/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण Amethi
ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निदेर्शानुसार वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

नदियों के प्रति किया जागरूक

अमेठी । मुसाफिरखाना अमेठी मानवता की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी नदिया हमारी जीवन रेखा हैं उक्त उद्गगार वरिष्ठ पर्यावरण विद रोबिन सिंह ने चंबल नदी की परिक्रमा कर रहे अपनी टीम में श्री राम धीरज सिंह शादीपुर अमेठी व संत तेजो माया वन महाराज के साथ एक साक्षात्कार में कहीं राम धीरज सिंह एक कर्मठ समाजसेवी ने जल संरक्षण जल सृजन एवं अवैध खनन तथा प्रदूषण मुक्ति के लिए 2 अक्टूबर से इटावा यमुना चंबल संगम पदयात्रा प्रारंभ करके 19 जिलों का भ्रमण करते हुए जन जागरण के माध्यम से चंबल तटीय जनमानस को नदियों के प्रति जागरूक किया अपने संदेश में बताया कि नदिया हमारी पहचान है ।

हमारी सभ्यता संस्कृति की पहचान इन्हीं से है जब जल संकट आएगा तो नदियां ही सहायक होगी पदयात्रा का समापन 7 दिसंबर 2024 को भारेश्वर शिव मंदिर यमुना चंबल संगम पर पूजन हवन आरती के साथ हजारों लोगों की उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है । पद यात्रियों का जत्था लगभग लगभग 2000 किलोमीटर यात्रा पूरी कर ली है। यह यात्रा इटावा शिव कोटा झालावाड़ उज्जैन करौली धौलपुर भिंड धार मंदसौर बूंदी टोंक आदि प्रमुख स्थानों पर नदियों की पवित्र अविरल धारा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्थानीय बुद्धिजीवियों विद्यार्थियों समाजसेवियों को संपर्क करके जागरूक किया जिसका उद्गम मध्य प्रदेश इंदौर के महू पर्वत के जलप्रपात से होता है जहां पर भगवान परशुराम की तपस्थली है यात्रियों ने उद्गम स्थान पर पूजन अर्चन कर सभा को संबोधित किया। उक्त जानकारी अवधेश सिंह संचालक ऋषि वाटिका ने एक भेंट में दी और जनपद अमेठी के राम धीरज सिंह ने इस दुर्गम यात्रा को पूर्ण करके 7 दिसंबर 2024 को अपने ग्राम शादीपुर अमेठी में पहुंच रहे हैं अमेठी का नाम रोशन करने वाले श्री सिंह को जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

डॉ. प्रदीप तिवारी के स्थान पर डॉ. सुरेश कुमार सचान बने प्रभारी

जगदीशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में हाल ही में बड़ा बदलाव किया गया है। सीएचसी के पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रदीप तिवारी, जिनकी सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, को हटाकर डॉ. सुरेश कुमार सचान को प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया, लेकिन क्षेत्रीय जनता के बीच यह बदलाव चर्चा का विषय बन गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं में डॉ. तिवारी का अभूतपूर्व योगदान

डॉ. प्रदीप तिवारी ने सीएचसी जगदीशपुर को एक आदर्श संस्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कार्यशैली और समर्पण ने न केवल मरीजों और कर्मचारियों का विश्वास जीता, बल्कि सीएचसी को पूरे प्रदेश में एक मॉडल के रूप में स्थापित किया। मरीजों से लेकर अस्पताल स्टाफ और जनप्रतिनिधियों तक, सभी ने उनके नेतृत्व में स्वस्थ और सुव्यवस्थित माहौल का अनुभव किया।

डॉ. तिवारी के कार्यकाल में सीएचसी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमें आपातकालीन सेवाओं की दक्षता, स्वच्छता अभियान, और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना शामिल है। उनके व्यक्तिगत प्रयासों के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।

नेतृत्व परिवर्तन के बाद क्षेत्र में बढ़ी चिंताएं

डॉ. सुरेश कुमार सचान को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाए रखने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर डॉ. तिवारी के हटने से जनता में असंतोष भी दिखाई दे रहा है।

प्रशासन का आदेश

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, "डॉ. प्रदीप तिवारी अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर, को तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी में स्थानांतरित किया जाता है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाफिरखाना का कार्यभार ग्रहण करें और राजकीय कार्यों का संपादन सुनिश्चित करें।

"साथ ही, डॉ. सुरेश कुमार सचान, वरिष्ठ परामर्शदाता, ट्रामा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर, को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर का पदीय दायित्व अग्रिम आदेश तक संभालें।"

