बहराइच: बिना परमिट काट दिए शीशम के 6 पेड़, वन विभाग ने शुरू की जांच
बहराइच जनपद के बैवाही गांव के निकट बिना परमिट के लकड़ी के ठेकेदार ने शीशम के 6 हरे पेड़ों को कटवा दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैवाही के पास तालाब के किनारे एक किसान के खेत में कई हरे शीशम के पेड़ लगे थे। शिवपुर निवासी एक लकड़ी के ठेकेदार ने बिना परमिट के उसमें से 6 पेड़ बीते शनिवार को काट लिया।
इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी जिस पर सोमवार को नानपारा रेंज के वन कर्मी पहुंचे तो पता चला कि जिस जगह पेड़ो की कटाई हुई है वो मोतीपुर रेंज में पड़ता है जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी को दी गई है।
इस मामले में पूछे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लगातर हरे भरे पेड़ों की कटाई से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
Dec 09 2024, 18:44