कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा
संभल ।बुखार के चलते कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा,रिपोर्ट फाइनल स्टेज पर तैयार,लेकिन एनालिसिस नहीं हो पाई अभी,कोर्ट शाम 4 बजे तक निर्णय देगा।
संभल की शाही जामा मस्जिद की रिपोर्ट आज 9 दिसंबर तक पेश होनी थी लेकिन सर्वे के कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की तबियत ठीक न होने के चलते उन्होंने सिविल कोर्ट सीनियर डिविजन की अदालत से 15 दिन की मोहलत मांगी है कोर्ट शाम को 4 बजे तक निर्णय देगा ।
कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज मैने कोर्ट मैं एडजॉरमेंट एप्लीकेशन मूव की है
सर्वे की फाइनल रिपोर्ट तैयार है और फाइनल स्टेज पर है लेकिन हेल्थ इश्यू के चलते मैने कोर्ट से 15 दिन का समय समय मांगा है मुझे 3/4 दिन से बुखार था अभी रिपोर्ट को एनालिसिस नहीं कर पाया हूं अभी दूसरा पक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करेगा कोर्ट आपत्ति को सुनने के बाद लग भाग शाम को 4 बजे अपना निर्णय सुनाएगा ।
वही शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बताया कि उन्होंने कोर्ट कमिश्नर के समय मांगने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
जफर अली के साथ उपस्थित अधिवक्ता गुलनाज ने बताया कि कोर्ट ने आपत्ति दर्ज करने के लिए शाम 4:00 बजे तक का समय दिया है।
Dec 09 2024, 17:51