/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz 15 दिसम्बर तक चुने जायेंगे मण्डल अध्यक्ष-अवधेश पांडेय Amethi
15 दिसम्बर तक चुने जायेंगे मण्डल अध्यक्ष-अवधेश पांडेय

गौरीगंज, अमेठी।भारतीय जनता पार्टी जनपद अमेठी के अंतर्गत मंडल चुनाव कार्यशाला गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पाण्डेय रहे।

जिला अध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि अवधेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों का चुनाव सभी मंडल चुनाव अधिकारी 15 दिसंबर तक कर लेंगे मंडल अध्यक्ष के चुनाव में जो समर्पित पूर्व में पदाधिकारी दो बार से सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी रहा हो वही मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन कर सकता है। मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए सभी वर्गों का समावेश एवं सभी वर्गों से अच्छे कार्यकर्ता चुनकर आए चुनाव अधिकारी इसका भी ध्यान रखेंगे मंडल अध्यक्ष 45 साल की उम्र का ही बनेगा जो लगातार दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं वह मंडल अध्यक्ष तीसरी बार नहीं बनेगा मंडल अध्यक्ष सभी वरिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं की आम सहमति एवं सर्वसम्मत से चुना जाएगा मंडल अध्यक्ष के चुनाव में सभी कार्यकर्ता सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का समावेश होना आवश्यक है।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया कार्यशाला में प्रमुख रूप से काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा उमाशंकर पांडेय पूर्व जिला अध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, राकेश त्रिपाठी सुरेश तिवारी काली भगत सिंह गिरीश चंद्र शुक्ला प्रवीण सिंह राकेश सिंह अंजनी सिंह डब्बू अशोक मौर्य मनोज जायसवाल प्रभात शुक्ला उमा रमन सिंह भागीरथी मौर्य श्रीमती आशा बाजपेई शंकर बख्श सिंह महेंद्र मिश्रा मनोज तिवारी जयप्रकाश तिवारी पंकज अवस्थी गौरव श्रीवास्तव अजय द्विवेदी राजकिशोर पांडे अनिल सिंह, घनश्याम चौरसिया संतोष द्विवेदी अजय सिंह अरुण मिश्रा राजा सूर्य नारायण तिवारी महेश प्रताप सोनकर भानु सोनकर रणवीर सिंह विकास मौर्य नीलम भारती सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देव कन्याओं ने अमेठी में नशामुक्ति की अलख जगाई,टिकरी गाँव को देव गाँव बनाने का लिया संकल्प

अमेठी। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार में अध्यनरत देव कन्याओं व दिव्य युवाओं ने अमेठी क्षेत्र के टिकरी गाँव में रैली निकालकर नशामुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर गाँव के सैकड़ों बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठजनों ने नशामुक्त रैली में प्रतिभाग कर अपना सहयोग व समर्थन दिया। युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में रविवार को भेंटुआ ब्लॉक के टिकरी गाँव में चलाये गये नशामुक्त भारत अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ते हुए नशीले पदार्थों का दान किया तथा रैली में शामिल सभी लोगों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प किया।

नशा मुक्त जन जागरण यात्रा राम करन सिंह के आवास से प्रारम्भ होकर गाँव में घर-घर जनसंपर्क करते हुए बाबा राम शाह स्मारक स्थल पर समाप्त हुई। टिकरी गाँव के वरिष्ठ नागरिक फूल सिंह के द्वारा नशामुक्ति जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया गया। देव कन्याओं व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर, न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

देव कन्या श्रद्धा ने अपने जन्म दिन पर टिकरी वासियों से उपहार स्वरूप नशा का दान माँगकर अपने विशेष दिन को यादगार बनाया।ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि आगामी १८ से २२ मार्च की तिथियों में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में नशामुक्ति संकल्प की विशेष आहुतियों के साथ नशामुक्ति संस्कार भी कराया जायेगा।

आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, उप समन्वयक राधेश्याम तिवारी, जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, ब्लॉक युवा समन्वयक डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, साधू सिंह, फूल सिंह, कपिल सिंह रब्लू, सुमित साहू, अतुल सिंह, अमित सिंह, अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, राम मिलन सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भीषण सड़क दुघर्टना में सवार सुरक्षित वाहन क्षतिग्रस्त

