/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 28 हाइवा वाहन जब्त cg streetbuzz
अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 28 हाइवा वाहन जब्त

बिलासपुर-  मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के आदेशानुसार बिलासपुर जिले में राजस्व और खनिज विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया.

गठित टीम ने आज सिरगिट्टी, चकरभाठा, बोदरी, पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी और अन्य क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की. तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू के नेतृत्व में 14 हाइवा वाहन पकड़े गए. खनिज विभाग द्वारा अलग से आज 14 हाइवा वाहनों को जब्त किया. इस प्रकार एक ही दिन में 28 हाइवा वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रकाश साहू द्वारा दो कोटवारों की टीम के साथ खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई. जांच के दौरान कुल 14 हाइवा वाहनों को बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते पाए जाने के कारण जब्त किया गया. वाहनों को थाना प्रभारी पचपेड़ी की सुपुर्दगी में दिया गया है.

वहीं बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 8, डोलोमाईट के 1, गिट्टी के 4, मुरूम और मिट्टी के 01 मामलों सहित कुल 14 मामलो पर कार्रवाई करते हुए 14 हाईवा जब्त किए गए. इन वाहनों को थाना चकरभाठा, थाना पचपेड़ी एवं खनिज जांच चौकी लावर में सुरक्षार्थ रखा गया है. खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त एक्शन लगातार जारी है. वन विभाग के द्वारा भी वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बाबा गुरू घासीदास जयंती की दी शुभकामनाएं
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। श्री साय ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।
राइस मिलों पर छापेमारी: दो मिलें सील, बिजली कनेक्शन काटे गए, भारी मात्रा में धान-चावल का स्टॉक जब्त

बिलासपुर-   कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने आज दो और राईस मिलों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की. दोनों राईस मिलों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. मीलें सील कर दी गई. कस्टम मिलिंग नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप इन मिलर्स पर है. बड़ी मात्रा में धान, चावल एवं कनकी के स्टॉक भी जब्त कर लिए गए. खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आज दो राईस मिल-श्रीजी राईस मिल सेन्दरी एवं लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा के खिलाफ कार्रवाई की गई.

श्रीजी राईस मिल के संचालक जुगल किशोर पालीवाल हैं. उनके मिल से 4022 क्विंटल धान, 2322 क्विंटल चावल एवं 109 क्विंटल कनकी बरामद किया गया है. छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसी प्रकार लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा, संचालक गौरव अग्रवाल की राईस मिल भी सील कर बिजली कनेक्शन विच्छेद किया गया. उनके मिल से 280 क्विंटल धान जब्त किया गया. उन पर भी कस्टम मिलिंग के प्रति उदासीनता का आरोप लगा है.

जिला प्रशासन की टीम में राजस्व, खाद्य, मार्कफेड, पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारी शामिल हुये. कलेक्टर ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की समीक्षा की. उन्होंने असहयोग करने वाले राईस मिलरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए.

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर एक्शन, 13 हाइवा को जब्त कर वसूला गया 9.61 लाख रूपए जुर्माना

मुंगेली-    कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। परिवहन, खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त दल ने 13 हाइवा को जब्त कर 9.61 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल ने मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर हाइवा क्रमांक सीजी 28 जे 7555, सीजी 28 पी 0540, सीजी 28 जे 4772, सीजी 28 एन 7310, सीजी 28 एन 8279, सीजी 28 आर 5750, सीजी 09 जेपी 6780, सीजी 28 आर 7925, सीजी 09 जेएन 7672, सीजी 28 क्यू 9001, सीजी 28 एन 9002, सीजी 28 क्यू 2721 और सीजी 28 पी 1028 को जब्त कर संबंधित के खिलाफ 5 लाख 33 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह खनिज विभाग ने 13 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 28 हजार 578 रुपए का जुर्माना वसूला है. दोनों विभाग ने कुल 9 लाख 61 हजार 578 रूपए का अर्थदण्ड लगाया है।

बता दें कि 10 दिसंबर को संयुक्त दल ने रायपुर रोड बायपास मुंगेली में 5 हाइवा वाहन में गिट्टी और 8 हाइवा वाहन को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था. जिसके बाद परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जप्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया था।

स्वामी आत्मानंद के विद्यार्थियों ने इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिकों से की मुलाकात, अंतरिक्ष विज्ञान को विस्तार से जाना..

