/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz भारतीय किसान यूनियन किसान पूर्वाचल प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह चंदेल Prayagraj
भारतीय किसान यूनियन किसान पूर्वाचल प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह चंदेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के लोहरा- कौहट लिफ्ट पंप कैनाल से 630 केवीए का हैवी ट्रांसफार्मर खोलकर उसमें से कीमती मैटेरियल चोरी किये जाने के बाद इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड रहा है।

कल की तारीख में हमने सबसे पहले लिफ्ट पंप कैनाल के एसडीओ से ट्रांसफार्मर के सम्बंध में बात किया। इस पर उन्होने बताया कि लघु डाल नहर की तरफ से बिजली विभाग को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गयी है।

उसके बाद हमने जेई कौहट पावर हाऊस से बात की। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर से कीमती सामान और यंत्र चोरी हो गया है, हम खोक्खा लेकर क्या करेंगे। यदि ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी फाल्ट आया होता तो हम बदल देते। लेकिन अब सिंचाई विभाग को बिजली से नया ट्रांसफार्मर इश्यू कराना पड़ेगा। उसके लिये 8 से 10 लाख रुपये बिजली विभाग को देना होगा।

अब लिफ्ट पंप पर नया ट्रांसफार्मर लगेगा। इस तरह बिजली व सिंचाई विभाग आपस में खींचतान कर रहे हैं। फिलहाल भारतीय किसान यूनियन किसान इस मसले पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहा है जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी होगा ।

शंकरगढ़ मण्डल अध्यक्ष पद के लिए 18 लोगों ने किया नामांकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।शंकरगढ़ मण्डल अध्यक्ष पद के लिए 18 लोगों ने किया नामांकन।

आज दिनांक 15 दिसम्बर दिन रविवार को शंकरगढ़ नये मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए विकास खण्ड शंकरगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जिला यमुनापार में संगठन विस्तार हेतु मण्डल अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन पत्र ब्लॉक सभागार में लिया गया।

जिसमें 18 लोगों ने नामांकन किया, जिनका विवरण निम्नलिखित हैं- करुणापति त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, अमित सिंह पटेल, लक्ष्मी प्रसाद केसरवानी, महेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक कुमार केसरवानी, राम जतन बंसल, सोमनाथ वर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, विपिन कुमार सिंह, पुनीत तिवारी, अखिलेश पटेल, सुशील सिंह, शक्तिमान पाल, राकेश कुमार विश्वकर्मा, कुलदीप पटेल, अनुपम सिंह पटेल, राहुल पांडेय सहित 18 लोगों ने नामांकन पत्र भरा।

जिनके परिणाम इसी आगामी 18 दिसंबर को घोषित किया जायेगा, कि कौन होगा नया मंडल अध्यक्ष। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा (जिला सह चुनाव अधिकारी) एवं जिला प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला (मंडल शंकरगढ़ चुनाव अधिकारी) जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार, आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, महामंत्री सुजीत केसरवानी, चेयरमैन प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य, मनोज केसरवानी किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी शंकरगढ़ एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जूना अखाड़े के पेशवाई पूरी शक्ति और वैभव के साथ निकली

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े मेले कुम्भ 2025 का आगाज आज से जूना अखाड़े की पेशवाई के साथ हो गया है,आज जूना अखाड़े के पेशवाई पूरी शक्ति और वैभव के साथ निकली, मौज गिरी आश्रम से निकली पेशवाई मे हजारो साधु संतो के साथ बड़ी संख्या मे नागा साधु भी शामिल हुए नगाओ ने पुरे रास्ते अपने युद्ध कौशल का जलवा भी दिखाया और पुरे रास्ते तलवार और लठ भांजी, पेशवाई मे जूना अखाड़े के सभी महामंडलेश्वर रथ पर सवार होकर पेशवाई मे चलते रहे, पेशवाई मे शामिल सभी बड़े संत महा कुम्भ को लेकर काफी उत्साहित है उनका कहना है की ये एक ऐसी अवधि है जिसमे सभी लोग एक स्थान पर रहकर प्रभु की अर्धना करते है। 

