सरायकेला : जिला पुलिस ने पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार
सरायकेला : जिला पुलिस ने पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुख्यात अपराधी आशीष गोराई, अनिल सरदार, विश्वजीत नायक, आनंद दास और सूरज मार्डी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मामले का मास्टरमाइंड बीरबल सरदार है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसी ने सोनू सरदार के हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, चार जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह मामला अवैध कारोबार से जुड़ा है, जिसका सोनू सरदार विरोध कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बीरबल सरदार के साथ एक और अपराधी फरार है, दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि सोनू की हत्या क्यों की गई थी।
Dec 18 2024, 13:28