*आजमगढ़: दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं में पुरस्कार वितरण*
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़- दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है।
ये बातें मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर शनिवार को स्थानीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कही। अंको के आधार पर चली दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे तहसील बुढ़नपुर प्रथम, तहसील निजामाबाद द्वितीय तथा फूलपुर तहसील तृतीय स्थान पर रही।जूनियर स्तर पी टी बालिका में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाजी देवारा सगड़ी प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय निजामाबाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पी टी बालिका प्राथमिक स्तर में सगड़ी प्रथम तथा सादर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 600 मीटर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटौरा पवई के दिव्यांशु ने प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरवपुर कोयलसा के अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 600 मीटर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भोपालपुर मेंहनगर की हेमा चौहान ने प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय गौसपुर निजामाबाद की रिया की ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय सुरजनपुर, मुहम्मदपुर, निजामाबाद प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिली सठियांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग गोला क्षेपण की प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय गौसपुर मिर्जापुर की यशी ने प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलो सठियांव की सुगंधा राजभर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग गोला क्षेपण प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोलहा जमुआ, बिलरियागंज के शिवम यादव ने प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पासीपुर, बूढ़नपुर के आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग चक्र क्षेपण की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरव पुर के शादाब ने प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय अम्बारी पवई के सचिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग चक्र क्षेपण में उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा की अनामिका ने प्रथम तथा कंपोजिट कन्या विद्यालय की यशी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या रूबी खातून का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया एवं अपने संबोधन के दौरान कहा कि खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता कि न कि हार जीत। उन्होंने कहा कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित सभी खेल प्रशिक्षक बधाई के पात्र है।
इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी अजय तिवारी, सह क्रीड़ा प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा, सह संयोजक कुलदीप नारायण सिंह, ब्यास देव सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सिंह ने किया।
Dec 07 2024, 18:54