परैया के रामडीह गांव में एकदिवसीय शिव चर्चा का हुआ आयोजन
गया/परैया। परैया प्रखंड के रामडीह गांव के नन्द किशोर शर्मा के आवास पर रविवार को एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया सैकड़ों महिला पुरुष शिव शिष्यों ने भाग लिया दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना।
इस एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होना के लिए प्रेरित किया। मौके पर कोलकाता से आई शिव गुरु बहना आरती शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वरेण्य गुरू भ्राता साहब हरीन्द्रानंद जी ने हम लोगों को बताया है कि शिव जगत गुरू है अर्थात संसार के जितने भी लोग है सभी उनके शिष्य हैं।
![]()
हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। यदि हम उन्हें गुरू भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा। यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा।
![]()
हमलोगों का पहला कार्य है। अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना है । इस मौके पर गुरू बहना रजनी,हीना,चंपा, संध्या, प्रियांशी, नेहा,सर्वेशा, पायल, नगीना, प्रतिमा, वीणा, सुप्रिया, साक्षी, आकांक्षी आदि मौजूद थे।
![]()

गया/परैया। परैया प्रखंड के रामडीह गांव के नन्द किशोर शर्मा के आवास पर रविवार को एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया सैकड़ों महिला पुरुष शिव शिष्यों ने भाग लिया दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना।


गया। गया शहर के सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की रविवार को दोपहर 3:00 बजे सदस्यता महापर्व की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक लेने के लिए सदस्यता महापर्व अभियान की जिला प्रभारी सह विधान पार्षद निवेदिता सिंह उपस्थित रही।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने अवैध बालू से लदी एक हाईवा को जप्त की है।

गया। गया जिले के मानपुर लखीबाग खादी भंडार के समीप जीडी पब्लिक स्कूल में कल रविवार को स्कूल कैंपस में मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

गया। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर गया द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, गया के साथ निलाम पत्र वाद की विचार-विमर्श किया गया, जिसमें कई वादों में लेनदारों को नोटिस देने के पश्चात् भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

गया। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी होटल में गया डेयरी गया के द्वारा सुधा अनरसा का शुभारंभ किया गया जिसका बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार और डीडीसी नवीन कुमार ने शुभारंभ किया।

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में शनिवार को दोपहर 2 बजे एसएसपी आशीष भारती का जनता दरबार लगा। जिसमें आयोजित जनता दरबार में गया जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक सरवां बाजार की शाखा ने मृतक खाताधारी फुलकुमारी देवी के पति रविन्द्र चौधरी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रूपये का चेक दिया। पीएनबी सरवां बाजार के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि बजरकर पंचायत के कलउआ कला निवासी रविंद्र चौधरी को दो लाख का चेक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिया गया।

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार की है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना क्षेत्र के गांव घाघर गांव के समीप से बालू लदी ट्रैक्टर जप्त की है।

Dec 15 2024, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.4k