कुम्भ से पहले 13 अखाड़े अलग अलग तिथियों मे कुम्भ मे लगी अपनी छावनी ने प्रवेश करते है उसके बाद से वो शाही स्नान तक कुंभ के शिविर मे ही रहते है सबसे बड़ा अखाडा होने के नाते जूना अखाडा सबसे पहले छावनी मे प्रवेश करता है जिसकी पेशवाई आज निकाली गयी इसी तरह अलग अलग अखाड़े पेशवाई निकाल कर अपनी छावनी मे प्रवेश करेंगे आज जूना अखाड़े की पेशवाई गाजे बाजे और डमरू के साथ निकली, पेशवाई की भव्यता कुछ इस तरह रही की कई किलो मीटर तक लोग देखने के लिए सड़क पर जमे रहे, जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाडा भी पेशवाई मे शामिल रहा, किन्नर अखाड़े की साध्वी भी जूना अखाड़े के साधुओ के साथ पेशवाई मे शामिल होकर कुम्भ मे आज प्रवेश कर गया , कुम्भ को लेकर किन्नर अखाड़े की साध्वी भी काफी उत्साहित है।

विज्ञान हमें अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाता है: पीएन सिंह डीआईओएस

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: ऐंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कॉलेज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य विज्ञान क्लब के सहयोग से एक जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता ऐंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता का आरम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी०एन० सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान हमें अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाता है।उन्होंने अध्यापकों का आहवाहन करते हुए कहा कि अध्यापाकों को चाहिए कि वह सिद्धान्त के साथ-साथ प्रयोग पर विशेष ध्यान दें और विद्यार्थी को विज्ञान की गतिविधियों से जोड़कर विज्ञान का शिक्षण करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान की यह प्रतियोगिता विज्ञान में निश्चित रूप से रुचि जागृत करेगी। सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रो० असीम मुखर्जी एवं प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष श्री अंजन कुमार मित्रा तथा विद्यालय के पुरातन छात्र प्रो० एस०आई० रिज़वी विभागाध्यक्ष जैव रसायन एवं डीन अनुसंधान एवं विकास इलाहाबाद विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। प्रो० रिजवी ने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अध्यापकों को याद किया। उन्होंने छात्रों का आहवाहन करते हुए कहा कि हमेशा अपने को बेहतर समझो तभी बेहतर बन सकोगे। जीवन में जो विज्ञान आप लोग पढ़ते हैं उसका व्यवाहरिक उपयोग भी करें। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा० लाल जी यादव ने कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में डा० प्रेम प्रकाश सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, ई०सी०सी०, डा० प्रवीण कुमार सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, सी०एम०पी० पी०जी० कॉलेज, डा० प्रेम चन्द्र, अस्सिटेंट प्रोफेसर,कृषि अर्थशास्त्र, कुलभास्कर आश्रम पी०जी० कॉलेज, तथा डा० धर्मेन्द्र कुमार, अस्सिटेंट प्रोफेसर,पर्यावरण विज्ञान, ईश्वर शरण पी०जी० कॉलेज उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल ने लगभग 100 विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण किया और अंक निर्धारण किया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा-प्रथम पुरस्कार- अम्बुज कुमार यादव, ऐंग्लो बंगाली इण्टर कालेज,प्रयागराज।द्वितीय पुरस्कार- अन्नत चतुर्वेदी, जी०आइ०सी० प्रयागराज,तृतीय पुरस्कार- निखिल भारतीया, आर०पी०रस्तोगी इ०का०, मलाक हरहर, प्रयागराज।कुल बारह सान्तवना पुरस्कार दिये गये जिसमें साक्षी प्रजापति, सरदार पटेल इ०का० कोरांव, जैनब बानो, हमिदिया गर्ल्स इ०का०, विकास यादव, जी०आई०सी० प्रयागराज, अम्बुज, जनता इ०का०, मउ आइमा, विशिष्ट गुप्ता, रानी रेवती देवी इ०का०, वर्षा सिंह, सरदार पटेल इ०का०, अविका शर्मा, सेन्ट एन्थोनी गर्ल्स इ०का०. खजरा फारूकी, जी०जी०आई०सी०, कटरा, प्रयागराज, रागिनी सिंह, जगत तारन गर्ल्स इ०का०, श्रेष्ठा शुक्ला, जी०जी०आई०सी०, सैदाबाद, सुहाना श्रीवास्तव, गौरी पाठशाला इ०का०, शुभम सिंह, राजकीय अभिनव वि०, चाका को प्रदान किया गया।इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, श्री शुभांकर दत्ता श्रीमती गिताली बसु,आशीष श्रीवास्तव,जयदीप गोंगुली, अभय कुमार, डा० प्रसन्न कुमार घोष, राकेश कु० श्रीवास्तव, श्री शक्ति गोपाल मुखर्जी ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यकम का सचालन श्री अनुपम परिहार ने किया।

