श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति कल पहुंचेंगे बोधगया, महाबोधि मंदिर में करेंगे दर्शन
गया। बिहार के गया में श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल बोधगया आयेंगे।
श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का 17 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे बोधगया पहुंचेगे, जहां महाबोधि मंदिर में दर्शन करेंगे। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति को आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर जाने वाले सभी श्रद्धालुओ से अपील किया है कि 17 दिसंबर को सुबह 08:40 से सुबह 10:15 तक महामहिम के प्रोटोकॉल के तहत आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधि मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
![]()
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उक्त अवधि के पहले एवं उक्त अवधि के बाद आप सभी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। महाबोधि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
![]()

गया। बिहार के गया में श्रीलंका देश के महामहिम राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके कल बोधगया आयेंगे।



गया। गया समाहरणालय परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास 74वी स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार, निदेशक डीआरडीए, एसडीओ सदर, पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल, वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि गणमान्य लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

गया/परैया। परैया प्रखंड के रामडीह गांव के नन्द किशोर शर्मा के आवास पर रविवार को एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया सैकड़ों महिला पुरुष शिव शिष्यों ने भाग लिया दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना।
गया। गया शहर के सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की रविवार को दोपहर 3:00 बजे सदस्यता महापर्व की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक लेने के लिए सदस्यता महापर्व अभियान की जिला प्रभारी सह विधान पार्षद निवेदिता सिंह उपस्थित रही।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने अवैध बालू से लदी एक हाईवा को जप्त की है।

गया। गया जिले के मानपुर लखीबाग खादी भंडार के समीप जीडी पब्लिक स्कूल में कल रविवार को स्कूल कैंपस में मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

गया। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर गया द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, गया के साथ निलाम पत्र वाद की विचार-विमर्श किया गया, जिसमें कई वादों में लेनदारों को नोटिस देने के पश्चात् भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी होटल में गया डेयरी गया के द्वारा सुधा अनरसा का शुभारंभ किया गया जिसका बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार और डीडीसी नवीन कुमार ने शुभारंभ किया।

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में शनिवार को दोपहर 2 बजे एसएसपी आशीष भारती का जनता दरबार लगा। जिसमें आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

Dec 16 2024, 16:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.6k