गया में इनर व्हील क्लब की ओर से बनाया गया आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट, एसएसपी ने किया उद्घाटन
गया। गया शहर के समाहरणालय चौक के पास इनर व्हील क्लब की ओर से आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया जिसका एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन किया गया।
इससे यहां पर तैनात पुलिस पुलिस कर्मियों को ठंड से राहत मिलेगी। समाहरणालय चौक शहर का सबसे मुख्य मार्ग है और व्यस्ततम इलाका है, जहां 24 घंटे भारी ट्रैफिक का दबाव रहता है। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ठंड, धूप और बारिश में ड्यूटी करनी पड़ती थी, लेकिन उनके लिए कोई ठहरने या बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसी समस्या को देखते हुए इनर व्हील क्लब ने आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया है।
![]()
इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने इनर व्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान काफी राहत देगा। आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह ठंड, धूप और बारिश से पूरी सुरक्षा देगा।
![]()
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता ने बताया कि क्लब काफी समय से पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देख रहा था। उन्होंने कहा, यह बूथ पूरी तरह सुविधाजनक है। इसके अंदर तीन तरफ से खिड़कियां बनाई गई हैं ताकि पुलिसकर्मी अंदर बैठकर भी सड़क की निगरानी कर सकें। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए क्लब ने यह जिम्मेदारी उठाई।
![]()
दीप्ति गुप्ता ने आगे कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य समाज की जरूरतों को समझते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह ट्रैफिक पोस्ट पुलिसकर्मियों के काम को न केवल आसान बनाएगा, बल्कि शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी बेहतर करेगा।

गया। गया शहर के समाहरणालय चौक के पास इनर व्हील क्लब की ओर से आधुनिक ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया जिसका एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन किया गया।


गया। बिहार के गया में मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पहुंचे हैं। तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आये श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे। जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर को चोरी के दुपहिया वाहन के साथ रगें हाथ गिरफ्तार की है।शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय शहर के गोलाबाजार से कमलेश चौधरी नामक दुपहिया वाहन चोर को चुराई गई दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर दिलीप कुमार के पास से 130 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
गया। बिहार के गया में देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मगध विश्वविद्यालय की डिग्री फर्जी तरीके से विदेश में बेची गई. म्यांमार में इस तरह की कई डिग्रियां बेचे जाने का मामला सामने आया है. माना जा रहा है, कि इस तरह का कारनामा कर लाखों-करोड़ों का खेल हुआ है. इस मामले को लेकर फिलहाल मगध विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन समेत भारी मात्रा में अग्रेजी शराब जप्त की है। हालांकि शराब भागने में कामयाब हो गया।
गया। गया शहर के सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि जातीय जनगणना धरातल पर नहीं है बल्कि कागजी पर है।


गया/बोधगया। बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर बोधगया के वटपा बौद्ध मठ में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ विनय का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ कई देशों के भिक्षुओं द्वारा सूत्र पाठ से किया गया।

गया। बिहार के गया में श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल बोधगया आयेंगे।

Dec 17 2024, 18:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.8k