/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के बिरोध में हिन्दु उत्थान मंच ने निकाला जुलूस
बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के बिरोध में हिन्दु उत्थान मंच ने निकाला जुलूस
मनोज गर्ग


बोकारो - हिंदू उत्थान मंच बेरमो के बैनर तले पुराना बीडीओ ऑफिस से बेरमो प्रखण्ड तक जुलूस निकाला गया. इस दौरान हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर एक्शन की मांग किया. जुलूस का नेतृत्व पंकज कुमार पांडेय ने किया. यहॉ वक्ताओ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद से स्थिति और बिगड़ गई है. हिंदू साधुओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश जूलुस निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा है. कहा कि दो माह से लगभग बंगलादेश में युनुस सरकार के नेतृत्व बंगलादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ नरसंहार एवं अत्याचार किया जा रहा है. उनके धर्म स्थलो, मंदिर एवं हिन्दुओं के घरो को तोड़ा जा रहा है. चिन्मया दास जी को जेलों में बंद कर दिया गया है. साथ ही हिन्दू की बहन, बेटियो का शीलभंग भी किया जा रहा है।


             इस जन आक्रोश जुलूस में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सभी ने बेरमो प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सभी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें। जुलूस के दौरान लोगो ने 'हिन्दु एकता जिन्दाबाद, हिन्दु घटा देश बटा, बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो' आदि नारे लगाये। मौके पर अर्चना सिंह, प्रदीप भारती, शंकर भदानी, मंचू सिंह, विनय बरनवाल, पिंकू गुप्ता, वैभव चौरसिया, राम नरेश द्विवेदी, भरत वर्मा, रामू दिगार, जितेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, अमित सिंह, अजय गिरी, सजल गांगुली, विनय कुशवाहा, अनिल कुमार, सुशांत रायका, शंकर गोयल, पंकज कुमार मिश्रा, कैलाश ठाकुर, गोपी डे, अर्चना बरनवाल आदि लोग शामिल थे।
बोकारो प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत शव मंगवाने को लेकर सरकार से लगायी गुहार
मनोज गर्ग
बोकारो - प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द के युवक की मलेशिया में मंगलवार को टावर से गिरने से मौत हो गयी।मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है।चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द निवासी शनिचरा महतो के 22 वर्षीय पुत्र जगदीश महतो की मलेशिया में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले भी शोक में हैं। मृतक जगदीश महतो मलेशिया में एजी पावर कंपनी में काम करता था।वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे बेटी राधिका कुमारी(07) और आशीष कुमार महतो(05) को छोड़ गया!वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट की है।
         उन्होंने सरकार से मलेशिया से शव लाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत फंसने की की खबरें आ रही है।फिलहाल 47 झारखंड के बोकारो,गिरिडीह और हजारीबाग जिले के प्रवासी मजदूर जो कैमरून में फंसे हुए !ऐसी परिस्थिति में सरकार को झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।




छाई परिवहन प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेरमो एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
मनोज गर्ग
बोकारो - तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल पावर प्लांट एवं चद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कोयला एवं छाई का परिवहन बेरमो, फुसरो, जैना मोड़ आदि क्षेत्र से होकर परिचालन से समस्या हेतु सामूहिक रूप से विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त कार्य में शामिल ट्रांसपोर्टर कंपनी को यह निर्देश दिया गया है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा नियमित सड़कों पर पानी का छिड़काव किया करेंगे एवं कोयला एवं छाई के परिवहन के दौरान ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों के डाला को तिरपाल से ढक कर चलेंगे। ये दोनों कार्य कराना अनिवार्य है।         साप्ताहिक दिनों के चयन के अनुसार रविवार को रेफेक्स, सोमवार को लॉर्डस, मंगलवार को जे पी डब्ल्यू, बुधवार को तरुण, गुरुवार को बी के बी कंपनी के द्वारा पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं छिड़काव फुसरो बाजार से एक किलोमीटर प्रखंड कार्यालय होते हुए हिंदुस्तान पुल जाने वाले सड़क पर, तुपकाडीह से एक किलोमीटर तक, पिछरी से एक किलोमीटर तक एवं तातरी चौक से एक किलोमीटर में करना अनिवार्य है। इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर कंपनी के लोग मौजूद थे।
बोकारो चास नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी दुरुस्त- अपर नगर आयुक्त
मनोज गर्ग


बोकारो - नगर निगम कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार अध्यक्षता में नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मियों के बीच शहर की बिजली व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। साथ ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने तथा शहर के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके लिए खराब पड़े बंद लाइटों की सूची उनकी मरम्मती तथा बेकार पड़े लाइटों के जगह नए लाइट लगाने का भी निर्देश दिया गया। स्ट्रीट लाइट से संबंधित एजेंसी को उसके रख - रखाव को दुरुस्त करने तथा तकनीति समस्या को अविलंब दूर करने का भी निर्देश जारी किया।


