दो दिवसीय दिव्यांग महिला के ट्रायल और प्रशिक्षण का समापन हुआ
रामगढ : दिव्यांग जनों के हितेषी संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला मे चल रहे दो दिवसीय दिव्यांग महिला के ट्रायल और प्रशिक्षण का छावनी परिषद के मैदान मे रविवार को समापन किया गया। इस दौरान झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आये दिव्यांग महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पसीना बहाते हुवे जबरदस्त हुनर का प्रदर्शन किया। ट्रायल मे राज्य के विभिन्न के 45 दिव्यांग महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे 16 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया।इसके पूर्व रविवार की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे. रिसोर्स शिक्षक पॉवेल कुमार शामिल हुवे । दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के निर्देशक अतहर अली,कोषाध्यक्ष संदीप करमाली ने बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगामी दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय महिला दिव्यांग क्रिकेट मैच मे शामिल किया जायेगा। झारखण्ड के महिला खिलाड़ियों मे 1, नागेशवरी कुमारी कप्तान हज़ारीबगा, 2. रीना कुमारी उपकप्तान रांची, 3,पम्मी कुमारी हज़ारीबाग, 4, सबिहा नाज़ चतरा, 5, नाज़मा खातून धनबाद,6,सोमी कुमारी हज़ारीबाग,7, कंचन कुमारी हज़ारीबाग,8, कलावती कुमारी हज़ारीबाग,9, खुसबु कुमारी जमाताड़ा, 10, समजिदा खातून,लोहरदगा, 11, रीता कुमारी, रामागढ़,12, पायल कुमारी रामगढ़,13 , रूना कुमारी बोकारो,14, इंदु कुमारी कोडरमा,15, कविता कुमारी हज़ारीबाग,16 संजू कुमारी, 17, सुशीला कुमारी 18, जमुना कुमारी,19 मुस्कान 20, सुशीला कुमारी,हजारीबाग , का चयन झारखण्ड दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम में हुआ, चयन खिलाड़ीयो में वाक्य चेहरे में मुस्कान देखने लायक था ,आगामी नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत देश के हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,ओड़िशा,दिल्ली और झारखंड की टीमें शामिल हो रही है। यह मैच आईपीएल के तर्ज पर होगी। इसमे विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रायल और प्रशिक्षण के कोच के रूप में जितेंद्र कुमार , सहायक कोच सुरेंद्र कुमार ,कमरुल अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, वा नेहा परवीन, रणजीत कुमार, टीम मैनेजर ऊषा लोहारा, देवराज राम शकील अंसारी इत्यादि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे,

रामगढ : दिव्यांग जनों के हितेषी संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला मे चल रहे दो दिवसीय दिव्यांग महिला के ट्रायल और प्रशिक्षण का छावनी परिषद के मैदान मे रविवार को समापन किया गया। इस दौरान झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आये दिव्यांग महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पसीना बहाते हुवे जबरदस्त हुनर का प्रदर्शन किया। ट्रायल मे राज्य के विभिन्न के 45 दिव्यांग महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे 16 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया।इसके पूर्व रविवार की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे. रिसोर्स शिक्षक पॉवेल कुमार शामिल हुवे । दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के निर्देशक अतहर अली,कोषाध्यक्ष संदीप करमाली ने बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगामी दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय महिला दिव्यांग क्रिकेट मैच मे शामिल किया जायेगा। झारखण्ड के महिला खिलाड़ियों मे 1, नागेशवरी कुमारी कप्तान हज़ारीबगा, 2. रीना कुमारी उपकप्तान रांची, 3,पम्मी कुमारी हज़ारीबाग, 4, सबिहा नाज़ चतरा, 5, नाज़मा खातून धनबाद,6,सोमी कुमारी हज़ारीबाग,7, कंचन कुमारी हज़ारीबाग,8, कलावती कुमारी हज़ारीबाग,9, खुसबु कुमारी जमाताड़ा, 10, समजिदा खातून,लोहरदगा, 11, रीता कुमारी, रामागढ़,12, पायल कुमारी रामगढ़,13 , रूना कुमारी बोकारो,14, इंदु कुमारी कोडरमा,15, कविता कुमारी हज़ारीबाग,16 संजू कुमारी, 17, सुशीला कुमारी 18, जमुना कुमारी,19 मुस्कान 20, सुशीला कुमारी,हजारीबाग , का चयन झारखण्ड दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम में हुआ, चयन खिलाड़ीयो में वाक्य चेहरे में मुस्कान देखने लायक था ,आगामी नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत देश के हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश,ओड़िशा,दिल्ली और झारखंड की टीमें शामिल हो रही है। यह मैच आईपीएल के तर्ज पर होगी। इसमे विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रायल और प्रशिक्षण के कोच के रूप में जितेंद्र कुमार , सहायक कोच सुरेंद्र कुमार ,कमरुल अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, वा नेहा परवीन, रणजीत कुमार, टीम मैनेजर ऊषा लोहारा, देवराज राम शकील अंसारी इत्यादि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे,





रामगढ़: डीएमएफटी अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत रामगढ़ जिला के 6 प्रखंड पतरातु ,रामगढ़, चित्ररपूर , दुलमी, गोला और मांडू की 229 आंगनबाड़ी सेविकाओं की दो दिवसीय मूल्यांकन छतर मांडू स्थित टाउन हॉल भवन रामगढ़ में बुधवार को कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मूल्यांकन के पश्चात मूल्यांकन में उत्तीर्ण सभी सेविकाओं को प्रि-स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। गैर सरकारी संस्था तितली के द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन की देख-रेख में मार्च और जून महीने में रामगढ़ के 260 सेविकाओं का प्रशिक्षण हुआ था। जिसमें सेविकाओं को शाला पूर्व शिक्षा में बच्चों के साथ क्या- क्या गतिविधि करनी चाहिए। इन सब के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था। प्रबंधन एवं उद्यमिता तथा व्यावसायिक कौशल परिषद के द्वारा स्किल इंडिया के तेहत स्कूल एंड डे केयर फैसिलिटेटर का प्रमाण पत्र रामगढ़ जिला में पहली बार दिया जाएगा और यह सभी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ प्रि-स्कूल होने का दर्जा भारत सरकार देती है।
रामगढ : बुधवार को मुरुबंदा आवास में गोमिया की नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत पिता के द्वादशा श्राद्ध कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन शामिल हुईं। विधायक श्री प्रसाद के दिवंगत पिता स्व विश्वनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।मुख्यमंत्री ने शोकाकुल विधायक,उनकी मां और परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर ढांढस बंधाया। इनके अलावे झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उमाकांत रजक, विकास सिंह मुंडा, श्रीमती ममता देवी, पूर्व मंत्री बेबी देवी, कांग्रेस के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,शहजादा अनवर, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा, पूर्व विधायक अर्जुन राम, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंटू यादव सहित कई माननीय विधायक, पूर्व विधायक समेत बोकारो एवं रामगढ़ के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक और राज्य भर के विभिन्न विभागों के बड़े प्रशासनिक अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य भी शामिल हुए। विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी ने सभी आगंतुक अतिथियों, सहयोगियों को भागवत गीता भेंट कर स्वागत किया। गोमिया विधानसभा क्षेत्र सहित रामगढ़ आदि से हजारों हजार की संख्या में सम्मानित नेता, कार्यकर्ता एवं जनता भी शामिल हुए।
Dec 02 2024, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.2k