कोतवाली अमेठी क्षेत्र के दीपेश कसौधन पुत्र अशोक कसौधन अपने एक साथी के साथ किसी शादी कार्यक्रम से चारपहिया वाहन भेंटुआ होते हुए अमेठी आ रहे थे । भेंटुआ विकासखंड मुख्यालय के पास टिकरी मोड़ नहरी के पास दीपेश की कार अनियंत्रित हो गई और नहरी पर बनी रेलिंग को तोड़ती नहर में जा गिरी।

सूचना पर पुलिस और कुछ राहगीर एकत्रित हुए लेकिन कार पर? दोनो सवार सकुशल सुरक्षित बच गये उनके शरीर में खरोंच भी नहीं आई।नहरी में गिरी कार को आज दोपहर क्रेन से बाहर निकाला गया।कार का ईंट की रेलिंग से टकराने से आगे का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया। दीपेश कसौधन ने बताया कि रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम था हम अपने कार से कार्यक्रम समाप्त के बाद घर लौट रहे थे । भेंटुआ ब्लाक के पास नहरी मोड़ पर अचानक कोई आवारा कुत्ता आ गया था उसी को बचाने में मेरी कार अनियंत्रित हो गई। और मेरी कार नहर पर बनी रेलिंग को तोड़ती करीब 6 फिट नीचे नहरी के बीचोंबीच गिरी लेकिन कार पलटी नहीं और हम दोनों लोग सुरक्षित बच गए।आज अपनी क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाल कर बनाने के लिए ले जा रहा हूं।

सामूहिक विवाह योजना समारोह भेटुआ में सम्पन्न

भेटुआ। अमेठी। समाज कल्याण विभाग अमेठी के तत्वावधान मे मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना समारोह का आयोजन बिकास खण्ड भेटुआ शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम का अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम मे 181 जोडे सात फेरे लिए और साथ जीने का संकल्प लिया। बाराती और घराती का ब्लाक पर जमावडा रहा। इस मौके पर डीजे की ध्वनि मे नर और नारी झूमते हुए नजर आए। समाज कल्याण अधिकारी अमेठी मनोज कुमार शुक्ल ने युगल जोडी को आशीर्वाद दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह ने नवयुगल को मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना मे बौद्ध धर्म,हिन्दू,मुस्लिम समुदाय के लोगो शमिल हुए।

151 हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज से शादी के बन्धन मे जोडे गये। कुल 181 जोडो ने शादी रचाई ।इस अवसर कार्यक्रम मे गोकुल प्रसाद जायसवाल,बीपी सिंह,राकेश कुमार सिंह आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

चेम्बर निर्माण मे घटिया साम्रगी का उपयोग

भेटुआ। अमेठी। जल जीवन मिशन के तहत ब्लाक की ग्राम पंचायत भरेथा मे काम चल रहा है। चेम्बर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे घटिया ईट,कौशम्बी मोरंग का उपयोग हो रहा है। चेम्बर निर्माण कार्य आजकल भरेथा लिंक मार्ग के किनारे चल रहा है। काम ठेकेदारी से चल रहा है। अमेठी दुर्गापुर रोड पर पूरे गनेश लाल,बलवन्त सिंह की दुकान के समाने चेम्बर निर्माण मे घटिया साम्रगी का उपयोग किया जा रहा है। बीडीसी धर्मेंश कुमार कश्यप का कहना है कि लूट खसोट मची है। जल जीवन मिशन मे घोटाला हुआ है। पानी की टंकी निर्माण कार्य धीमा चल रहा है। कभी जांच पड़ताल नही हो रहा है। गाँव गाँव मे पानी सप्लाई के पाईप लाईन बिछाने के चक्कर खण्डजा और इन्टरलाकिग सडक उखाड दी गई है। शिकायत प्रधान सचिव सुनने को तैयार नही है। प्रशासन चुप है।

अवर अभियन्ता उत्तर प्रदेश जल निगम भेटुआ का कहना है कि जल जीवन मिशन मे निर्माण कार्य घटिया होने की शिकायत ग्रामीणो ने की है। मामले की जांच पड़ताल की जायेगी। निर्माण कार्य घटिया होने पर भुगतान पर रोक लगाई जायेगी। मामले की बात उच्चाधिकारियो से की जायेगी।

देर रात अमेठी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत

अमेठी। जनपद मुख्यालय गौरीगंज के सुल्तानपुर रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