           बोकारो चास नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी दुरुस्त- अपर नगर आयुक्त शहर को स्वच्छ तथा कचरा मुक्त कराने हेतु वह उनका सहयोग करें- अपर नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि शहरवासियों को अतिक्रमण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि हमारी जवाबदेही भी है और इसे निरंतर चलाना होगा । साथ ही शहर वासियों से अपील भी किया है कि शहर को स्वच्छ तथा कचरा मुक्त कराने हेतु वह उनका सहयोग करें । इस दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, जयपाल सिंह मुंडा, स्ट्रीट लाइट से जुड़े संबंधित अधिकारी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक तथा अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।
दाखिल खारिज के लंबित मामलों को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को उपायुक्त ने शोकॉउज किया

बोकारो - बोकारो जिले के विभिन्न अंचलों में भूमि के दाखिल खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों की सुस्ती ,लापरवाही पर उपायुक्त विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है। जिले के सभी 9 अंचलों के अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज किया है। इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, झारभूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति के समीक्षा क्रम में यह पाया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी के द्वारा दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है। पोर्टल पर कई आवेदन लंबित हैं, जबकि कई आवेदनों को बिना किसी ठोस वजह के अस्वीकृत किया जा रहा है। वहीं, कुछ मामलों में बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के सेक्शन 15 का उल्लंघन भी किया जा रहा है, जो सही नहीं है।


      उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि, कार्यालय द्वारा झारखंड राज्य सेवा देने की गारांटी अधिनियम 2011 के अनुपालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके दाखिल खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण निष्पादन नहीं करना, कार्य निष्पादन में आपकी सुस्ती ,लापरवाही को दर्शाता है। इसी को लेकर उपायुक्त ने सभी नौ अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज किया है। पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है
बी एस एल के एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग में ईएसजी सिद्धांतों पर धृति कार्यशाला का आयोजन

बोकारो - बी एस एल के एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा धृति नामक कार्यशाला का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस -II एंड सी सी एस) अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में स्वागत किया तथा आधुनिक ब्यवसायिक परिदृश्य में इसकी प्रसंगकिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहाकि ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की एक श्रृंखला शुरू की गई है.


            कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यशाला में एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग के 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने ईएसजी सिद्धांतों पर एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन में एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग के महा प्रबंधक अशोक तिवारी तथा राहुल तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान था.
सभी अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिकों में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें टीमः उपायुक्त


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक एक्ट अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक की। बैठक में समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त विजया जाधव ने क्रमवार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में सीसीटीवी अधिष्ठापन करने को कहा। उन्होंने एक सप्ताह का समय देते हुए क्लीनिक संचालकों को इसे सुनिश्चित करने के लिए टीम को निर्देश दिया। साथ ही, क्लीनिक के बाहर अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक का नाम, उपस्थित रहने का समय आदि विवरण दर्शाने को कहा। बिना वैध पहचान पत्र के कोई भी अल्ट्रांसाउंड नहीं होगा, क्लीनिक परिसर में वैध पहचान पत्रों की सूची भी प्रदर्शित करने की बात कहीं। बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को सभी क्लीनिकों के बाहर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पीसीपीएलडीटी एक्ट के तहत लिंग जांच करना अपराध है से संबंधित फ्लैक्स अधिष्ठापन का निर्देश दिया।


             बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को निजी क्लीनिक के साथ अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर अविलंब एमओयू कराने का निर्देश दिया। साथ ही, इस योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार को कहा। समीक्षा क्रम में पीसीपीएनडीटी टास्क फोर्स टीम को सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी क्लिनिक फार्म-एफ में अपूर्ण जानकारी नहीं रखेगा। फार्म पूर्ण होना चाहिए एवं सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा प्रतिमाह जिला समाज कल्याण कार्यालय को संवीक्षा कर कुछ फार्म उपलब्ध कराने एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा फार्म-एफ का आंगनबाड़ी सेविका से जांच कराने एवं प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। मौके पर पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि टीम के लगातार प्रयास से क्लीनिकों द्वारा फार्म-एफ को पूर्ण रूप से भरा जा रहा है, समय समय पर क्लीनिकों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम द्वारा कर एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।


        बैठक में पिछली बैठक से अब तक किए गए निरीक्षण कार्रवाई से भी समिति को अवगत कराया। इसके अलावा, समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त ने जिले में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के निबंधन नवीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। नोडल पदाधिकारी पीसीपीएनडीटी सिविल सर्जन को जरूरी दिशा निर्देश दिया। एक्ट से संबंधित प्रावधानों की जानकारी सबों को हो, इसके लिए जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया। जिले में संचालित सभी क्लिनिक संचालकों को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत वर्णित सभी नियमों का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा, नहीं तो जांच के क्रम में एक्ट का उल्लंघन पाएं जाने पर क्लिनिक संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


