शेरघाटी निवारण कार्यालय में परिवाद के बाद बिजली विभाग ने ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफर की मांग पूरा किया
गया/शेरघाटी। परिवादी द्वारा निवारण कार्यालय शेरघाटी में दायर कराये गए परिवाद के बाद बिजली विभाग ने लम्बे समय से ग्रामीणों को नई विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग पूरा यसंभव हो सका।
जिसको लेकर इमामगंज प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के गांव टकंवार निवासी मुनमुन कुमार सिंह परिवादी ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में परिवाद दर्ज कराये थे।
परिवादी ने आवेदन में जिक्र की थी की ग्रामिणों द्वारा गांव में नये बिजली की ट्रांसफार्मर इंस्टॉल करने के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल शाख इमामगंज को आवेदन दिए गए। जिसको लेकर कार्यालय में जाकर अपनी मांग लेकर सम्पर्क भी की। उसके बाद भी विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग की अनदेखी की जाती रही। आखिरकार तंग आकर परिवाद दर्ज कराने पड़े।
विदित हो कि गत नवम्बर माह के 15 तारीख को परिवादी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में परिदवाद दर्ज कराये थे। जिसको लेकर लेकर निवारण पदाधिकारी शेरघाटी ने लोक पदाधिकारी सह कनीय अभियन्ता विद्युत आपूर्ति अवर प्रण्डल इमामगंज को परिवाद को लेकर प्रतिवेदन की मांग की गई थी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल इमामगंज ने ग्रामीणों की मांग के मद्देनजर नये विद्युत ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर दिया गया। जिसको लेकर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी प्रभाकर कुमार ने बताया की इमामगंज इलाके के टकवार गांव के रहने वाले मुनमुन कुमार सिंह परिवादी ने गांव में नये विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर परिवाद दर्ज कराये थें। जिसका निवारण कर दी गई और परिवादी की मांग महज एक माह के अन्दर पूरी करा दी गई।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह
Dec 22 2024, 20:45