ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में परिवाद दर्ज कराये थे।
![]()
परिवादी ने आवेदन में जिक्र की थी की ग्रामिणों द्वारा गांव में नये बिजली की ट्रांसफार्मर इंस्टॉल करने के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल शाख इमामगंज को आवेदन दिए गए। जिसको लेकर कार्यालय में जाकर अपनी मांग लेकर सम्पर्क भी की। उसके बाद भी विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग की अनदेखी की जाती रही। आखिरकार तंग आकर परिवाद दर्ज कराने पड़े।
विदित हो कि गत नवम्बर माह के 15 तारीख को परिवादी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में परिदवाद दर्ज कराये थे। जिसको लेकर लेकर निवारण पदाधिकारी शेरघाटी ने लोक पदाधिकारी सह कनीय अभियन्ता विद्युत आपूर्ति अवर प्रण्डल इमामगंज को परिवाद को लेकर प्रतिवेदन की मांग की गई थी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल इमामगंज ने ग्रामीणों की मांग के मद्देनजर नये विद्युत ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर दिया गया। जिसको लेकर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी प्रभाकर कुमार ने बताया की इमामगंज इलाके के टकवार गांव के रहने वाले मुनमुन कुमार सिंह परिवादी ने गांव में नये विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर परिवाद दर्ज कराये थें। जिसका निवारण कर दी गई और परिवादी की मांग महज एक माह के अन्दर पूरी करा दी गई।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

गया/शेरघाटी। परिवादी द्वारा निवारण कार्यालय शेरघाटी में दायर कराये गए परिवाद के बाद बिजली विभाग ने लम्बे समय से ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग पूरा यसंभव हो सका।


गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी पंचायत अंतर्गत गुलजारबीघा गांव में पति संतोष चौधरी ने अपनी पत्नी पुनम देवी को गोली मारकर हत्या कर दिया। पति एवं पत्नी के बीच बीते रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नमन कुमार उर्फ सुमन, पिता विजय मालाकार विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले का रहने वाला है।

गया। गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम तेतरिया की रहने वाली प्रीति कुमारी ने शनिवार को एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर एससी-एसटी के झूठा केस में पिता जगदीश यादव को फंसाने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाई है।
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में उत्पाद विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मुहल्ला में हुई। घायल युवक को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया।
गया/शेरघाटी। गया पुलिस के द्वारा गया जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान शेरघाटी अनुमंडल इलाके में पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।

गया। बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लगभग 12 साल से फरार थे. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों की पहचान कौशल यादव और आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी के रूप में हुई. इन पर पुलिस पर हमला करने, तीन लोगों की हत्या करने और हथियार लूटने समेत आधे दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा की है।
गया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग कुल 25 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 1560 बायोडाटा प्राप्त हुआ। प्राप्त बायोडाटा में से कुल 1015 युवाओं को प्रथम स्तर पर चयन किया गया। कुल 10 आवेदकों को उद्घाटनकर्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।


Dec 22 2024, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.9k