रायपुर अपहरण और मारपीट मामला : एक साल बाद मुख्य किडनैपर गिरफ्तार, अन्य आरोपी अब भी फरार
रायपुर- रायपुर पुलिस ने एक साल पुराने अपहरण के मामले में फरार आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर प्रार्थी कृष्णा यादव के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है. यह मामला 31 अगस्त 2023 को थाना मंदिर हसौद में दर्ज किया गया था.
जानिए क्या है मामला?
प्रार्थी कृष्णा यादव ने शिकायत में बताया था कि 31 अगस्त 2023 की रात वह बाथरूम जाने के लिए घर के बाहर निकला. इस दौरान उसने अपने घर के पास एक कार खड़ी देखी, जिसमें 5 लोग मौजूद थे. उनमें से एक ने शराब के बारे में पूछा, लेकिन प्रार्थी ने मना कर दिया. इसके बाद चार व्यक्तियों ने प्रार्थी को पकड़कर जबरन कार में बिठा लिया और उससे उसके भतीजे सागर के बारे में पूछताछ की.
जब प्रार्थी ने जानकारी देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे मारपीट करते हुए धमतरी जिले के खंडवा जंगल ले जाकर चाकू से हमला किया. गंभीर रूप से घायल प्रार्थी किसी तरह खंडवा गांव पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया. इस मामले में मंदिर हसौद थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में पहले आरोपी वली खान को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी. इस बीच मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अन्य आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू मुजगहन क्षेत्र में मौजूद है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया की उम्र 25 वर्ष है और वह ग्राम भटगांव, थाना मुजगहन, जिला रायपुर का निवासी है.
अभी भी फरार हैं अन्य आरोपी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उनके जल्द गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.
Dec 09 2024, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k