देवघर- 22 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन जो कि 11 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित होगा।
देवघर:
22 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन जो कि 11 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित होगा उसके रूप रेखा को तय करने के लिए एक आम बैठक का आयोजन पुस्तक मेला के डॉ राम नंदन सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सुप्रभा शिक्षा स्थली स्कूल में हुई। जिसमें सभी दिनों के काम को बांटा गया 11 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से नगर वासियों को आमंत्रण दिया जाएगा।। पहला सत्र आर्ट ऑफ लिविंग का तुम खिल जाओगे विद्यालय के बच्चों लिए होगा।। 12 जनवरी को 10 से 12.30 बजे तक स्कूल लेवल कंपीटीशन होगा।
स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श ,एक देश भक्त सन्यासी पे स्पीच कंपीटीशन होगा, क्राफ्ट कंपीटीशन,स्टोरी टेलिंग ,पौराणिक कथाएं,वीर रस की कविताएं,भारतीय संविधान पे प्रश्नोत्तरी,भारत को जानो पे क्विज,रतन टाटा के व्यक्तित्व पे प्रकाश,सोलो सेमी क्लासिक डांस का कार्यक्रम होगा।। 1pm से 3.30pm तक को को क्यूरीकल इवेंट ,यूथ पार्लियामेंट का सेशन होगा जिसमें 5 दिनों का यूथ पार्लियामेंट सेशन का होगा जो 16 जनवरी को समाप्त होगा।। उसके बाद मोनोएक्ट,मटका सजावट,मेंहदी, फ्री स्टाइल डांस,अंताक्षरी,जनरल क्विज होगा।। चौथा सेशन में यूथ और लिटरेरी प्रोग्राम का होगा जिसमे राष्ट्रीय युवा दिवस पे युवाओं के लिए कार्यक्रम, बुक रिव्यू,युवा कवि सम्मेलन,उषा मार्टिन और मोदी यूनिवर्सिटी विशेषज्ञ और पॉपुलर कोचीन गुरु नीरज नचिकेता के द्वारा युवाओं के कौशल विकास एवं केरियर पे मार्गदर्शन का कार्यक्रम होगा। संविधान के 75 वें वर्ष पे विशेष sk मुर्मू विश्वविद्यालय के सौजन्य से वैचारिक परिसंवाद हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के कार्यक्रम होगा ओपन माइक का कार्यक्रम, साहित्यिक परिसंवाद, वैचारिक परिसंवाद, विशिष्ट अतिथियों का सम्मेलन का कार्यक्रम होगा।।। पांचवां सेशन 6 30 से 9 30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रहेगा।
जिसमें स्थानीय और बाहर से आए बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन देखने को मिलेगा जिसमें सुजीत मुखर्जी, राकेश परिहस्त,बंगाल के सुदीप्ता घोष,इनक्रेबल डांस एंड रिसर्च अकादमी कोलकाता के कलाकारों का कार्यक्रम , मंजूरी डांस इंस्टीट्यूड बर्दमान ,प्राइवेट स्कूल संघ के बच्चों द्वारा कार्यक्रम,स्थानीय डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।। सलाम भारत सीजन 4 का कार्यक्रम 20 जनवरी को होगा।। इस बैठक में पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ,इंजीनियर एस पी सिंह,आलोक मल्लिक,गौरी शंकर शर्मा,पूनम प्रकाश,बबली पोद्दार,रोहित कुमार,रवि शंकर,मनीष पाठक,पवन टमकोरिया,अभिषेक सूर्या,दीपक कुमार, डॉ प्रणय कुमार,प्रेम कुमार, डॉ विजय शंकर,सुमन कुमार बाजपेई,बिपिन मिश्रा,रौशन कुमार मिश्रा,राजेश रंजन ,आर सी सिन्हा,शिवांगी शर्मा,निर्मल कुमार,भारतेंदु दुबे,सुबोध झा,मौजूद थे।।ये जानकारी पुस्तक मेला के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।।
Dec 10 2024, 09:37