बहराइच: प्राइवेट स्कूल को एडेड कराने के नाम पर ठगे 8 लाख रुपए, केस दर्ज
बहराइच शहर के मोहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी एक युवक ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में औरैया और बलिया निवासी महिला समेत दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। दरगाह पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी राहुल कुमार कश्यप पुत्र अशोक कुमार ने आठ लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में दरगाह थाने के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिस पर राहुल कुमार कश्यप ने न्यायालय एसीजेएम प्रथम की कोर्ट पर वाद दायर किया। जिसमें उसका कहना है कि उसके मोहल्ले में संदीप यादव पुत्र राम अवतार सिंह निवासी भरथना रोड निकट डाक बंगला बिधूना औरैया और बलिया जिले की अक्षिता सिंह पुत्री आनंद सिंह रहते थे। दोनों आपस में मित्र हैं। राहुल का कहना है कि दोनों प्राइवेट स्कूलों को अनुदानित करने का ठेका लेते हैं। पास में ही विकासखंड मिहीपुरवा के मटेही कला में संचालित श्रीमती ललिता प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज यादव भी रहते हैं। नीरज यादव ने स्कूल को एडेड करवाने के लिए दोनों से बात की। दोनों ने आठ लाख रुपये लेने की बात कही।
राहुल का कहना है कि 31 अगस्त 2021 से लेकर माह के अंत तक विभिन्न किस्तों में लाखों रूपये खाते में दिया। इसके बाद दोनों ने फाइल पूरा होने के नाम पर और शेष रुपये की मांग की। जिस पर दो सितंबर 2021 को कोतवाली देहात के टिकोरामोड निवासी धर्मपाल यादव पुत्र जोगा के सामने 5.26 लाख रूपये दिया। कुल आठ लाख रूपये देने के बाद भी स्कूल को अनुदानित नहीं किया गया। जिस पर राहुल ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस पर राहुल ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करने के निर्देश दिए। न्यायालय के निर्देश पर दरगाह पुलिस ने दो दिन पूर्व संदीप यादव और अक्षिता सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जाएगी।
Dec 09 2024, 18:40