गुरुवार की रात पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के करौदी कला से अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के विसुनदासपुर में बारात आई थी। इसी बारात से स्कॉर्पियो पर कुल आठ लोग सवार होकर वापस सुल्तानपुर जा रहे थे। अभी जैसे ही सुल्तानपुर रोड पर भारतीय स्टेट बैंक गौरीगंज के सामने पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। टक्कर के चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तत्काल स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने पप्पू कश्यप, बेटू और रूपक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में अभिषेक, प्रदीप सिंह, लक्ष्य प्रताप सिंह, देव और स्कार्पियो चालक कुंदन गंभीर रूप से घायल है।

गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई । इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। उन लोगों के साथी भी बारात से आ गए और तत्काल सभी को लेकर हायर सेंटर चले गए। बाद में पुलिस को एक व्यक्ति के मौत की सूचना प्राप्त हुई है। सभी घायलो को अमेठी जिले से ले जाया जा चुका था। इसलिए मृतकों की वास्तविक संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।

बगैर शादी के ही बैरंग ही वापस लौटा दूल्हा और बारात, डीजे पर बजने वाले गानों के कारण हुई घटना

अमेठी। जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे इन्दई मजरे संभावा गांव में गुरुवार की शाम को पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ से बारात आई हुई थी। बताया जा रहा है कि डीजे को बजाने के विवाद में बाराती और घराती आपस में फिर गए। इसके बाद नाराज वर पक्ष ने बगैर शादी के दूल्हे और बारात को वापस कर दिया।

प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से 12 बृहस्पतिवार की शाम को अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे इन्दई मजरे संभावा गांव में नंदलाल कोरी के घर बारात आई हुई थी। जहां पर डीजे बजाने को लेकर वर पक्ष और कन्या पक्ष दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के मध्य उपजे इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें पांच लोगों को चोटें आई हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें विवाद करने वाले ज्यादातर लोग शराब के नशे में थे। मामले को बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और वापस आ गई। लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ आपसी द्वेष इतना बढ़ चुका था कि वर पक्ष ने बिना रस्मो रिवाज पूरा किए हुए, बिना शादी प्रक्रिया संपन्न काराए ऐसे ही दूल्हे और बारात को वापस लेकर चले गए।

इस मामले में थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर हम लोग गांव पहुंचे गए। जहां पर डीजे पर गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ था। दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया। वर पक्ष बिना शादी किया बारात वापस लेकर चला गया। किसी भी प्रकार का कोई घायल हम लोगों के सामने नहीं आया।

5 दिवसीय कैंप का मुख्य अथिति कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने किया शुभारंभ

अमेठी। 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक अमेठी जिले मे संघ के बैनर तले पूर्व भारतीय खिलाड़ी उबैद कमाल के नेतृत्व में होने वाले कैंप को पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने किया शुभारंभ किया उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामना दी आगे उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन्हीं बच्चों में एक दिन अपने मा बाप के साथ अपने जिले का नाम रोशन करेंगे,संघ द्वारा चयनित 35 खिलाड़ियों को कमाल ने पहले दिन क्रिकेट की बारीकियां सिखाई।

यह कैंप 5 दिन तक दो पालियों में चलेगा पहली पाली में सुबह 7.30 से 9.30 तक और दूसरी पाली में शाम को 2.30 से 4.30 तक रहेगा,संघ के सचिव राजेश तिवारी ने पुन: इस आयोजन के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के मार्गदर्शक राजीव शुक्ला का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है,इस अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव,गोविंद मौर्य,नरसिंह यादव,विपिन,और डीसीए के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का आगमन आज शाम - डीसीए

अमेठी। 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक अमेठी जिले मे संघ के बैनर तले पूर्व रणजी खिलाडी व पूर्व चेयरमैन सीनियर सैलक्शन कमेटी सीएयू उबैद कमाल का आगमन आज शाम ही हो जाएगा कमाल जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कैंप में शामिल होंगे । कल सुबह 7.30 से कमाल खिलाड़ियों को तरासेंगे यह बाते संघ के सचिव राजेश तिवारी ने कही।

