देवघर मेगा पेंटिंग कंपिटीशन सीजन- 10 का आयोजन 22 जनवरी 2025 को।
देवघर:
में शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आम सहमति बनी की शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 का आयोजन 22 जनवरी 2025 को शिल्पग्राम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छात्रों के बीच 3 ग्रुप प्रथम ग्रुप (A)- वर्ग 3 तक, द्वितीय ग्रुप (B)- वर्ग 4-7 एवं तृतीय ग्रुप (C)- वर्ग 8-10 बनाये जायेगें। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही चित्रांकन हेतु सब्जेक्ट दिया जायेगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्नैक्स भी दिया जाना है। वहीं निर्णय लिया गया कि मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 के दौरान 'बाल मेला' का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें अलग अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा खाने पिने की वस्तुओं का स्टॉल लगाया जायेगा जिसमें बच्चे स्वयं की वस्तुओं का प्रबंध कर उसे बिक्री करेंगे और व्यवसाय के गुर सीखेंगे। इस दौरान स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा स्मृति शाश्वत सम्मान हेतु 12 सदस्यीय चयन समिति भी बनाई गई जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुबोध कुमार झा को बनाया गया। चयन समिति सम्मानित होने वाले 5 नामों का चयन करेगी जिन्हें मेगा पेंटिंग कंपिटिशन के दौरान ही सम्मानित किया जायेगा। बैठक में डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, मैत्रेया स्कूल के निदेशक एस डी मिश्रा, सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पाण्डेय, संत कोलम्बस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर, ब्लू बेल्स स्कूल की प्राचार्या पूनम झा, न्यू विज़न स्कूल की निदेशिका विभा सिंह, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ज्ञानती सिंह, बाल भारती स्कूल के अनिल वर्मा, आशा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या कुमारी स्नेहलता, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार दुबे, राम मंदिर उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुमित कुमार सिन्हा और सरोज कुमार चौधरी, नंदन कानन स्कूल की प्राचार्या अल्पना भट्टाचार्य, डिवाइन पब्लिक स्कूल के अमित कुमार, विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल के निदेशक सुजीत कुमार, एकलव्य पब्लिक स्कूल के हिमांशु शेखर पाण्डेय, दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य काजल कांति सिकदार, राज आर्यन, सन्नी मित्रा, मोनिका बरनबाल, अजीत कुमार पाहुजा इत्यादि उपस्थित थे।
Dec 04 2024, 07:29