बलौदाबाजार-   स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लाहोद के छात्रों ने इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिकों मुलाकात की. जिले के एक प्राइवेट स्कूल के विज्ञान प्रदर्शनी में स्वामी आत्मानंद के छात्रों ने भी हिस्सा लिया. यहां इसरो के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. एन.जे. भट्ट और डॉ. एस.पी. व्यास ने एक आकर्षक प्रस्तुति दी.

जिसमें उन्होंने चंद्रमा के बारे में अभूतपूर्व खोज करने वाले ‘चंद्रयान-1’ और भारत के सफल मंगल ऑर्बिटर मिशन ‘मंगलयान’ जैसे महत्वपूर्ण मिशनों के बारे में जानकारी दी. वैज्ञानिकों ने आगामी परियोजनाओं के बारे में रोमांचक विवरण भी साझा किए. जिसमें एक नियोजित चालक दल वाला अंतरिक्ष मिशन भी शामिल है, जिसमें दो भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएंगे.

इस दौरान छात्रों ने रॉकेट प्रणोदन के एक कार्यशील मॉडल के साथ बातचीत की. जिससे उन्हें अंतरिक्ष यात्रा के यांत्रिकी के बारे में प्रायोगिक ज्ञान मिला. इस विज्ञान प्रदर्शनी में रोजमर्रा की जिंदगी पर वैज्ञानिक प्रगति के ऐतिहासिक प्रभाव को दर्शाया गया, जिससे छात्रों की अंतरिक्ष विज्ञान विषय की समझ और बढ़ी.

मुख्यमंत्री श्री साय के सुशासन में राज्य के दिव्यांगजनों के हित, संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं हो रही संचालित: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, पुनर्वास एवं उनके हित के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रतिभावान दिव्यांगजन सम्मान समारोह समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में बेहतर कार्य कर रही है हम आगे भी आपके हितों के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। हमारी सरकार लगातार आप सभी के लिए विकास कार्यों के माध्यम से सेवा कर रही है। हमारी सरकार को एक वर्ष पूर्ण हुआ है और हमने सभी लंबित कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर आगे बढ़ाया है।

दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत सुनकर उन्होंने कहा कि कहा कि मैं गीत सुनकर अभिभूत हूं। आगे उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को समाज के लोगों का भरपूर प्यार और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। दिव्यांगजन आज देश-प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मूकबधिर विद्यार्थियों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अपनी ओर से पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर ख्याति प्राप्त दिव्यांगजन को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त विकास निगम द्वारा देवपुरी निवासी दिव्यांग चंदन गिलहरे एवं ग्राम भैंसा निवासी दिव्यांग बाल दास मानिकपुरी को ई-रिक्शा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उप संचालक आर.एन बोस, उप संचालक भूपेंद्र पांडेय, उप संचालक (वित्त) किरन खरे, प्राचार्य अमित त्रिवेदी, अधीक्षिका सीता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

स्कूली बच्चों का विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण, वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात

रायपुर-    आरंग के सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विधानसभा कार्यवाही को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने छात्रों को राज्य की राजनीति, विधायी प्रक्रिया और उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि यह भ्रमण छात्रों के लिए सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर था। इससे उन्हें राज्य की राजनीतिक संरचना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गहराई से समझने में मदद मिलेगी। छात्रों ने विधानसभा भ्रमण और वित्त मंत्री से मुलाकात को बेहद प्रेरणादायक बताया और भविष्य में ऐसी और भी शैक्षणिक यात्राओं की इच्छा जताई। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित थे।

Go Gas के प्लांट में GST का छापा, रायपुर और दुर्ग में अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी …

धरसीवां-   GST विभाग ने आज रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है. दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है. यहां अधिकारी गेट में ताला जड़कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू स्थित गो गैस के वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में आज जीएसटी की टीम ने दबिश दी है. अधिकारियों की टीम ने प्लांट के गेट में ताला लगवाकर दस्तावेजों की जांच शुरू की. 

