ऑनलाइन गेम में हार के बाद बेटा ने बनाया खुद का अपहरण का प्लानिंग, दोस्तों के साथ मिलकर पिता से मांगे थे फिरौती, पुलिस ने किया खुलासा
गया। बिहार के गया में एक बेटा ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का अपहरण का नाटक कर पिता से लाखों की फिरौती के मांग करने का मामला सामने आया है। दोस्तों से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेला और हार होने के बाद कर्ज हुआ तो बेटा ने खुद को अपहरण का प्लानिंग बनाया।
दरअसल, विष्णुपद थाना क्षेत्र में पिता ने अपने पुत्र के अपहरण कर फिरौती की मांग करने का लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया तो अपहरण के जगह उल्टा ही निकला।
![]()
बता दे कि बेटा ऑनलाइन गेम खेलता था और वह दोस्तों से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम में हार गया जिसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर खुद को अपहरण का साजिश रचा और पिता से ही फिरौती की मांग करने लगा। बेटा ने अपने अकाउंट पर पिता से 95 हजार मंगवा लिए जिसमें 50 हजार एटीएम से निकासी कर अपने दोस्तों को रखने के लिए दे दिया।
![]()
इसकी खुलासा शुक्रवार को गया के एएसपी पीएन साहू ने की है। गया के एएसपी पीएन साहू ने बताया कि अपहरण के मामले में अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गय। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के V2 माॅल के पास से बरामद किया है। 3 दिसंबर को विष्णुपद थाने में पिता ने लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पुत्र को माड़नपुर पेट्रोल पंप से कुछ अज्ञात के लोगों के द्वारा अपहरण कर 1 लाख 5 हजार फिरौती की मांग किया जा रहा है।
![]()
फिरौती की रकम नहीं दिए जाने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। लिखित आवेदन के आधार पर विष्णुपद थाना में मामला को दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ की गई और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इसी दौरान गठित टीम के द्वारा 36 घंटे के अंदर अपहरण के मामले में अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गया। अपहृत युवक ने पूछताछ में पूरी प्लानिंग की बताया है। अपहृत युवक अपने दोस्तों के साथ पंतनगर स्थित किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता हैं। अपहृत युवक की निशानदेही पर पंतनगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर एक विधि विरुद्ध बालक को निरूदृ किया गया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। बिहार के गया में एक बेटा ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का अपहरण का नाटक कर पिता से लाखों की फिरौती के मांग करने का मामला सामने आया है। दोस्तों से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेला और हार होने के बाद कर्ज हुआ तो बेटा ने खुद को अपहरण का प्लानिंग बनाया।


गया। गया शहर के पुलिस लाइन स्थित लोजपा (रा) कार्यालय में गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी को लेकर बैठक की गई।


गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट के समीप गुरुवार की देर शाम 6:00 बजे एक ऑटो डायवर्शन पर चढ़ने से एक्सीडेंट हो गई। इस दौरान ऑटो चालक बाल-बाल बच गया।


गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज नगर प्रखंड अंतर्गत राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं जन सरोकारों से जुड़ी योजनाएं, जो आम जनों तक उपलब्ध कराई जा रही है, उन योजनाओं का आज गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया है एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
गया/शेरघाटी। गया पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50,000 रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी रामभज्जु यादव को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। उसने कई लूट समेत सुपारी किलिंग को अंजाम दिया है।
गया। बेलागंज के विधायिका मनोरमा देवी ने बेलागंज में सड़क निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखी है। विधायिका मनोरमा देवी का कहना है कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र है।
Gaya: गया सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी जब दो पक्ष आपस में भिड़ गये। सिविल कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे।

गया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को अनुमंडल सदर गया में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम के निदेश के आलोक में गांधी मैदान, रेलवे स्टेशन एवं समाहरणालय के सामने बाल विवाह रोकने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
गया। बुधवार को गया कॉलेज, गया के प्रबंधन विभाग और एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर "कॉरपोरेट ग्रूमिंग" पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्रबंधन विभाग में किया। यह कार्यक्रम प्रबंधन के विद्यार्थियों को कॉरपोरेट दुनिया में सफल करियर की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
Dec 06 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
298.9k