पागला,फालतू,वेेला जैसी शब्दावली से विभूषित सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज : नेक काम की शुरुआत के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता ऐसी कोई सोच दिमाग में आती भी नहीं कि हम जो करने जा रहे हैं उसे देखकर लोग पागल,फालतू,वेेला कहने से भी नहीं चूकेगे बस जुनून होना चाहिए यह सज्जन (सरदार पतविंदर सिंह)इसकी जीती जागती मिसाल है चाहते हैं कि लोकतंत्र के हर स्तर के चुनाव की वोटिंग परसेंटेज अच्छी हो मतदाता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और वोट डालने के लिए घरों से निकले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र मे वर्तमान दायित्व वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,पूर्व क्षेत्रीय मंत्री सरदार पतविंदर सिंह कभी नंगे पांव चलते नजर आ जाते हैं, तो कभी दीवारों पर मैसेज लिखते हुए, कभी पंपलेट बांटते हुए,कभी गधे पर बैठे,मतदाताओं के मध्य बूट पॉलिश करते, हाथों में चरण पादुका लेकर युवाओं से कहते हैं कदम बढ़ाओ बूथ की ओर,मकसद सिर्फ मतदाताओं को जागरूक बनाना ताकि वह वोटिंग की जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए घरों से निकले l 

एक अच्छी शुरुआत है कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है बस मन में कुछ अच्छा और बेहतर करने की ललक होनी चाहिए नैनी-प्रयागराज के रहने वाले पिछले 35 वर्षों से सोशल एक्टिविटीज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का ज्यादातर टाइम वोटर्स को अवेयरनेस करने में जाता है। सरदार पतविंदर सिंह कभी भी-कहीं भी

पहुंच जाते और मतदाताओं को अवेयर करने वाला पोस्टर,बैनर लगाकर बैठा देखा जा सकता है बूट पॉलिश करने लगते साथ ही मतदाताओं को आवाज लगाते हुए बिल्कुल शर्म महसूस नहीं करते कि आओ भाई जूते-चप्पल मुफ्त में पॉलिश करा लो पैसा देने के बदले संकल्प लो कि इस बार अपना वोट (मतदान)जरूर करेंगे सरदार पतविंदर सिंह को ऐसा करते देखने वाले भी दंग हो जाते है सरदार पतविंदर सिंह आग्रेह करते थकते ही नहीं देश-प्रदेश को मजबूत करने के लिए वोट (मतदान)जरूर करेl नैनी के गुरु नानक नगर के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ हमारा प्रयास भी कुछ ऐसा ही है मतदाताओं के दिमाग पर कुछ तो असर होगा सबसे जरूरी है कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग शामिल होकर मतदान करें जिससे देश-प्रदेश एक स्वच्छ,लोगों के सपनों का हिंदुस्तान बन सके पॉलिश करने का अर्थ है कि बड़ी संख्या में देेश-प्रदेश के मतदाता अपने मतदान करने को आगे आएl

*राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कुल 217943 वादो का रिकॉर्ड निस्तारण*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 14.12.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज श्री संतोष राय द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 217943 वादो का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश के द्वारा 3 वाद निस्तारित किए गए। फ़ौजदारी के कुल 19761 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 60 वादो निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय,प्रयागराज श्री बाल मुकुंद द्वारा 25 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी श्री राम कुशल द्वारा 249 वाद व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी श्री प्रदीप कुमार द्वारा 73 वादों का निस्तारण किया गया।

दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के अथक प्रयास से मध्यस्थता केंद्र प्रयागराज में एक जोड़े के मध्य समझौता कराया गया जिसे माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी खुशी मध्यस्थता केंद्र से उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदा किया गया। राम प्रताप सिंह राणा अपर जनपद न्यायाधीश ईसी एक्ट के द्वारा विद्युत के 210 मामलों का निस्तारण किया गया।