बता दें कि प्राइवेट गो गैस के जिस वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है, वह एक प्राइवेट प्लांट है. जब क्षेत्र इंडेन गैस का सरकारी प्लांट नहीं था, तब यहां इंडेन के गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग होती थी, लेकिन इंडेन का सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट मांढर के समीप बनने के बाद इस प्लांट में भारत गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग होने लगी. साथ ही जब भारत गैस का भी तिल्दा के समीप सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट बनने के बाद यहां प्राइवेट गो गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम हो रहा है.

विधानसभा शीतकालीन सत्र : 805 करोड़ के अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा – हमारी सरकार महिलाओं के लिए समर्पित

रायपुर-    विधानसभा में आज 805 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, अनुपूरक बजट में राजस्व के लिए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. भारत सरकार से स्टेट के लिए हमने मांग की है. हमने 200 करोड़ रुपए नगरीय प्रशासन के लिए, मुख्यमंत्री समग्र के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. चित्रोत्पला मैजिक पहली फिल्म सिटी नया रायपुर में बनने जा रही है. इसके विकास के लिए स्पेशल पैकेज भारत सरकार से स्वीकृत हुआ है, जो हमारे जनजाति क्षेत्र दूरस्थ अंचल में हस्तक्षेप जैसी चीजों के लिए एक साथ प्रमोट करने के लिए यह नीतिबद्ध भी है. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री जन मन योजना, नक्सली को खत्म करने के लिए नियद नेल्लानार नई योजना को बहुल्य आदिवासी क्षेत्र में संचालित करने, नारायणपुर में आईटीआई और बस्तर ओलंपिक के लिए भी हमने पैसे की मांग की है. उन्होंने कहा, महिलाओं के लिए हमारी सरकार समर्पित है इसलिए पूरे देश में सर्वाधिक माता बहनों को लाभान्वित करने के लिए महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित कर रही है. इस तरह की योजना से और उनको ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए हमारी सरकार योजनाबद्ध है और आगे काम करेगी.

चौधरी ने कहा, हमारी सरकार अलग-अलग प्रयास कर रही है, ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके. हमारे देश की 50 फीसदी आबादी आदिवासी है. ये लोग जब सशक्तिकृत होंगे तो आर्थिक और राजनीतिक रूप से देश सशक्तिकृत होगा.

कविता प्राण लहरे, शिव डहरिया क्यों गए थे बलौदाबाजार : अजय चंद्राकर

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झोक भी हुई. बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, कविता प्राण लहरे, शिव डहरिया क्यों गए थे. अजय चंद्राकर के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस में तीखी बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने बाबा गुरु घासीदास के जयकारे लगाए. बलौदाबाजार हिंसा मामले पर विधायक उमेश पटेल और अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई. अजय चंद्राकर ने पूछा- सूरजपुर के आरोपियों का फोटो किसके साथ था.

सदन में उठा महिलाओं के साथ ठगी का मामला, कांग्रेस महिला विधायक ने कहा- सरकार संज्ञान में लेकर करे कठोर कार्रवाई

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. वहीं प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही ठगी का मामला भी सदन में उठा।

संजारी बालोद विधायक संगीता सिंहा ने सदन में यह मुद्दा उठाया और बताया कि प्रदेश भर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. समूह की महिलाओं के साथ 1 लाख, 2 लाख, 3 लाख तक की ठगी की जा रही है. महिलाओं को बैंक वाले परेशान कर रहे हैं. नीचे तबके की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सरकार संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें.