पिता को एससी-एसटी झूठा केस में फंसाने पर बेटी ने पुलिस कप्तान से मिलकर लगाई गुहार, जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग
गया। गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम तेतरिया की रहने वाली प्रीति कुमारी ने शनिवार को एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर एससी-एसटी के झूठा केस में पिता जगदीश यादव को फंसाने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाई है।
प्रीति कुमारी ने आवेदन में लिखी है कि मेरे पिता जगदीश यादव बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख कविता देवी के निर्वाचित होने के बाद रूटीन जांच में यह पता चला कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बाराचट्टी मिथिलेश कुमार के द्वारा मनरेगा में बिना काम किए ही लाखों रुपए की निकासी कर गबन किया गया है।
इस संबंध में अनेक स्तर पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी के द्वारा योजनाओं की जांच की मांग करते हुए आवेदन दी गई थी। आवेदन देने के बाद इससे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार नाराज होकर प्रखंड प्रमुख कविता देवी के साथ दोनों में झड़प की घटना हुई थी। इस दौरान प्रखंड प्रमुख कविता देवी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ दोनों में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और गाली-गलौज भी हुई थी। लेकिन इस घटना में हमारे पिता जगदीश यादव को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने झूठा एससी-एसटी केस कर फंसाने का साजिश रचा गया है।
प्रीति कुमारी ने एसएसपी से मांग की है कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झूठा केस कर तंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका उच्च स्तरीय जांच कराकर हमें न्याय दिलाया जाए। जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक गिरफ्तारी पर भी रोक लगाया जाए।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
Dec 22 2024, 19:11