सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए 35 परीक्षा पर्यवेक्षक बनायें गय
सम्भल । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत परीक्षा विभाग की बैठक में प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 1795 परीक्षा केंद्रों पर 15 दिसंबर को चार वर्गो में होने वाली मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए 35 परीक्षा पर्यवेक्षक बनायें गये है। जबकि समिति की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को परीक्षा का मुख्य नियंत्रक बनाया गया है।
नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन स्कूल हल्लू सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम और परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 1795 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा को चार वर्गो में विभाजित की गई है। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं को प्राइमरी वर्ग में जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राएं सीनियर वर्ग में जबकि स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक के विद्यार्थी सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होकर परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे।
प्रत्येक प्रश्न के चार आंसर होंगे। सही प्रश्न के आगे बने गोले को काले या नीले बाल पेन से नीला या काला करना होगा। चारों वर्गो का परीक्षा परिणाम योग्यता सूची के आधार पर घोषित किया जाएगा। चारों वर्गो में योग्यता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान एवं इसके अलावा शैष 60 प्रतिशत तक अंक पाने वाले प्रतिभागियों का परीक्षा परिणाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को मुख्य परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। इसके अलावा रूबी, चिंकी दिवाकर, तेजस्वी,राबिश, प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार, नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, प्रवीण कुमार यादव, विनोद कुमार खन्ना, सागर सिंह समेत 35 पर्यवेक्षक बनाएं गये है।
Dec 11 2024, 14:05