शशि कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 6554 वाद, श्री अमित कुमार, रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 1308 वाद, श्रीमती दीक्षा वर्चुअल कोर्ट, ट्रैफिक के द्वारा कुल 7200 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 132718 वादो का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के 1908 मामले में निस्तारित किए गए। रविकांत द्वितीय नोडल अधिकारी/एडीजे, लोग अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

*महाकुंभ 2025 के निमंत्रण के लिए बेंगलुरु में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और नरेंद्र कश्यप ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से की भेंट*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देशभर में व्यापक स्तर पर आमंत्रण भेजने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बेंगलुरु में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 का निमंत्रण पत्र, कुम्भ कलश, और कुम्भ प्रतीक चिह्न भेंट किया और मुख्यमंत्री सहित कर्नाटकवासियों को महाकुंभ में भाग लेने का न्योता दिया।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से बातचीत के दौरान महाकुंभ की पौराणिक, सांस्कृतिक, और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का सबसे बड़ा प्रतीक है। यह आयोजन केवल स्नान और पूजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का जीवंत उदाहरण है। इस बार का महाकुंभ पहले से अधिक स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य होगा।

नरेंद्र कश्यप ने महाकुंभ की दिव्यता पर जोर देते हुए कहा कि महाकुंभ न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह आयोजन भारतीय सभ्यता के गौरव को पूरी दुनिया में पुनर्स्थापित करने का माध्यम है।

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से मुलाकात के बाद दोनों मंत्रियों ने बेंगलुरु स्थित पेरिस परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के निवासियों को महाकुंभ 2025 में आने का आमंत्रण दिया। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक मेला नहीं, बल्कि एक ऐसा पर्व है जो सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करता है। प्रयागराज का त्रिवेणी संगम हमेशा से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्रतीक रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार का महाकुंभ कर्नाटकवासियों के लिए भी विशेष होगा।

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस आयोजन को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। हर कर्नाटकवासी को इस अद्वितीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

मंत्रियों ने बताया कि महाकुंभ 2025 को 'दिव्य, भव्य, और डिजिटल' बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष प्रबंध किए हैं। डेढ़ लाख शौचालय, 5000 यूरिनल, और 350 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। तीन लाख पौधों का रोपण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष ऐप, क्यूआर कोड आधारित पास, और बहुभाषी डिजिटल साइनेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रयागराज को सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा, जिसमें 2750 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी। इस महाकुंभ में 10 हजार से अधिक संस्थाएं भाग लेंगी। 100 बेड का अस्पताल, 10 बेड के दो आईसीयू, और 3 लाख से अधिक लोगों को नेत्र कुंभ में मुफ्त चश्मे और दवा दी जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने रामचरितमानस की चौपाई उद्धृत करते हुए कहा कि "'चार पदारथ भरा भंडारू, पुण्य प्रदेश देश अति चारू' – यह चौपाई प्रयागराज की महिमा को वर्णित करती है। कर्नाटक और उत्तर प्रदेश का हमेशा से सांस्कृतिक संबंध रहा है।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने महाकुंभ की पवित्रता और भव्यता का वर्णन करते हुए कहा कि महाकुंभ में स्नान केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव है जो आत्मा को शुद्ध करता है। यह आयोजन भारत के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को जोड़ता है। हम चाहते हैं कि कर्नाटक के लोग भी इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बनें।

मंत्रियों ने बताया कि महाकुंभ अब केवल भारत का ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है। यूनेस्को ने इसे विश्व मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया है। इस बार 45 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से की जा रही हैं।

*पाप और अत्याचार बढ़ने पर ईश्वर का होता हैं अवतरण-डॉ विशुद्धानंद जी महाराज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- शनिवार को ग्राम चंद्रा लोहागरा में बजरंग बली के मंदिर प्रांगण पर चल रही भागवत कथा जिसका आयोजन बेशी परिवार की ओर से श्री विवेक मिश्र आनन्द मिश्र राजुल जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज भारतीय किसान संघ काशी प्रांत उत्तर प्रदेश तथा ग्राम प्रधान चंद्रा संगीता नवनीत मिश्र द्वारा अपने पूज्य पिता स्व श्रीमान प्रभाकांत मिश्र की बरसी पर भागवत ज्ञान सप्ताह के चतुर्थ दिन कही।