श्री तिवारी ने इस आयोजन के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के मार्गदर्शक राजीव शुक्ला का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है,निदेशक प्रांजल तिवारी ने बताया कि कैंप की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है। श्री तिवारी ने आगे के वक्तव्य में कहा कि जनपद में क्रिकेट को बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है,यह 5 दिवसीय कैंप सुबह शाम तीन तीन सेशन में रहेगा,पूर्व खिलाड़ी उबैद कमाल तेज गेंदबाजो को बारीकियां सिखाएंगे आगे की जानकारी में प्रांजल तिवारी ने कहा की यह कैंप ड्रीम चेसर्स क्रिकेट एकेडमी गौरीगंज में सम्पन्न होगा,इस विशेष आयोजन के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों ने राजीव शुक्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जनपद अमेठी में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में दिनांक 25.11.2024 के सायं में जनपद में स्थापित कृषि उत्पादन मण्डी समिति जायस, जाफरगंज एवं सुलतानपुर के क्षेत्रान्तर्गत पंजीकृत चावल मिलर/आढतियो/व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह के द्वारा यह अवगत कराया गया कि जनपद अमेठी में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्राप्त खरीद लक्ष्य 132000 मी०टन के सापेक्ष 12778.07 मी०टन की खरीद 1990 किसानो से की गयी। केन्द्र पर क्रय धान में से 2449.00 मी०टन का सम्प्रदान केन्द्र से सम्बद्ध चावल मिलों को प्रेषित किया गया। 

प्रेषित धान से उत्पादित सी०एम०आर० 1657.24 मी०टन के सापेक्ष 116.00 मी०टन का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो को किया जा चुका है। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि जनपद में कार्यरत आढतियो / व्यापारियों के द्वारा बिना 6आर0/9आर0 के जनपद / मण्डी क्षेत्र के बाहर अन्य जनपदों को धान प्रेषित किये जाने की सूचना संज्ञान में आ रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मण्डी सचिव जायस/जाफरगंज / सुलतानपुर को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि आढतियों / ट्रेडर्स आदि के द्वारा जो भी धान क्रय किया जाय उसकी पूरी सूचना यथा किसान का नाम, पता, आनलाइन भुगतान का विवरण एवं किसान का मो० नम्बर अवश्य अभिलेख में अंकित किया जाय। अन्य जनपद / प्रदेशों हेतु प्रेषित किये जा रहे धान का नियमानुसार अभिलेख बनाया जाय जिससे सत्यापन टीम द्वारा पारदर्शी ढंग से यह सत्यापित किया जा सके, कि किसानो को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ प्राप्त हो रहा है साथ ही मण्डी समिति के सचिवों को प्रवर्तन का भी कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिये गये।

 जिलाधिकारी द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि मण्डी के द्वारा किये गये प्रवर्तन कार्य एवं आढतियों / व्यापारियों के स्टाक के सत्यापन का क्रास वेरिफिकेशन करने हेतु टीम का गठन किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने इस बात बार विशेष जोर दिया कि जनपद में किसी भी स्थिति में धान का अवैध भण्डारण एवं जनपद से अन्य जनपदों/ प्रदेशों हेतु अवैध संचरण न होने पाये। यदि विचलन पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के यथा मण्डी लाइसेंस निरस्त करने, जुर्माना आदि के कठोर निर्देश मण्डी सचिव जायस / जाफरगंज / सुलतानपुर को दिया गया। बैठक में उपस्थित 11 बी०आर०एल० वाली चावल मिल मालिकों के द्वारा यह अवगत कराया गया कि भारतीय खाद्य निगम में चावल का सम्प्रदान किया जा रहा है। 

जनपद के समस्त चावल मिल मालिकों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारतीय खाद्य निगम डिपो में त्वरित गति से सी०एम०आर० का प्रेषण सुनिश्चित करें, जिससे केन्द्रों पर क्रय किये गये धान का सम्प्रदान ससमय किया जा सके, जिससे अधिक से अधिक किसानों को उनके उपज का निर्धारित समर्थन मूल्यं दिलाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / जिला खरीद अधिकारी अर्पित गुप्ता के द्वारा बैठक में उपस्थित चावल मिल मालिकों को सरकारी कार्य यथा केन्द्र से प्रेषित किये गये धान की प्राप्ति एवं उससे उत्पादित सी०एम०आर० का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो में करने हेतु प्रथम वरीयता देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये सम्भावित उत्पादकता 355384.84 मी०टन के सापेक्ष जिले को आवंटित होने वाले खरीद लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त कर जिले को प्रदेश में उच्चतर स्तर पर स्थापित करने हेतु भगीरथ प्रयास करने में शत प्रतिशत सहयोग देने के लिये सभी को प्रोत्साहित किया गया।