क्षेत्रीय जनता की मांग: डॉ. तिवारी को लौटाया जाए

ग्रामीणों का मानना है कि डॉ. तिवारी जैसे समर्पित और सक्षम चिकित्सक को वापस लाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय नेताओं और ग्रामीणों का कहना है कि उनके नेतृत्व में सीएचसी ने जो ऊंचाइयां छुई थीं, वह अब प्रभावित हो सकती हैं।

एक ग्रामीण ने कहा, "डॉ. तिवारी ने हमें स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भर बनाया। उनकी अनुपस्थिति से स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर हो सकती है।" इसी तरह, आशा बहुओं और अस्पताल कर्मचारियों ने भी यह मांग की है कि डॉ. तिवारी को वापस लाकर सीएचसी को उनकी कुशल देखरेख में फिर से सक्रिय किया जाए।

डॉ. सचान के सामने चुनौतीपूर्ण कार्यकाल

नए प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार सचान के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण कार्यकाल होने वाला है। उन्हें न केवल डॉ. तिवारी के स्तर की सेवाओं को बनाए रखना होगा, बल्कि जनता के भरोसे को भी जीतना होगा। क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उनके कदम और नेतृत्व क्षमता आने वाले समय में साबित करेंगे कि वह इस जिम्मेदारी को किस तरह निभाते हैं।

क्या डॉ. तिवारी की वापसी संभव?

जगदीशपुर के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि डॉ. तिवारी को वापस लाया जाए। उनकी वापसी से क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की गति और तेज होगी।

इस घटनाक्रम ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता और सक्रियता बढ़ाई है। जगदीशपुर का यह नेतृत्व परिवर्तन सिर्फ एक प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।

महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त करने हेतु किया जागरूक

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि मिशन शक्ति फेज -5 के तहत वन स्टॉप सेन्टर अमेठी द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु तथा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गौरीगंज के कटरा लालगंज में महिलाओं और बालिकाओं के बीच किया गया।

कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, यौन हिंसा, जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु एवं महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु लगातार स्कूलों, महाविद्यालयों, ग्रामीण /शहरी क्षेत्रों में जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं जैसे - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में जागरुक किया गया।

किहीं भी कभी भी बेबस बेसहारा मुसीबत में लड़कियां व महिलाएं -महिला हेल्पलाइन 181 पे कोई भी पुरुष, महिला, रिश्तेदार, मित्र सूचना दे सकता हैं। पुलिस हेल्पलाइन सेवा -112, एम्बुलेंस सेवा- 108, स्वास्थ्य सेवा -102, चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा -1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा- 1076, साइबर हेल्पलाइन सेवा -1930 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

गौरीगंज में सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई

अमेठी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश सिंह ने बताया कि आज परिवहन विभाग द्वारा कस्बा गौरीगंज में सड़क के किनारे, विभिन्न दुकानों के सामने, मैकेनिक के सामने तथा फ़ैक्ट्री एरिया में सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े हुए 25 वाहनों पर कार्रवाई की गई एवं ड्राइवरों को तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए उन्हें सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करना चाहिए।

भाजपाइयों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस मनाया

गौरीगंज,अमेठी।6 दिसम्बर 2024।भाजपाइयों ने भारत के पहले कानून मंत्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारतरत्न डॉ अम्बेडकर के 68 वीं पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।इस मौके पर अमेठी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान कार्यकतार्ओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को ह्यपंच तीर्थह्ण के रूप में विकसित किया हैं।उन्होंने कहा डा अम्बेडकर के आदर्शो पर चलना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा डॉ आंबेडकर ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो क्रांति शुरू की, वह हमेशा प्रासंगिक रहेगी।

भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा भेदभाव रहित समरस समाज का निर्माण ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा विपक्ष के नेता संविधान की प्रति दिखाकर झूठ,फरेब व दुष्प्रचार की राजनीति कर रहे हैं।जनपद के सभी प्रमुख नेताओं एवं कार्यकतार्ओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

अमेठी। वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) राजगढ़ गौरीगंज अमेठी में जिला अस्पताल असैदापुर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा० पीताम्बर कन्नौजिया व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में उपस्थित समस्त वृद्धजनो की बी.पी. चेक की गयी तथा ताकत, गैस, और बुखार तथा आँख की दवा वृद्धजनों को निशुल्क प्रदान की गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी सेवासियों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। किसी को भी कोई गम्भीर समस्या नहीं थी।