पूज्य महाराज जी ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव से जुड़ी तमाम रोचक प्रसंगों का सजीव दर्शन कराया इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों के साथ भारी संख्या में बच्चे महिलाएं एवम् ग्रामीण जन ने कथा का अमृत पान किया। वरिष्ठ नागरिक जन में रामकैलाश सोनी देवी प्रसाद श्री चंद्र मणि मिश्र रामायण प्रसाद शुक्ला विश्वबंधु दुबे रामप्रसाद द्विवेदी अमर नाथ दुबे इंद्र जीत गर्ग रमाकांत ओझा शीला गर्ग ग्राम प्रधान नीबी पंकज शुक्ला नर्वदा सिंह पटेल कुल्लू आदिवासी बसंत लाल मिश्रा राहुल द्विवेदी अधिवक्ता अविनाश त्रिपाठी कपिल देव मिश्र ब्रह्मदेव मिश्रा प्रवीण मिश्रा विमलेश मिश्रा अनिल मिश्रा आदि क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहें।

*खबरें चलने के बाद भी अवैध तरीकों से संचालित गेस्ट हाउस, नहीं दिखा कोई असर*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज-जनपद के शंकरगढ़ क्षेत्र में अधिकारियों के अनदेखी के कारण अवैध तरीक से विवाह घर संचालित हो रहे हैं। जिससे जमकर राजस्व की चोरी हो रही है। क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध ढंग से संचालित गेस्ट हाउस को लेकर अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

ना पार्किंग,न फायर सिक्योरिटी न ही मेडिकल व्यवस्था है। इसके विपरीत नगर के सभी विवाह घर संचालित हो रहे हैं।

*बीजेपी नेता ने की कुंभ नगरी को नशा मुक्त घोषित करने की मांग

*विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रयागराज पूरा कुंभ क्षेत्र नशा मुक्त घोषित किया जाए। धार्मिक स्थानों में हर आयु वर्ग के महिला,पुरुष सर्व धर्म समाज के श्रद्धालु आते हैं इतने व्यापक दिव्य भव्य स्थानों का वातावरण वायुमंडल स्वच्छ सुंदर रखना हम सब का परम कर्तव्य है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि नशे की संस्कृति युवा पीढ़ी को गुमराह कर रही है अगर यही प्रवृत्ति रही तो शरीर और दिमाग से स्वस्थ व्यक्ति नहीं मिलेंगे नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण हम एक स्वस्थ नहीं,बीमार राष्ट्र और समाज का ही निर्माण कर रहे हैं धूम्रपान के द्वारा होने वाली परेशानियों से लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि आज जरूरत है कि देश का प्रत्येक नागरिक नशे से दूर रहें क्योंकि इसके साथ शारीरिक रूप से तो व्यक्ति कमजोर होता ही है साथ में मानसिक रूप से भी बेकार हो जाता है। उन्होंने कहा की सिगरेट,बीड़ी आदि नशीले पदार्थ देश के लिए गंभीर समस्या का कारण बन चुके है अंदर ही अंदर देश की जड़ों को खोखला कर रही है क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया कि बचपन से यह सपना है कि वह नशे के विरुद्ध लड़ाई जारी रखें। उसे इस क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की वजह से कोई पुरस्कृत तो नहीं मिला किंतु पतविंदर सिंह ने 13 वर्ष की आयु से ही समाज सेवा आरंभ कर दी तथा नशा मुक्ति अभियान चला दिया इस क्षेत्र की उन्हें ऐसी धुन लगी कि वे लोगों को नशा न करने का पाठ पढ़ाने के लिए खाना-पीना भी भूल जाते है।

उन्होंने बताया कि नशा विरोधी अभियान के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण,मतदाता जागरूकता,राष्ट्रीय एकता,पोलियो अभियान सहित कई लोक कल्याण,समाजसेवी कार्यो में भाग लिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्होंने दहेज विरोधी अभियान, एड्स जैसी लाइलाज बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के लिए उन्हें कई व्यक्तियों से बुरा भला भी सुनना पड़ा किंतु दृढ़ संकल्प ने उन्हें हार का सामना नहीं करने दियाl