बहराइच: सड़क हादसों में पांच वर्षीय बालक समेत दो की मौत, तीन घायल...मचा कोहराम
बहराइच जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसे हो गए। जिसमें पांच वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दंपती समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित अजीजपुर ग्राम पंचायत निवासी भगत का 5 वर्षीय पुत्र कार्तिकेय अपने घर के सामने खेल रहा था। मंगलवार तीन बजे गजाधरपुर चौराहे से फखरपुर की ओर बैक हो रही एक पिकअप ने बालक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही अबोध बालक की मौत हो गई। यह देखते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को कब्जे में ले लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमराई कोठार गांव निवासी कुशमा देवी (70) पत्नी राम कुबेर मंगलवार सुबह घर के सामने अलाव ताप रही थीं। ठंड होने के चलते अलाव तापते समय वृद्ध महिला को तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर हादसे का केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
नानपारा कोतवाली के सिंदूरी गांव निवासी 65 वर्षीय चौकीदार पुत्र नवाब अली सोमवार दोपहर में रामपुर मटिहा गांव में किसी व्यक्ति के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वहां से सोमवार रात लगभग आठ बजे साईकिल से गांव को चले। जैसे ही वह निबिया गांव के पास पहुंचे। तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साईकिल में टक्कर मार दी। जिसके चलते साईकिल उछाल मार दूर जा गिरी। वह भी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग दौड़े। चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी भेजा।चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदपुर निवासी पिंटू पुत्र श्रीराम अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए बाइक से कैसरगंज जा रहा था। भानपुर गांव के पास चार पहिया वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। रमवापुर के एंबुलेंस चालक जितेंद्र कुमार और ईएमटी अखिलेश पाल ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Dec 03 2024, 19:31