पिता को एससी-एसटी झूठा केस में फंसाने पर बेटी ने पुलिस कप्तान से मिलकर लगाई गुहार, जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग
गया। गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम तेतरिया की रहने वाली प्रीति कुमारी ने शनिवार को एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर एससी-एसटी के झूठा केस में पिता जगदीश यादव को फंसाने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाई है।
प्रीति कुमारी ने आवेदन में लिखी है कि मेरे पिता जगदीश यादव बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख कविता देवी के निर्वाचित होने के बाद रूटीन जांच में यह पता चला कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बाराचट्टी मिथिलेश कुमार के द्वारा मनरेगा में बिना काम किए ही लाखों रुपए की निकासी कर गबन किया गया है।
![]()
इस संबंध में अनेक स्तर पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी के द्वारा योजनाओं की जांच की मांग करते हुए आवेदन दी गई थी। आवेदन देने के बाद इससे मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार नाराज होकर प्रखंड प्रमुख कविता देवी के साथ दोनों में झड़प की घटना हुई थी। इस दौरान प्रखंड प्रमुख कविता देवी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ दोनों में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और गाली-गलौज भी हुई थी। लेकिन इस घटना में हमारे पिता जगदीश यादव को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने झूठा एससी-एसटी केस कर फंसाने का साजिश रचा गया है।
![]()
प्रीति कुमारी ने एसएसपी से मांग की है कि मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झूठा केस कर तंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका उच्च स्तरीय जांच कराकर हमें न्याय दिलाया जाए। जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक गिरफ्तारी पर भी रोक लगाया जाए।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।

गया। गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम तेतरिया की रहने वाली प्रीति कुमारी ने शनिवार को एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर एससी-एसटी के झूठा केस में पिता जगदीश यादव को फंसाने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाई है।


गया/शेरघाटी। बिहार के गया में उत्पाद विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा मुहल्ला में हुई। घायल युवक को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया।
गया/शेरघाटी। गया पुलिस के द्वारा गया जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान शेरघाटी अनुमंडल इलाके में पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया।

गया। बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लगभग 12 साल से फरार थे. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों की पहचान कौशल यादव और आदित्य भुइयां उर्फ कुंदन जी के रूप में हुई. इन पर पुलिस पर हमला करने, तीन लोगों की हत्या करने और हथियार लूटने समेत आधे दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा की है।
गया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग कुल 25 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 1560 बायोडाटा प्राप्त हुआ। प्राप्त बायोडाटा में से कुल 1015 युवाओं को प्रथम स्तर पर चयन किया गया। कुल 10 आवेदकों को उद्घाटनकर्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।


गया। गया शहर के गांधी मैदान में तीन दिवसीय लुम्बिनी हुंडई मेगा एक्सचेंज का आयोजन किया गया। यह एक्सचेंज 20 से 22 दिसंबर तक गाँधी मैदान में किया गया है। शुक्रवार को गया के डीटीओ राजेश सिंह गांधी मैदान पहुंचकर एक्सचेंज मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

गया। बोधगया के धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी का 61 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर शहीदों को याद करके जवान भावुक हो गए।

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जिलाधिकारी का जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 400 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
Dec 22 2024, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
123.2k