गया के डीएम ने राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं जन सरोकारों से जुड़ी योजनाएं को किए निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गये कई आवश्यक निर्देश
गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज नगर प्रखंड अंतर्गत राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं जन सरोकारों से जुड़ी योजनाएं, जो आम जनों तक उपलब्ध कराई जा रही है, उन योजनाओं का आज गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया है एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने गया एयरपोर्ट के समीप धनसिर पंचायत के चौरहर गाँव के निरीक्षण में दौरान वह सीधे मध्य विद्यालय चौरहर पहुच कर बच्चो से रूबरू हुए और पठन पाठन से संबंधित जानकारी भी लिए गए। बच्चो को मिलने वाले भोजन पोशाक इत्यादि की जानकारी भी लिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय भवन जर्जर एव कमजोर रहने पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गया को उक्त विद्यालय के बच्चो के लिये नया भवन निर्माण करवाने का निर्देश डीएम ने दिया है।
![]()
आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण के क्रम में जर्जर आंगनवाड़ी केंद्र देखते ही डीएम ने नया आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण करवाने का आदेश दिया है। चौरहर गाँव में नाला का पानी सड़क पर बहते देख, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को नया नाला एव सोख्ता निर्माण करवाने का आदेश दिया है। इसके पश्चात कोरमा पंचयात के छटूबाग गाँव निरीक्षण कर क्रम में नाली गली कार्य, जहां भी छुटे हुए हैं, उसको तेजी से पूर्ण करवाने का आदेश दिया है साथ ही जिस टोला में नल जल बंद पाया गया, उन टोलों में तेजी से नल जल का अच्छा से सर्वेक्षण करवाते हुए ठीक/ मरामती करवाने का आदेश कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को दिया है।
![]()
इसके पश्चात कोरमा पंचयात कर बलना गांव का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के क्रम में आम ग्रामीणों की मांग थी कि शहर की 1 बड़ा नाला जो गया टाउन होते हुए कंडी होते हुए हाड़ीपुर को जाती है। काफी समय से ग्रामीणों की मांग थी कि यह 3 किलोमीटर लंबा नाला जो कच्चा है, उसको व्यवस्थित कराया जाए ताकि सड़क पर पानी का फैलाव नहीं हो सके।
![]()
चुकी या क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में पड़ता है बावजूद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया है कि उक्त नाला निर्माण हेतु अच्छे तरीके से सर्वेक्षण करवाते हुए एस्टीमेट एवं डायग्राम तयार करावे ताकि नाला निर्माण तेजी से करवाया जा सके। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर मौजूद थे।


गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज नगर प्रखंड अंतर्गत राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी एवं जन सरोकारों से जुड़ी योजनाएं, जो आम जनों तक उपलब्ध कराई जा रही है, उन योजनाओं का आज गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया है एवं अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।


गया/शेरघाटी। गया पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50,000 रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी रामभज्जु यादव को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। उसने कई लूट समेत सुपारी किलिंग को अंजाम दिया है।
गया। बेलागंज के विधायिका मनोरमा देवी ने बेलागंज में सड़क निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखी है। विधायिका मनोरमा देवी का कहना है कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र है।
Gaya: गया सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी जब दो पक्ष आपस में भिड़ गये। सिविल कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे।

गया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को अनुमंडल सदर गया में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम के निदेश के आलोक में गांधी मैदान, रेलवे स्टेशन एवं समाहरणालय के सामने बाल विवाह रोकने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
गया। बुधवार को गया कॉलेज, गया के प्रबंधन विभाग और एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर "कॉरपोरेट ग्रूमिंग" पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्रबंधन विभाग में किया। यह कार्यक्रम प्रबंधन के विद्यार्थियों को कॉरपोरेट दुनिया में सफल करियर की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत पैक्स-व्यापारमंडलों द्वारा किये जा रहे धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा जिला टास्क फोर्स की बैठक में की गई। उक्त बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 316 पैक्स-व्यापार मण्डल द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2024 से शुरू किया गया है।
गया। गया जिले के मानपुर लखीबाग खादी भंडार के समीप जीडी पब्लिक स्कूल में 15 दिसंबर को स्कूल कैंपस में मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गया/शेरघाटी (अरविंद कुमार सिंह)। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले एक महिला ग्रामीण ने आवास सहायक पर आवास के एवज में पैसा मांगने का गंभीर आरोप लगाई है।

Dec 05 2024, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
108.7k