बहराइच: बच्चे के लिए मंगाया दूध, तो पति ने पत्नी को बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पीटा, हालत गंभीर
बहराइच जनपद के लौकाही गांव निवासी एक महिला ने सात माह के बच्चे के लिए आधा किलोग्राम दूध बढ़ाकर मंगवाया तो नाराज पति समेत अन्य लोगों ने उसकी बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पिटाई कर दी। दो दिन पिटाई करने के बाद हालात बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही के बरुही निवासी साजिदा (23) पत्नी कुतुबुद्दीन को सात माह का बच्चा है। बच्चे के लिए दूध कम होने पर पत्नी साजिदा ने आधा किलो दूध बढ़ाकर खरीद लिया। इससे ससुराल के लोग नाराज हो गए और पति समेत घर के अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
क्या बोली पीड़िता....
जिला अस्पताल में भर्ती साजिदा ने बताया कि ससुर ननके, सास साकरून और पति कुतुबुद्दीन ने उसे जमकर पीटा। दो दिन लगातार सभी ने महिला की डंडे और थप्पड़ से पिटाई की। इसके बाद जी नहीं भरा तो पति ने बेल्ट और लकड़ी के पटरे से भी पीटा। रविवार रात को महिला की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिरैयाटांड़ में भर्ती कराया।
यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला के मायके के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Dec 10 2024, 10:24