गया में पुलिस कप्तान आशीष भारती ने पुलिस अधिकारियों को बुलाकर की समीक्षात्मक बैठक, लंबित कांडों में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने का निर्देश
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में बुधवार को मिशन अनुसंधान के तहत पुलिस कप्तान आशीष भारती के द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक की गई।
इस बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान पुलिस कप्तान आशीष भारती ने लूट, हत्या, Sc-St एवं अन्य महत्वपूर्ण लंबित कांडो की समीक्षा की गई।
![]()
कांडो में सत्य पाए गए एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट एवं कुर्की की कारवाई सुनिश्चित करने तथा लंबित सभी बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और जल्द से जल्द कांड का निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पर पुलिस अधिकारियों कार्रवाई की जाएगी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा।
![]()


गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में बुधवार को मिशन अनुसंधान के तहत पुलिस कप्तान आशीष भारती के द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक की गई।



गया। बाल विवाह दहेज प्रथा भ्रूण हत्या पर रोक लगाने एवं सामूहिक विवाह का प्रोत्साहन करने वाली बैरागी स्थित समाज सेवी संस्था कन्या विवाह एंड विकास समिति के 14 साल पूरे होने पर बड़े ही हर्षोल्लास वातावरण में 14 में वर्षगांठ पर केक काटकर मनाया गया।





गया। गया पुलिस ने दहेज हत्याकांड के एक मामले आरोपी को गिरफ़्तार किया है,इस दौरान एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध भी किया गया।

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा अपने कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 4 बजे अनुकंपा नियुक्ति के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन किया गया।

गया। गया शहर के समाहरणालय चौक के पास इनर व्हील क्लब की ओर से आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया जिसका एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन किया गया।
गया। बिहार के गया में मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे हैं। तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आये श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे। जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर को चोरी के दुपहिया वाहन के साथ रगें हाथ गिरफ्तार की है।शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय शहर के गोलाबाजार से कमलेश चौधरी नामक दुपहिया वाहन चोर को चुराई गई दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर दिलीप कुमार के पास से 130 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
Dec 18 2024, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.2k