        मौके पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के संबंध में कानूनी सलाहकार प्रियंका सिंघल ने विस्तार से समिति सदस्यों को अवगत कराया। आमजनों को प्रोत्साहित जागरूक करने का दिया निर्देश समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त ने आमजनों तक ‘बेटी है वरदान न करो उसका अपमान’ का संदेश पहुंचाने। उन्हें जागरूक करने को कहा। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत लिंग जांच करवाना अपराध है। अगर कोई क्लिनिक इसका उल्लंघन करता है तो, इसकी जानकारी देने वाले मुखबिर को 40 हजार रूपए, गर्भवती महिला को 40 हजार रूपए और सहयोगी को 20 हजार रुपए पुरस्कार देने का प्रावधान है। उन्होंने आमजनों से ऐसे मामलों की शिकायत करने का अपील किया।
5 घंटे तक ट्रक पकड़ कर खड़ी रही पुलिस नहीं आए अधिकारी विधायक ने छुड़वाया
बोकारो


बोकारो - जिला के नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोनीयाटो गांव में पुलिस को ग्रामीणों के सामने काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। स्थानीय गोनियाटो के ग्रामीणों ने पेंक नारायणपुर थाना के पुलिस को सूचना दी की कुछ बिचौलियों के द्वारा कम दाम पर धान खरीद कर बाहर की मंडियो में भेजा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिए गए सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर धान से भर उसे ट्रक को पकड़ लिया। जांच करने को लेकर अधिकारी को सूचना दिया लेकिन 5 घंटा तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे ना ही सर्किल ऑफिसर या कोई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
        डुमरी विधायक जयराम महतो शाम को अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा रोके गए ट्रक को जांच के अभाव में छुड़वा दिया। विधायक ने पुलिस से कई घंटे से ट्रक को खड़ा करने का कारण पूछा और नाराजगी जताई। विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कोयला चोरी करने वाले ट्रैकों को पकड़ने में असफल है लेकिन धान के ट्रैकों को रोककर कार्रवाई करते हैं। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जहां विधायक जयराम महतो ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई। थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि पुलिस काफी असमंजस की स्थिति में है ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोके रखा। सीओ एवं एसडीओ को कई बार फोन किया घटनास्थल पर आकर जांच करने की गुजारिश की लेकिन 5 से 6 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे।


              विधायक जयराम महतो ने अपने समर्थकों के साथ आकर हमारी कार्रवाई को नकारते हुए ट्रक को छुड़वा दिया। ऐसी स्थिति में पुलिस (हम) क्या कर सकती है। बिचौलिये द्वारा कम दामों पर धान खरीद कर उसे बाहरी मंडियो में ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे यहां के किसानों को नुकसान होता है। ज्ञात हो कि गोनियाटो गांव के ही दो स्थानीय निवासी किसानों से कम दाम पर धान खरीद कर उसे बाहर की मंडियो में भेजते हैं। मामले में सीओ द्वारा कुछ भी कहने से इनकार किया गया।
सीआईएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो में आयोजित हुआ मिलेट्स मेला


बोकारो - स्वस्थ खान-पान की आदतों को और मिलेट्स की खपत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल का समर्थन करने को लेकर सीआईएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो के उप महानिरीक्षक  दिग्विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोकारो इकाई में मिलेट्स भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "मिलेट्स मेला" के
इस मौके पर बीएसएल के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी कार्यकारी डायरेक्टर एवं बोकारो पुलिस के
महानिरीक्षक मायकल राज भी शामिल हुए और सीआईएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो में आयोजित हुए इस अभियान को सराहा।         
         उप महानिरीक्षक दिग्विजय कुमार सिंह मिलेट्स भोजन के महत्व और उनके लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिलेट्स मोटे दाने वाले अनाजों का एक समूह है जो पोषक तत्वों, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। वे प्रोटीन, विटामिन और खनिजों का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं, जो उन्हें स्वस्थ आहार के लिए एक आदर्श भोजन बनाते हैं।
            हमारे आहार में मिलेट्स भोजन को शामिल करने से कई लाभ हैं। मिलेट्स एक पौष्टिक, ग्लूटेन मुक्त और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन है, जो स्वस्थ पाचन का समर्थन करता है, ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है और स्वस्थ वजन प्रबंधन का समर्थन करता है। उक्त कार्यक्रम में सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी मेस और अपने घरों में मिलेट्स के प्रयोग के लिए कृृत संकल्प हुए।
बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा क्वार्टरों से हटाया गया अवैध कब्जा
बोकारो


बोकारो - जिले में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, सेक्टर 12 ए और सेक्टर 9 में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को हटाया गया है। बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग के जवानों ने घरों में रखे सभी सामानों को बाहर निकालने का काम किया और घरों में ताला बंद कर अपने कब्जे में लिया। बोकारो स्टील के सभी सेक्टरों में हजारों क्वार्टरों में अवैध कब्जा कर लोग रह रहे हैं। इस दौरान बोकारो स्टील डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त करने को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है।


       ज्ञात हो कि बोकारो स्टील प्लांट के सभी सेक्टर में सैकड़ो की संख्या में लोग क्वार्टर में कब्जा कर अवैध तरीके से रह रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन का मानना है कि ऐसे में आपराधिक तत्व के लोग भी इन क्वार्टरों में रहकर अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं और घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं जिसका पता लगाना काफी कठिन हो जाता है। इसलिए इस प्रकार के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।