चिकित्सा शिविर में डा० पीताम्बर कन्नौजिया द्वारा समस्त वृद्धजनों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके खानपान, व्यायाम, दैनिक दिनचर्या इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी व स्वस्थ्य रहने के विभिन्न उपायों को विस्तार पूर्वक बताया गया।

मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमेठी। आज जिला अस्पताल गौरीगंज में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने को लेकर वृहद स्तर पर वन स्टॉप सेन्टर अमेठी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। वन स्टॉप सेन्टर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा से महिलाएं और लड़कियां उच्च जोखिम का सामना कर रही हैं।

हमारे घरों, कार्यस्थलों, रास्तों, सड़को और आनलाइन माध्यमों पर महिलाओं व लड़कियों के लिए लिंग आधारित हिंसा का शिकार होने का जोखिम बहुत अधिक है। इन समस्याओं को दूर करने हेतु हम सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।

समाज, सरकार और व्यक्तियो के सामूहिक प्रयासों से लिंग आधारित हिंसा को समाप्त किया जा सकता हैं। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं जैसे - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर योजना, तथा हेल्पलाइन सेवा जैसे महिला हेल्पलाइन सेवा- 181,पुलिस हेल्पलाइन सेवा -112, एम्बुलेंस सेवा- 108, स्वास्थ्य सेवा -102, चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा -1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा- 1076,साइबर हेल्पलाइन सेवा -1930 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी एवं किरन सिंह काउंसलर, महिलाएं मौजूद रहीं।

अपर कृषि निदेशक का आदेश नही मानते जिलो के उप कृषि निदेशक ,केंद्र सरकार की योजनाओ मे यूपी मे मानमानी

लखनऊ। भारत सरकार के कृषि एव किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना(आत्मा) को उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग को कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन हैरत इस बात का है कि आत्मा कार्मिक से योजना के अतिरिक्त काम लिया जा रहा है।योजना का काम करने का मौका कम दिया जा रहा है। आत्मा योजना को फ्लाप करने की साजिश रच गई है।

आत्मा योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय कृषि बिकास योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ,एग्री स्टीक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,राजकीय कृषि बीज भण्डारो से सामान्य,फसल प्रदर्शन योजनाओ के कस्लर प्रदर्शनो की बीज बिक्री का लक्ष्य पूर्ति करवाने के लिए ब्लाक तकनीक प्रबंधक,सहायक तकनीक प्रबंधको से कार्य लिया जा रहा है। लेकिन नियमित रूप से प्रत्येक माह मानदेय, यात्रा -भत्ता का भुगतान नही किया जा रहा है।

अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय लखनऊ राजेंद्र कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के उप कृषि निदेशको को पत्र भेजा कि ब्लाक तकनीक प्रबंधक,सहायक तकनीक प्रबंधक,कम्प्यूटर आपरेटर का एक अप्रैल 2023 से इकत्तीस मार्च 2024 तक वार्षिक मूल्यांकन के उपरांत दस फीसदी मानदेय मे वृद्धि का आदेश जारी किए है। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति गठित की थी। लेकिन मूल मानदेय मे दस फीसदी वृद्धि अब तक नही हो पायी। जिसे लेकर मण्डल प्रयागराज,अयोध्या,देवी पाटन,बस्ती,गोरखपुर आदि के कार्मिक मानदेय को लेकर आक्रोशित है। गौरतलब है कि भारत सरकार की योजनाओ को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी मनमानी तरीके के काम ले रहे है। योजना को फ्लाप करने की साजिश रची जा रही है।

सोलर पम्प और शौचालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन

अमेठी। जिले की ग्राम पंचायत बेनीपुर में स्थित आयुष चिकित्सालय में जिला पंचायत निधि से सोलर पम्प और शौचालय के निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड न27से जिला पंचायत सदस्य रेनू प्रजापति के प्रतिनिधि और युवा समाजसेवी अरुण प्रजापति ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

अरुण प्रजापति ने कहा कि वार्ड27में जन आवश्यकता आधारित विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड में स्थित सभी जर्जर सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए विधायक महाराजी प्रजापति की ओर से दिए गए सभी प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृत कर लिए हैं।सोलरलाइटें भी लगवाई जा रहीं हैं।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनील कोरी, पूर्व प्रधान जुबेर अहमद,आयुष अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा सुशील जायसवाल , वरिष्ठ सपा नेता महावीर कश्यप, ठेकेदार यदुनंदन यादव, राम जियावन शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नसीम, इश्तियाक, संतलाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।